मोहनलालगंज:मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज में  मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान  सभी दलो के प्रतिनिधियों रहे  मौजूद

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ ।प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने गुरूवार को मोहनलालगंज पहुंचकर तहसील परिसर के पीछे बने ईवीएम व वीवीपैट के वेयर हाउस का जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर समेत सभी प्रमुख दलो के नेताओ की मौजूदगी में निरीक्षण किया।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा वार ईवीएम व वीवीपैट मशीन रखे सभी रूमो की सील खुलवाकर अंदर जाकर रख रखाव की स्थित देखी।

इस दौरान मशीने रखे रूमो में गंदगी व दीवारो पर दीमक लगी देख मौके पर मौजूद अफसरो को फटकार लगाते हुये साफ सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।वही प्रत्येक रूमो के गेट पर सूची चस्पा करने के निर्देश दिये।जिससे अंदर क्या क्या रखा है इसका चस्पा सूची देखकर ही पता चल सके।परिसर का भ्रमण करने पर साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त मिली।

अग्निशमन उपकरण भी निरीक्षण के दौरान दुरूस्त व कार्यशील मिले।वेयर हाउस के कन्ट्रोल रूम पहुंचकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो सभी चलते मिलें।एसडीएम ने बताया वेयरहाउस परिसर व भवन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो का डेटा तीस दिनो तक सेव रहता है,जिसके संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 3 मार्च की रात्रि 1 बजे की फ़ुटेज का अवलोकन किया गया।उन्होने सुरक्षा बल उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया।एसडीएम ने बताया शिफ्टवार कुल 8 सुरक्षाकर्मियो की ड्यूटी परिसर में है। प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 सुरक्षा बल ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।इस मौके पर एडीएम प्रशासन डा०शुभी सिंह,एसडीएम अंकित शुक्ला,तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद,ईओ अंकिता देवी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मोहनलालगंज सीएचसी में इमरजेंसी के बाहर मरीज दर्द से तड़पते रहे,डाक्टर कमरे में रहे सोते

मोहनलालगंज सीएचसी में‌ बुधवार  की रात इमरजेंसी के बाहर मरीज स्ट्रेचर पर पड़े तड़पते रहे और डाक्टर कमरे में सोते रहे।मरीजो के परिजनो की शिकायत पर अधीक्षक ने इमरजेंसी में तैनात डाक्टर को फोन किया लेकिन रिसीव नही हुआ।जिसके बाद अधीक्षक ने कर्मचारियों से दरवाजा तोड़ने की बात कही जिसके बाद डाक्टर कमरे से निकले और दर्द से कराह रहे मरीजों का इलाज किया।वही पीड़ित मरीजों के परिजनों ने चौपट स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से शिक़ायत करने की बात कही है।मोहनलालगंज के दहियर निवासी अनिल पांडेय ने बताया कि बुधवार उनके बेटे अनुपम को अचानक सीने में दर्द होने लगा तो वह बेटे को लेकर सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचे तो वहां करीब रात 11.30 बजे वार्ड ब्वाय मौजूद मिला उसने समस्या पूछकर नाम पता नोट किया और करीब तीन बार कहने पर डाक्टर बुलाने गया इसके बाद भी डाक्टर मरीज देखने नहीं आए इसी बीच गोपाल खेड़ा के हर्ष सड़क दुर्घटना में घायल होकर एंबुलेंस से पहुंचे तब भी डाक्टर नहीं आए इसको लेकर घायल के परिजन भी डाक्टर के न आने पर हंगामा करने लगे इसी बीच अनिल पांडेय के मुताबिक उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार से फोन करके शिकायत की जिसके बाद अधीक्षक ने डाक्टर आने का आश्वासन दिया। और अन्य कर्मचारी को अस्पताल भेजकर डाक्टर को उठाने की बात कही इसके बाद अधीक्षक ने फोन पर खुद स्वीकार किया कि डाक्टर अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे है।और आप लोग परेशान न हो दरवाजा नहीं खुलता है तो दरवाजा तोड़वा दिया जाएंगा।इसके कुछ देर बाद डाक्टर मौके पर आए दर्द से कराह रहे मरीजों का इलाज किया।वही मरीजों के परिजनों ने कहा इमरजेंसी में ऐसी लापरवाही जानलेवा हो सकती है इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे।इस संबंध में अधीक्षक डा० अशोक कुमार ने बताया कि डाक्टर गहरी नीद में सो गए थे।इसलिए दरवाजा खोलने में देर लग गई।

 60हजार रूपये लेकर घर से निकले किसान का सदिग्धं परिस्थितियों में पड़ा मिला शव

-पत्नी का आरोप जहर देकर पति की ली गई जान, सामान खरीदने के लिये ले गये साठ हजार रुपये भी गायब

निगोहां थाना क्षेत्र के पुरहिया गांव में साठ हजार रुपये लेकर सीमेंट सरिया लेने निकले एक किसान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके साथी के घर मे पड़ा मिला। सूचना पर पहुचे परिवारीजनो ने एम्बुलेंस की मदद से निगोहां के निजी अस्पताल में लेकर पहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से रुपए गयब मिले सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक की पत्नी ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की है।निगोहा पुरहिया गांव निवासी संध्या तिवारी ने बताया कि उसके पति पवन तिवारी बुधवार सुबह 9 बजे सीमेंट सरिया लेने की बात कहकर घर से 60 हजार रुपये लेकर निकले थे वहीं देर शाम गांव के ही रामबली तिवारी की मां द्वारा उन्हें सूचना मिली कि तुम्हरा पति उसके घर मे बेसुध पड़े हुए है इस पर पहुंचे परिवारीजनो ने पवन को एम्बुलेंस की मदद से निगोहां के निजी अस्पताल लेकर पंहुचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिवारीजनो ने कंट्रोल रूम पर पुलिस को सूचना दी पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के पास से रुपए गयब मिले मृतक की पत्नी ने जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए निगोहां पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है मृतक युवक नशे का आदी था।पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

सरकार की उपलब्धियाॅ बताने को मोहनलालगंज नगर पंचायत में नहीं लगा तीन दिवसीय मेला

-प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने नगर पंचायतो पर भी होना था कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूरे होने पर सभी निकायों में तीन दिवसीय मेला लगाने के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव के आदेशों को ठेंगा दिखाने में  नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज किसी से पीछे नहीं रही,इसी के परिणाम स्वरूप  तीनों दिन कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा वही नगर पंचायत द्वारा संचालित लाभार्थी परक सरकार की सरकारी योजनाओं का कोई प्रचार प्रसार स्टालों के माध्यम से नहीं कराया गया है।इससे जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं में आक्रोश रहा।

नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी नगर निकायों व नगर पंचायतों में योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर गत मंगलवार से बृहस्पतिवार(आज) तक तीन दिवसीय मेला लगाकर सरकार की उपलब्धियों तथा नगर विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी लाभार्थी परक योजनाओं का मेला में स्टाल लगाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।परन्तु नवसृजित नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यालय में निर्धारित तीनों दिनों में सन्नाटा पसरा रहा कार्यालय पर सरकार के निर्देशों पर किसी प्रकार का मेले का आयोजन नहीं किया गया यहां तक कि सभासदों को भी कार्यालय द्वारा कोई सूचना नहीं दी गयी है सभासद रजाना ,हिमांशु सिंह,राहुल तथा सोनू शर्मा, अखिलेश कुमार,हिमांशु तिवारी आदि लोगो ने बताया कि उन्हें नगर पंचायत कार्यालय द्वारा मेला लगाने संबंधित कोई सूचना नहीं दी गई और ना ही कार्यालय पर कोई आयोजन हुआ।नगर पंचायत मोहनलालगंज को निजी संस्था के तौर पर नियम विरुद्ध उपयोग किया जा रहा है,सरकारी कार्यक्रमों को दर किनार कर मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है।इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय भाजपा विधायक अमरेश कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा सरकार के इस आयोजन की सूचना नहीं दी गई है जबकि विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम गत बुधवार को विकास खण्ड मोहनलालगंज में उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है।वही नगर पंचायत मोहनलालगंज की अधिशाषी अधिकारी अंकिता देवी से इस सम्बन्ध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्यालय पर मेला नहीं लगाया गया है उन्होंने चेयरमैन को इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया था।सभासदों ने बताया कि वह इसकी शिकायत प्रमुख सचिव सहित मुख्यमंत्री से भी करेंगे।

सपा सासंद का क्षत्रियो ने फुंका पुतला,किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज सैकड़ो की संख्या में क्षत्रियो ने श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह उर्फ दीपू के नेतृत्व में गुरूवार को मोहनलालगंज कस्बे में सपा सांसद का पुतला फुंकते हुये जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने सपा सासंद के विरुद्व मुकदमा‌ दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग।उन्होने कहा कार्यवाही ना होने पर करणी सेना पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन करेगी।

कनकहा में वन विभाग के जगंल में लगी भीषण आग

मोहनलालगंज क्षेत्र के कनकहा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित वन विभाग के जगंल में गुरूवार की सुबह अचानक से भीषण आग लग गयी देखते ही देखते जगंल के बगल बने एक रिहायशी इलाके की तरफ आग बढने लगी।ये देख घबराये लोगो ने मोहनलालगंज पुलिस समेत कन्ट्रोल रूम पर फोन कर जगंल में आग लगने की सूचना दी‌।जिसके बाद कनकहा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे ओर थोड़ी ही देर में फायर बिग्रेड वाहन भी मौके पर पहुंची।जिसके बाद कर्मियो ने पानी की बौछार कर कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हालाकि आग बुझने के बाद भी वनविभाग के जगंल से धुंये का गुब्बार देर रात तक उठता रहा।चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह ने बताया जगंल में लगी आग पर फायर बिग्रेड की मदद से काबू पाकर बुझा दिया गया है।

पेंशन दिलाने के बहाने बुजुर्ग को घर से लाकर कराया जमीन का एग्रीमेंट
-पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर जांच के बाद डीसीपी के आदेश पर मोहनलालगंज कोतवाली में तीन जालसाजो पर मुकदमा दर्ज

नगराम के कमालपुर बिचलिका निवासी बुजुर्ग किसान राम कुमार ने डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत देते हुये बताया था उसे वृद्वा अवस्था पेंशन दिलाने की बात कहकर जालसाज अरविंद सिंह निवासी राजाजीपुरम व पुष्पेन्द्र यादव निवासी पुरसेनी थाना मोहनलालगंज व आलोक कुमार निवासी कुशलीखेड़ा थाना मोहनलालगंज ने धोखे से मोहनलालगंज तहसील में बने सब रजिस्टार आफिस ले जाकर उसकी जमीन का रजिस्टार्ड एग्रीमेंट करा लिया ओर इकरारनामें में दर्शायी गयी धनराशि भी नही दी।पूरे मामले की पूर्व में नगराम पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की जिसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी।डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने शिकायत को गम्भीर से लेते हुये एसीपी मोहनलालगंज को जांच कर कार्यवाही के लिये रिपोट मांगी।जिसके बाद एसीपी ने जांच कर आगे की कार्यवाही के लिये रिपोट दी।डीसीपी ने मोहनलालगंज पुलिस को आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दियें।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया बुजुर्ग किसान को पेंशन दिलाने का झांसा देकर सब रजिस्टार आफिस ले जाकर जमीन का एग्रीमेंट कराने वाले तीन जालसाओ के विरूद्व धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *