-जबाबी कार्रवाई में एक सिपाही को भी लगी गोली, तीन बदमाश मौके से फरार
-असलहा कारतूस के साथ ही पुलिस ने बरामद किया लूट व चोरी के जेवरात
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।यूपी के भदोही, संभल और बाराबंकी तथा कमिश्नरेट गाजियाबाद और बरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से सात बदमाश घायल हों गये। जबकि बदमाश की गोली से एक सिपाही घायल हों गया।वही तीन बदमाश मौके से फरार हों गये। पुलिस नें बदमाशों के पास से असलहे और कारतूस तथा चोरी और लूट का सामान बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक यूपी के भदोही जिले के थाना भदोही पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम नें चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस नें जब जबाबी कार्रवाई में अलिम उर्फ नन्हका घायल हो गया। जिसे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से चोरी की एक मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा तथा जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद भदोही के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब सात मुकदमेँ दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी थाना भदोही में दर्ज मुकदमेँ में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पुलिस के मुताबिक यूपी के सम्भल जिले के थाना बहजोई और थाना बनियाठेर पुलिस नें ग्राम बिसारू रेलवे लाइन के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। बदमाशों की फायरिंग से एक आरक्षी घायल हो गया। पुलिस नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश टीम बंटी घायल हो गया। पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर ग्राम थरेसा आटा पंवासा रोड पर नौरंग व विशाल को घायल गिरफ्तार किया।इनके कब्जे से लूट की एक मोटर साइकिल, एक मोबाइल फोन, 08 हजार 700 रूपये नगद व सोने चांदी के आभूषण और दो अवैध तमंचा व जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें बंटी के विरूद्ध जनपद सम्भल, मुरादाबाद, बदायूँ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट के छह और नौरंग के विरूद्ध जनपद रामपुर, सम्भल, बदायूँ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब चौदह मुकदमे तथा विशाल के विरूद्ध जनपद मुरादाबाद, सम्भल, बदायूँ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि के पांच मुकदमे दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बाराबंकी जिले के थाना रामनगर पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें ग्राम लोहटी पसई पुराना बाईपास, बोहनिया पुलिया के पास बदमाश की घेराबन्दी की गयी तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश निखिल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया।पकड़े गये बदमाश के कब्जे से लूटी गयी कार, लूट के 08 हजार रूपये नगद व एक अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी। इसको लेकर थाना रामनगर पर मुकदमा दर्ज था। आरोपी की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे।आरोपी के पास से बरामद रूपये, कार इसी लूट की घटना से सम्बन्धित हैं।
यूपी के हाथरस जिले के थाना मुरसान पुलिस व क्राइम ब्रान्च नें सुसावली बम्बा के पास चेकिंग के दौरान बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश देवेन्द्र उर्फ देवकी घायल हो गया। जिसे पुलिस नें गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से लूटी गयी मोटर साइकिल एक अवैध तमंचा व जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद हुये। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस की माने तो थाना मुरसान इलाके में अज्ञात बदमाशो नें लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसको लेकर थाना मुरसान पर मुकदमा दर्ज हुआ था। बरामद मोटर साइकिल इसी लूट की घटना से सम्बन्धित हैं।
पुलिस के मुताबिक यूपी के बिजनौर जिले के थाना नजीबाबाद पुलिस नें ग्राम जफरपुर जंगल में बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस नें ज़ब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश फईम घायल हो गया. पुलिस नें उसे गिरफ्तार कर लिया।जबकि तीन अन्य बदमाश मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक यूपी के कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना सूरजपुर पुलिस मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस नें जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश इमरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया।