LUCKNOW:यूपी में होने वाला है कुछ बड़ा सियासी खेल !,क्लिक करें और भी खबरें

-शाह से मिले सपा के तीन बागी विधायक

  • REPORT BY:K.K. VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में 2024 में राज्यसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी का दामन छोड़कर कथित तौर पर बीजेपी के पक्ष में वोट करने वाले विधायक पहुंचे दिल्ली और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
गृह मंत्री से मुलाकात करने वालों में सपा के बागी विधायक राकेश सिंह, विनोद चतुर्वेदी और अभय सिंह थे।अभय सिंह ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सेठ के साथ गृह मंत्री से मुलाकात की।अनुमान है कि तीनों विधायकों ने गृह मंत्री से राज्य की सियासी स्थिति की चर्चा की।इनकी मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य में कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरो पर हैं। संगठन में भी बदलाव की प्रक्रिया चल रही है।लगता है कि बागियों के अच्छे दिन आने वाले हैं।मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए अभय सिंह ने लिखा,भारतीय राजनीति के चाणक्य, देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया।उनका प्रेरणादायी मार्गदर्शन व आशीर्वाद सदैव ही नव-ऊर्जा एवं उत्साह के संचार को गति प्रदान करता है। अभय सिंह गोसाईंगंज अयोध्या, राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज अमेठी और विनोद चतुर्वेदी कालपी जालौन से विधायक हैं। तीनों नेताओ ने 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता था।इन तीन विधायकों के साथ कुछ अन्य नेताओं ने भी राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कथित वोट किया था।हालांकि इन नेताओं ने कभी सार्वजनिक मंचों से  स्वीकार नहीं किया कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दिया था।
लोकसभा चुनाव के बाद दावा किया जा रहा था कि सपा के नेता अखिलेश यादव से इन नेताओं में कुछ ने वापसी की दरखास्त की लेकिन उन्होंने दोबारा एंट्री देने से मना कर दिया था।

समाधान भी होगा, सुविधाएं भी मिलेंगी-केशव

-जन समस्याओं के समाधान हेतु तय हो जवाबदेही     

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर कल जनता दर्शन में  फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या का हर सम्भव निदान होगा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये।
जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उत्पीड़न , भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो कठोर कार्यवाही की जाय।उन्होने एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।  उन्होंने फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए समस्याओं का समाधान भी होगा, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित समस्याएं  विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।
उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक- एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे  संवाद करते हुए सुना।जनता दर्शन मे 2, दर्जन से  अधिक ज़िलों से लोगों ने आकर समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निस्तारण के बावत जिलों के अधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर दिशा निर्देश दिए।जमीनी प्रकरणों में जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजे और सार्थक समाधान कराया जाय।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में आधा दर्जन प्रस्ताव पास,त्रिस्तरीय चुनाव पर होगा फोकस, चलेगा सदस्यता अभियान 

निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत आज मछुआ समाज की गौरवशाली स्थली और प्रभु श्री राम के सखा महाराजा गुह्यराज निषाद की पावन धरती पर हुई।
निषाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद  राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुँचे अधिवेशन के प्रथम दिवस निषाद पार्टी व अनुसाँगिक संगठनों के विस्तार हेतु आधा दर्जन प्रस्ताव आज पेश किए गए। निषाद पार्टी व भाजपा गठबंधन के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व सांसद ई. प्रवीण निषाद ने अधिवेशन के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में प्रथम प्रस्ताव निषाद पार्टी का उत्तरप्रदेश राज्य के मछुआ बाहुल्य ग्रामसभा क्षेत्र पंचायत ज़िला पंचायत में  त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए पार्टी की नीति मछुआ समाज के बीच प्रसारित करते हुए मछुआ समाज को निषाद पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा जाएगा। निषाद पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा मालती देवी निषाद ने मुख्यमंत्री योगी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया, उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य की इतिहास में पहली बार कोई मुख्यमंत्री महाराजा गुह्यराज निषाद की स्थली पर आ रहे हैं, इसके लिए उनका मछुआ समाज और निषाद पार्टी आभार व धन्यवाद करते हैं।  निषाद पार्टी संगठन प्रदेश अध्यक्ष उत्तरप्रदेश व्यास मुनि निषाद द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगो की सूची राष्ट्रीय अधिवेशन में पदाधिकारियों ने समक्ष रखी गई, उन्होंने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मछुआ समाज व अन्य पिछड़ा वंचित शोषित समाज को विकास कीमुख्यधारा से जोड़ने के लिए निषाद पार्टी का गठन किया हैं और उन्होंने आज तक सभी को जोड़ने का प्रयास किया है किंतु पार्टी विरोधी लोगो से लगातार कुठारघात होने के पश्चात भी कभी पार्टी से निष्कासन की बात नहीं की है किंतु आज समय है पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में इस नीति को बदलते हुए पार्टी विरोधी लोगो को अब बाहर का रास्ता दिखाया जाना आवश्यक है।
पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी डॉ संजय कुमार निषाद से प्रस्ताव पर सहमति लेते हुए प्रस्ताव को पारित किया।वही निषाद पार्टी के अनुसाँगिक संगठनों के विस्तार का प्रस्ताव,  अन्य पिछड़ा वर्ग के संगठनों के गठन का प्रस्ताव पेश व पास किए गये। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने राष्ट्रीय अधिवेशन में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

औद्योगिक प्राधिकरणों का तैयार होगा डाटाबेस,भू- आवंटन प्रक्रिया में आयेगी तेजी

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने को प्रतिबद्ध योगी सरकार की नीतियो का सकारात्मक रूप दिख रहा है।मुताबिक योगी विजन बीते पिछले कुछ वर्षों से उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश के रूप में अपनी पहचान भारत समेत पूरी दुनिया में स्थापित कर रहा है।
पहचान पुख्ता करने की बाबत योगी सरकार  नित नए कदम उठा रही है।उत्तर प्रदेश के औद्योगिक प्राधिकरणों के विस्तृत डाटाबेस बनाने की प्रक्रिया तेज है। प्रदेश में निवेश को आकर्षित और ट्रैक करने के लिए नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करते हुए इन्वेस्ट यूपी अब प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक प्राधिकरणों के विस्तृत डाटाबेस बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। भू- आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी होने साथ प्राधिकरणों में रिक्त प्लॉट, आवंटित भूमि पर उद्योग स्थापना तथा क्रियान्वयन की मौजूदा स्थिति जानने में मदद मिलेगी।मुताबिक सीएम योगी विजन प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक प्राधिकरणों का विस्तृत डाटाबेस तैयार करने की प्रक्रिया जल्द ही इन्वेस्ट यूपी की देखरेख में शुरू होने वाली है। जिन प्राधिकरणों में प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा उनमें उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीसीडा उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण नोएडा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण गीडा तथा सतहरिया औद्योगिक विकास प्राधिकरण सीडा प्रमुख हैं। इनऔद्योगिक प्राधिकरणों में चिह्नित लैंड बैंक पर नजर रखते हुए पहले से आवंटित प्लॉट्स के आक्यूपेंसी स्टेटस, इन प्लॉट्स पर लगाए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों की प्रगति व वर्तमान स्थिति तथा रिक्त प्लॉट्स के प्रकार व उनसे जुड़ी जानकारियों के संचयन व संकलन के लिए दक्ष सर्वे एजेंसियों की नियुक्ति होगी, एजेंसियां प्राधिकरणों के ऑफसाइट,ऑनसाइट लैंड पूल की निगरानी, उनसे जुड़े तथ्यों के संकलन तथा मासिक रिपोर्ट के माध्यम से प्राधिकरणों में औद्योगिक भूखंडों पर इकाई संचालन, निर्माण व विकास कार्यों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएगी।  एजेंसियां देखेंगी कि किसी औद्योगिक भूखंड का इस्तेमाल तयशुदा मदों के अतिरिक्त किसी अन्य कार्य में न हो। ऐसा होने की सूरत में यह अपनी रिपोर्ट के माध्यम से इन्वेस्ट यूपी को जानकारी देंगी। इन्वेस्ट यूपी द्वारा इस मद में कार्रवाई को बल मिलेगा।  इससे प्राधिकरणों के बीच कार्य कुशलता को लेकर तुलनात्मक अध्ययन करने में मदद मिलेगी जिससे रिक्त औद्योगिक भूखंडों के आवंटन प्रक्रिया को भी पूरी पारदर्शिता व तेजी के साथ पूरा करने में बल मिलेगा।

न्याय के लिए भटक रहा हूं-  गुर्जर

-नन्द किशोर का दावा- कई विधायक नाखुश

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर पार्टी से मिले कारण बताओ नोटिस और फिर उसका जवाब को लेकर चर्चा का विषय बने है। आज मंगलवार को विधायक लखनऊ पहुंचे और अपनी नाराजगी जाहिर की।नंदकिशोर गुर्जर ने अपने बयान में कहा कि वे न्याय के लिए भटक रहे हैं और बीजेपी के कई विधायक पार्टी से नाराज हैं। सरकार में कुछ ऐसी आसुरी शक्तियां हैं जो मेरी बात मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंचने दे रही हैं। विधायक ने सीएम योगी से मिलने का समय मांगा है।राणा सांगा पर मौलाना तौकीर रजा के बयान पर नंदकिशोर गुर्जर ने कहा ऐसे लोगों को फांसी देनी चाहिए। उन्होंने कहा, हिंदुस्तान में एक भी मुसलमान नहीं है, सारे ही हिंदू हैं। सारे ही लोगों ने अपनी बहन बेटियों को बचाने के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया है।सारे ही हमारे भाई हैं, ये सब 300 साल के अंदर हुआ है।राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान और माफी न मांगने की बात पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा ये वो पार्टी के लोग हैं जिन्हें गायों से बदबू आती है। जिस पार्टी के नेताओं को ब्रह्मांड की जननी से बदबू आती हो उनका सर्वनाश तय है। सपा  को आतंकवादियों को रिहा करने वाली पार्टी कहते हुए कहा ये बलात्कारियों को समर्थन करने वाले हैं, गाय का अपमान करने वाले हैं। नंद किशोर गुर्जर राम कथा को लेकर कलश यात्रा निकाल रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की, बदसलूकी की जिसमें उनके कपड़े फट गए। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा थाकि आप कथा की अनुमति लेंगे नहीं तो टकराव होगा लाठी चार्ज होगा गोलीबारी का आदेश होगा और विधायक की हत्या कर दी जाएगी। विधायक ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। आदित्यनाथ गोरख पीठाधीश्वर और गौ भक्त हैं, फिर भी गोहत्या हो रही है। मुझे इससे दुख होता है।इस बयान के बाद उन्हें पार्टी ने नोटिस दिया था।

प्रयागराज में पांच घर ध्वस्त, सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण पर ठोका 10-10 लाख हर्जाना

-कहा- हमारी आत्मा को झकझोरा,राइट टू शेल्टर मौलिक अधिकार 

-सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अखिलेश यादव ने की तारीफ

बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कार्रवाई की निंदा और अधिकारियों को फटकार लगाई है। कई मामलों में मुआवजा देने का फैसला भी सुना रहा है।ऐसे ही एक मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है।प्रयागराज में एक वकील, एक प्रोफेसर और तीन अन्य के घरों को ध्वस्त करने का मामला में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि घर गिराने की प्रक्रिया असंवैधानिक थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा यह हमारी अंतरात्मा को झकझोरता है।राइट टू शेल्टर नाम भी कोई चीज होती है।उचित प्रक्रिया नाम की भी कोई चीज होती है। इस तरह की कार्रवाई ठीक नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को आदेश दिया है कि पांचों पीड़ितों को 10 – 10 लाख रुपये हर्जाने का भुगतान करें। सुप्रीम कोर्ट ने पीड़ितों के खिलाफ कार्रवाई को गलत बताया है और उसकी निंंदा की है।सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि पीड़ितों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाए, इसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश स्वागत योग्य है कि प्रयागराज में 2021 में हुए एक बुलडोजर एक्शन पर सभी 5 याचिकाकर्ताओं को प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा 6 सप्ताह में 10-10 लाख मुआवजा दिया जाये।इस मामले में कोर्ट ने नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर मकान गिरा देने की कार्रवाई को अवैध घोषित किया है।
उन्होंने लिखा कि सच तो ये है कि घर केवल पैसे से नहीं बनता है और न ही उसके टूटने का ज़ख़्म सिर्फ़ पैसों से भरा जा सकता है। परिवार वालों के लिए घर एक भावना का नाम है और उसके टूटने पर जो भावनाएं आहत होती हैं, उनका न तो कोई मुआवजा दे सकता है न ही कोई पूरी तरह पूर्ति कर सकता है।
इससे पहले नवंबर महीने में भी सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को बुलडोजर एक्शन पर फटकार लगाई थी। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यूपी सरकार ने जिसका घर तोड़ा है उसे 25 लाख रुपए का मुआवजा दे। यह  मनमानी है, उचित प्रक्रिया का पालन कहां किया गया है? हमारे पास हलफनामा है, जिसमें कहा गया है कि कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था, आप केवल साइट पर गए थे और लोगों को सूचित किया था।सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाते हुए ये भी बता दिया कि उसका फैसला किन जगहों पर लागू नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मनमानी तरीके से बुलडोजर चलाने वाली सरकारें कानून को हाथ में लेने की दोषी हैं। घर बनाना संवैधानिक अधिकार है।राइट टू शेल्टर मौलिक अधिकार है।

सीतापुर में आबकारी निरीक्षक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में मौत

सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी कालोनी निवासी आबकारी निरीक्षक ने आज मंगलवार दोपहर खुद को गोली मार ली। गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।मृतक 35 वर्षीय आलोक कुमार श्रीवास्तव बांदा में तैनात थे। उनकी पत्नी अमृता श्रीवास्तव बांदा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात हैं।आलोक अपने परिवार के साथ बांदा सिविल लाइन में सरकारी कालोनी में रहते थे। इनके दो एक बेटा और एक बेटी हैं जो दोनों सीतापुर में पढ़ रहे हैं। पति पत्नी आठ-आठ दिन के लिए बच्चों के पास रहते थे।

अन्तर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव का आज समापन जम्मू में,रामायण कान्क्लेव भगवान श्रीराम के जीवन के पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम-जयवीर 

अंतर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा भगवान श्री राम के जीवन के विविध पहलुओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है।

जम्मू कश्मीर के केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रणवीर परिसर में 02 अप्रैल को समापन समारोह होगा, जिसमें भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमद् जगद्गुरू शंकराचार्य अमृतानंद देव तीर्थ उपस्थित रहेंगे। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत संत-विद्वत समागम से होगी, जिसमें विभिन्न धार्मिक और दार्शनिक विचारक ‘विश्व कल्याणकारी सततवाही रामतत्व’ विषय पर विचार-मंथन करेंगेे। इस समागम में श्रीमद् जगद्गुरू शंकराचार्य अमृतानंद देव तीर्थ के साथ आचार्य मिथिलेशनंदिनीशरण महाराज महंत सिद्धपीठ श्री हनुमन्निवास अयोध्या धाम धर्माचार्यआध्यात्मिक-दार्शनिक विचारक स्वामी हृदयानन्द गिरी ह्रदयदीप, आश्रय जम्मू और महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वर दास राम मंदिर मंडी जम्मू सम्मिलित होंगे।पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके पश्चात् रामायण पर आधारित प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें जम्मू के प्रसिद्ध कलाकार चमन लहरी भजनों के माध्यम से माहौल भक्तिमय बनाएंगे। साथ ही रजनीश और उनका दल ‘डोगरी रामलीला’ का मंचन करेंगे। कार्यक्रम के सांध्य काल में कवियों का समागम आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि सर्वेश अस्थाना लखनऊ, मोहित शौर्य गाजियाबाद, सोनरूपा विशाल बदांयू, विनोद गुप्ता ‘निर्मल’ जम्मू और सौम्य श्रीवास्तव जम्मू अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। कॉन्क्लेव की शुरुआत 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर से हुई थी।

भारत के दक्षिणी छोर से लेकर उत्तरी कोने तक और नेपाल व श्रीलंका समेत हर तरफ राम नाम की गूंज रही। इसमें राम वन गमन पथ सहित 10 प्रमुख स्थानों पर विचार-गोष्ठियाँ, व्याख्यान और सांस्कृतिक आयोजन किए गए। प्रयागराज, चित्रकूट, रामटेक, नागपुर, हम्पी, कर्नाटक, रामेश्वरम, श्रीलंका के बाद अब इस कार्यक्रम का समापन जम्मू में भव्य रूप से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ने न केवल रामायण के धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक पक्षों को उजागर किया बल्कि भगवान श्री राम के आदर्शों के प्रचार-प्रसार में वैश्विक भूमिका भी निभाई। यह कॉन्क्लेव समाज में एकता, भाईचारे और समरसता का संदेश लेकर आया है।

चित्रकूट में इको टूरिज्म को लोकप्रिय बनाने की तैयारी,रानीपुर टाइगर रिजर्व के पास 13.68 करोड़ रुपए की परियोजना-सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास पर्यटन सुविधाये विकसित करने के लिए 13.68करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी परियोजना को मंजूरी दी गई है। परियोजना का उद्देश्य पर्यटकों को प्रकृति के करीब लाना और चित्रकूट को एक विश्वस्तरीय इको टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना है।पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि चित्रकूट केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता से भरपूर एक अनूठा स्थान है। यहां पर्यटक अध्यात्म और प्रकृति दोनों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। रानीपुर टाइगर रिजर्व इस क्षेत्र का प्रमुख आकर्षण है, जहां सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास कर रही है। पर्यटकों के लिए आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस काटजेज और अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना के तहत कई महत्वपूर्ण ढांचागत विकास कार्य किए जाएंगे, जिनमें ओपन पब्लिक एरिया, योग एवं ध्यान केंद्र, दो सेंटर रूम, विभिन्न प्रकार के कोटेजेज, प्रशासनिक भवन, कार्यालय, क्लॉक रूम, पुरुष एवं महिला शौचालय ब्लॉक, बहुउद्देश्यीय हॉल, पार्टी लॉन, रसोई और रेस्तरां शामिल हैं। सेवा कक्ष, कवर्ड रूम, बाउंड्री वॉल, प्रवेश द्वार, हरित मार्ग सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। सरकार का उद्देश्य चित्रकूट को इको टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाना है, जिससे न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर प्रदान किए जा सकें।

हिंदी रंगमंच दिवस पर तीन दिवसीय उत्सव वाराणसी में आज से,हिंदी रंगमंच हमारे साहित्य और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा-जयवीर

भारतेंदु नाट्य अकादमी ( संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी रंगमंच दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय रंगमंच उत्सव का आयोजन वाराणसी में किया जा रहा है। जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से आयोजित रंगमंच उत्सव 2 से 4 अप्रैल चलेगा। इस दौरान विविध रंगमंचीय प्रस्तुतियां की जाएंगी।
पहले दिन दो अप्रैल को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय है ‘हिंदी रंगमंच में युग-निर्माता कृतिकार भारतेंदु जी का योगदान’। इस संगोष्ठी का आयोजन भारतेंदु भवन, चौकाघाट, वाराणसी में किया जाएगा।
दूसरे दिन तीन अप्रैल को नाटक ‘निर्माण से निर्वाण तक’ का मंचन किया जाएगा। नाटक लेखक विजय मिश्रा द्वारा रचित है और बिपिन कुमार द्वारा निर्देशित है। नाटक का मंचन श्री नागरी नाटक मंडली सभागार वाराणसी में होगा।रंगमंच उत्सव के तीसरे और अंतिम दिन चार अप्रैल ‘कर्ण गाथा’ नाटक का मंचन होगा, जो लेखक आसिफ अली द्वारा लिखा गया है और ओएसिस सौगैजम द्वारा निर्देशित है। यह नाटक श्री नागरी नाटक मंडली सभागार, वाराणसी में शाम को प्रस्तुत किया जाएगा।
रंगमंच उत्सव के आयोजन पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हिंदी रंगमंच न केवल हमारे साहित्य और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है बल्कि हमारे समाज के पहलुओं को जीवंत रूप से प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम है।

मंत्री नन्दी ने किया एरिका किचन वेयर शो रूम का उद्घाटन,2017 से पहले पलायन कर रहे थे उद्यमी और व्यापारी, अब निवेश-नन्दी

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कस्तूरबा गांधी मार्ग सिविल लाइंस प्रयागराज में कटरा के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं वरिष्ठ नागरिक रामजी लाल रतन प्रकाश के पौत्र रवि प्रकाश द्वारा स्थापित एरिका किचन वेयर, होटल वेयर एवं गिफ्टिंग सॉल्यूशन शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। मंत्री नन्द गोपाल नन्दी ने नव प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में यूपी देश का ग्रोथ इंजन बनने की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश में कई प्रतिष्ठित कंपनियां निवेश के लिए स्वयं आगे आ रही हैं। लगातार नए-नए उद्योग स्थापित हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन हो रहा है। 2017 के पहले की सरकार में प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज एवं लचर कानून व्यवस्था की वजह से उत्तर प्रदेश के उद्यमी एवं व्यापारी प्रदेश से पलायन कर रहे थे,उद्योग धंधे बंद हो रहे थे। योगी सरकार में कानून का राज स्थापित होने पर उद्यमी एवं व्यापारी असीम संभावनाओं के प्रदेश उत्तर प्रदेश में औद्योगिक एवं व्यापारिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कटरा निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी रामजी लाल रतन प्रकाश के परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी व्यापार एवं सेवा कार्य की परम्परा का निर्वहन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।इस अवसर पर रवि प्रकाश गुप्ता, ऋषभ प्रकाश, वैशवी, विमल गुप्ता, मयूरी गुप्ता के पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, आशुतोष द्विवेदी पार्षद अजय यादव उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने चन्द्रिका देवी के किये दर्शन

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित माँ चंद्रिका देवी सिद्धपीठ में माता रानी के दिव्य दर्शन एवं पूजन किया।उन्होने पूजा-अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की और कहा कि माँ चंद्रिका देवी की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहे, श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, व समृद्धि के द्वार हमेशा खुले रहें।

उत्तराखंड भवन में लगा सरस मेला, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की लगी प्रदर्शनी

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयोजन में उत्तराखंड भवन विभूति खण्ड गोमतीनगर लखनऊ में सरस मेला लगा है, जो 8 अप्रैल  तक चलेगा। इस मेले की शुरुआत 30 मार्च  से हुयी है।इस मेले में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पादों के साथ अन्य राज्य जैसे बिहार राज्य से खिलौने, अचार- पापड़, बैग उत्तराखंड से सूत से बनी गुड़िया, देसी गाय का घी, पहाड़ी दालें, उड़ीसा से लेदर का सम्मान, हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद, केरल से लकड़ी के बने उत्पाद एवं साड़ी, महाराष्ट्र से काजू, किशमिश, असम से रेडीमेड गार्मेंट आदि से समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहें विशिष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं उनकी बिक्री की जा रहीं है।उत्तर प्रदेश से मुख्य रूप से प्रतापगढ़ से आँवला से बने उत्पाद, कानपुर देहात से साड़ी सूट, गोरखपुर से टेराकोटा का उत्पाद, उन्नाव की साड़ी एवं सूट, बागपत की प्रसिद्ध बेड शीट आदि बिक्री के लिए उपलब्ध है। खान-पान के कई स्टाल लगाए गया हैं।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के निर्देशो के अनुपालन में आयोजित इस सरस मेले का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करते हुए उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों को विक्रय करने का प्लेटफार्म प्रदान किया जाना है, जिससे उनकी आजीविका संवर्धन हो सके। दीदियों की आय में इजाफा करने के लिए मिशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों की श्रंखला में सरस मेलों का आयोजन किया जा रहा है। यहां उपलब्ध सभी सामान उचित दामों में उपलब्ध है।ऐसे उत्पाद सरस मेला में लिये जा सकते है। इसी तरह का सरस मेला अयोध्या में चल रहा है और गोरखपुर में सरस मेले का आयोजन हो चुका है।सरस मेले के दौरान प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों लोकगायन, अवधी लोकगायन, लोकनृत्य, कथक नृत्य, जादू, कठपुतली का भी आयोजन हो रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *