LUCKNOW:आखिरी जुमा को लेकर सुबह दस बजे से रहेगा यातायात डायवर्जन,क्लिक करें और भी खबरें

-निर्धारित मार्ग पर ही करें यात्रा वार्ना झेलनी पड़ेगी मुसीबत

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। कल शुक्रवार को रमजान का आखिरी जुमा (अलविदा) होनें के चलते सुबह दस बजे से यातायात पुलिस नें यातायात डायवर्जन लागू किया है। डायवर्जन के दौरान यातायात पुलिस नें लोगो से निर्धारित मार्गो पर चलने की अपील की है।
यातायात पुलिस के मुताबिक यातायात डायवर्जन के दौरान सीतापुर रोड की तरफ से आने वाला डालीगंज रेलवे क्रांसिग तिराहे से कोई भी यातायात पक्के पुल टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं0 8 निरालानगर से आई0टी0 चौराहा की ओर होकर जा सकेंगे।पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्का पुल टीले वाली मस्जिद की ओर की नही जा सकेंगे बल्कि यह यातायात पक्कापुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पुल से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।वही हरदोई रोड व बालागंज से आने वाला यातायात बड़े इमामबाड़े व टीले वाली मस्जिद के तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।इसके अलावा कोनेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात घण्टाघर होते हुए बडा इमामबाडा, टीले वाली मस्जिद की ओर नही जा सकेंगें।बल्कि यह यातायात कोनेश्वर मंदिर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास कमला नेहरू, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहे से नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।वही नीबू पार्क रूमीगेट चौकी चौराहे से सामान्य यातायात बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।चौक तिराहा से सामान्य यातायात नीबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास कमला नेहरू होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।वही मेडिकल क्रास कमला नेहरू चौराहे से सामान्य यातायात फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क रूमी गेट चौकी चौराहे की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।शाहमीना तिराहे से सामान्य यातायात पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, या डालीगंज पुल, आई0टी0 होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।डालीगंज पुल चौराहे से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज/सिटी बसे व अन्य वाहन पक्का पुल टीले वाली मस्जिद की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात आई0टी0, कपूरथला, पूरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।शाहमीना तिराहे से कैसरबाग कीे ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल, बडा इमामबाडा की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

इमरजेंसी में अनुमति से डायवर्जन मार्ग पर ले जा सकते है वाहन

डीसीपी यातायात नें बताया कि डायवर्जन मार्ग पर किसी भी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता पर वाहन ले जाने की अनुमति होंगी। इसके लिए यातायात कंट्रोल रूम के नम्बर पर सम्पर्क कर समस्या बतानी होंगी। डीसीपी नें कहा कि यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य किया जायेगा।

युवक को पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गुडंबा थाना क्षेत्र  की एक महिला लोगो के घरों में कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करती है। महिला अक्सर लोगो के घरों में काम करने चली जाती थी । उसकी बेटी घर में अकेली रहती थी। वही कॉलोनी में दूध बेचने वाले सैजान गाजी (20) पुत्र सिराज गाजी निवासी मिश्रपुर दो साल से दूध देता था अक्सर दूध देने के बहाने बेटी से मिलने लगा इसी बीच किशोरी को बहला फुसलाकर अवैध संबंध बना लिया और यौन शोषण करने लगा इसी बीच  किशोरी गर्भवती हो गयी । आरोपी ने पीड़िता पर बच्चा गिराने का दबाव बनाया। पीड़िता के विरोध पर आरोपी और उसके पिता ने उसकी मां बाप को जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने पूरी घटना अपनी मां को बताई। शिकायत पर गुडंबा पुलिस ने यौन शोषण, धमकी और पॉक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया। गुडंबा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी सैंजान गाजी को बुधवार दोपहर1.30 बजे  मिश्र पुर डिपो के पास से  गिरफ्तार कर लिया गया।

लापता इंजीनियर का शव नहर में मिला, हत्या की आशंका
-एनडीआरएफ की टीम ने आशियाना पुलिस की मदद से  बरामद किया शव घर में मचा कोहराम

आशियाना इलाके में रहने वाले लापता पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर का शव गोसाईंगंज के दुलारमऊ गांव के पास इंदिरा नहर में मिला। मंगलवार को घर से बिना कुछ बताए निकले थे। दोनों मोबाइल घर पर ही छोड़ गए थे। देर रात स्कूटी इंदिरा डैम के पास मिली थी। इसके बाद से एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मनकापुर गोंडा निवासी विवेक कुमार सोनी पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर थे।

लखनऊ में आशियाना इलाके पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में पत्नी सीमा और बेटी नित्या के साथ रहते थे। पत्नी बाराबंकी में टीचर हैं।पत्नी सीमा ने बताया मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे मोबाइल घर में छोड़कर स्कूटी से निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिवार को जानकारी दी। इसके बाद थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई। रात करीब एक बजे स्कूटी चिनहट थाना क्षेत्र के इंदिरा डैम के पास खड़ी होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस को शक हुआ कि कही नहर में तो नही गया। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। गुरुवार की दोपहर दुलारमऊ के पास नहर से इंजीनियर का शव मिला। जिसको पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।मृतक ने एक सप्ताह पिता से फोन पर बातचीत बोले थे मन नहीं लगता है यहां काम करने में विवेक के परिचित ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने अपने पिता को कॉल करके काम में मन न लगने की बात कही थी। इस पर पिता ने नौकरी छोड़ देने की बात कही। मंगलवार को अचानक से बिना कुछ बताए गायब होने से परिवार परेशान था।

सऊदी में भाई की गिरफ्तारी का झांसा देकर एक लाख ठगे

कृष्णा नगर के पवनपुरी अलीनगर में एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। सुशील कुमार नाम के युवक को 24 मार्च को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन आया।कॉलर ने खुद को हाजी अबुलबकर बताया। उसने कहा कि सुशील के भाई का वीजा रिन्युअल होना है। कॉलर ने दावा किया कि तीन टोकन मिस होने की वजह से उनके भाई को सऊदी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ठग ने धमकी दी कि अगर तुरंत डेढ़ लाख रुपये नहीं भेजे तो उनके भाई को 6 महीने की जेल हो जाएगी। घबराए हुए सुशील ने गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के जरिए कई किश्तों में डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।बाद में जब सुशील के भाई की कॉल आई, तो पता चला कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने साइबर सेल और कृष्णा नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीबीआई कोर्ट से बैंक प्रबंधक को  मिली चार साल की सजा

सीबीआई की विशेष अदालत ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामलों में तीन दोषियों को सजा सुनाई है। अदालत ने दोषियों पर कुल 51000 का जुमार्ना भी लगाया है।सीबीआई की विशेष अदालत ने काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक, पपौरा शाखा, चंदौली के तत्कालीन शाखा प्रबंधक विनोद कुमार राम को 4 साल की सजा सुनाई है।  शाखा प्रबंधक ने लोन पास करने के लिए 6,000 की रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने 16 अगस्त 2016 को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर आरोप था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50000 का लोन पास करने के लिए 6000 की रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने रंगे हाथों 5000 की रिश्वत लेते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था। जांच पूरी होने के बाद 30 सितंबर 2016 को सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल किया था। अदालत ने सुनवाई के बाद उन्हें दोषी करार दिया और सजा सुनाई।

सिल्वर अपार्टमेंट में ई स्कूटी से लगी आग फ्लैट में कई लोग फंसे

लालबाग स्थित सिल्वर अपार्टमेंट गुरुवार सुबह आग लग गई। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भर गया। एक परिवार घर में फंस गया। चौथी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 403 में धुएं के बीच बुजुर्ग महिला समेत छह लोग फंस गए। उनकी चीखपुकार सुनकर अफरातफरी मच गई।बताया जा रहा है कि आग से पार्किंग में खड़ी एक ई-स्कूटी, छह बाइक और चार कारें जल गईं। ई-स्कूटी उस समय चार्ज हो रही थी। शॉर्ट सर्किट से उसी में आग शुरू हुई। आग लगने के बाद लोग फ्लैट से अपने पेट्स को लेकर बाहर आ गए। यह पांच मंजिला अपार्टमेंट लालबाग में है। अपार्टमेंट की पार्किंग में एक स्कूटी चार्ज हो रही थी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आग एक वाहन से दूसरे वाहन तक आग फैलने लगी। कुछ ही देर में पूरे अपार्टमेंट में धुआं भरने लगा। वहां रहने वाले शोर मचाते हुए बाहर की तरफ भागे।
आग लगने की सूचना पर एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो तरफ से पानी डालकर आग बुझानी शुरू कर दी। इस दौरान लोग बुजुर्ग परिजनों और पेट्स तक को बाहर लेकर भागे।

चौथी मंजिल पर फंसा था परिवार

दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर फंसे परिवार को बाहर निकाला। दमकल कर्मियों ने तीन दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ ने बताया कि आग बुझाने के वक्त चौथी मंजिल से लोगों की चीखपुकार सुनाई दी। जिसके बाद चार दमकल कर्मी ब्रीदिंग आॅपरेट के साथ सीढ़ी लगाकर बालकनी के सहारे चौथी मंजिल पर पहुंचे।फ्लैट नंबर 403 में रहने वाला परिवार धुआं भरने के चलते सीढ़ी से उतर नहीं पा रहा था। दमकल कर्मियों ने दरवाजा खुलवाकर घर में मौजूद आलिया बेगम (82), अफसीन बानो (32), रफत (30), अब्बास (9), अदनान (5), मुस्तफा (13) को जीने के सहारे नीचे ले उतारा। एफएसओ के मुताबिक पार्किंग में खड़ी स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

प्रचार गाड़ी में आग लगी दमकल ने पाया आग पर काबू

विभूतिखंड इलाके में शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी। जिसकी चपेट में आने से कई दिन से खड़ी प्रचार वाहन की गाड़ी जल गई। तेज लपटें देख आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके से पहुंची दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।विभूति खंड इलाके में रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे अज्ञात युवक ने कूड़े में लगा दी। जिसकी वजह से वहां पर खड़ी प्रचार गाड़ी जल गई। तेज लपटें देख इलाके में भीड़ जमा हो गई।कुछ देर के लिए वहां आवाजाही बंद हो गई। इसके बाद राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इंदिरा नगर और गोमतीनगर फायर स्टेशन दो गाड़ियां मौके से आग बुझाने पहुंची। 15 मिनट में फायर टीम ने आग पर काबू पा लिया। आसपास कई अन्य प्रचार वाहन खड़े थे। अगर समय से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी तरफ कुछ अन्य गाड़ियां भी खड़ी थीं।

पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर

नगराम गंगा गंज मार्ग पर खवास खेड़ा पेट्रोल पंप के सामने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मारकर घायल करने वाले बाइक सवार के विरुद्ध घायल युवक द्वारा नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।गोसाईं गंज के रसूल पुर आशिक अली गांव निवासी सुधीर वर्मा द्वारा नगराम थाने पर दी गई तहरीर के अनुसार 12 मार्च की शाम वह खवास खेड़ा पेट्रोल पंप पर डीजल लेने गया था पेट्रोल पंप के सामने पहुंचते ही नशे की हालत में अनियंत्रित होकर चलाते हुए घोड़सारा निवासी आलोक ने अपनी बाइक संख्या यू पी 32 एम वी 4206 से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से शरीर में काफी चोटें आई व उसका एक पैर टूट गया ? सूचना पाकर पहुंचे परिजनों द्वारा इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया । थानाध्यक्ष नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि पीड़ित द्वारा गुरुवार के दिन दी गई तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *