नई दिल्ली:अंबानी दंपति ने देश के सबसे बड़े दाताओं की सूची में दर्ज कराया अपना नाम

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS  || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी तथा रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने वर्ष 2024 में ₹407 करोड़ (लगभग $48 मिलियन) का दान देकर देश के सबसे बड़े दाताओं की सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।

अंबानी दंपति की परोपकारी पहलें देशभर में लाखों लोगों के जीवन को छू रही हैं। इन पहलों में छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां, महिलाओं को करियर संबंधी प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ कृषि को बढ़ावा, जल संरक्षण परियोजनाएं, अस्पतालों का निर्माण, दृष्टि समस्याओं से जूझ रहे लोगों को मदद, और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को सशक्त करना शामिल हैं।

नीता अंबानी, जो स्वयं एक सफल व्यवसायी हैं और अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की सह-मालकिन हैं, खेल प्रतिभाओं को उभारने में विशेष भूमिका निभा रही हैं। उनके नेतृत्व में रिलायंस फाउंडेशन खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और आधुनिक खेल विज्ञान आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है, जिसमें महिला खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। नीता अंबानी ने कहा कि महिलाओं के लिए पेशेवर खेलों में करियर बनाना कठिन होता है, ऐसे में उनकी सफलताएं और भी विशेष बन जाती हैं।

अंबानी परिवार का यह परोपकारी योगदान न केवल जरूरतमंदों की मदद कर रहा है, बल्कि सामाजिक बदलाव की दिशा में एक सशक्त कदम भी साबित हो रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *