- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान लगातार जारी है,इस अभियान की कड़ी में उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार की रात कम से कम 10 लोगों को मार गिराया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने प्रांत के मर्दन जिले के बाबूजई इलाके में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया। कटलांग पर्वत श्रृंखला में तीन अलग-अलग स्थानों पर आतंकवादियों के ठिकानों पर अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें करीब 10 लोग हताहत हुए।
इस अभियान के बड़े दायरे के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।हलाकि मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि मृतको की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, अभी तक इस क्योंकि अभियान के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।आधिकारिक बयान आते ही स्थिति साफ होगी ।