-कई साथियों को दौडाकर पुलिस ने पकड़ा,लूट और चोरी का मॉल बरामद
-असलहे व कारतूस भी मिले,साथियों की पुलिस को तलाश
-REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:अलीगढ़,मेरठ,महोबा,बरेली और हाथरस जिले में पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई,इस मुठभेड़ में दोनों ओर से ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई,बदमाशो का बढ़ता दबाव देख पुलिस ने हिम्मत कर जबाबी कार्रवाई शुरू की तो एक एक कर पांच बदमाश पुलिस की गोली से पांच बदमाश घायल हो गये,वहीँ पुलिस ने इनके कई साथियों को दौडाकर पकड़ लिया ।बदमाशों के पास से चोरी और लूट के सामान के साथ अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया ।
पुलिस के मुताबिक अलीगढ़ जिले के थाना खैर पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने उटवारा नहर पुल के पास मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश अमान कुरैशी घायल हो गया,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित और खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, सीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी थाना खैर पर दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पुलिस के मुताबिक मेरठ के थाना परतापुर पुलिस ने पिंक बूथ के पास दो पहिया वाहन सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में नदीम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया।इसके कब्जे से चोरी की एक दो पहिया वाहन, एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया । घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध मेरठ के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, गैंगेस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट के करीब 13 मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी थाना लिसाडी गेट दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिले स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
पुलिस के मुताबिक महोबा जिले के थाना पनवाड़ी पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने गुगौरा सड़क के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश सुशील घायल हो गया,पुलिस ने उसके साथी जिसे प्रकाश व दिलीप उर्फ दीपू के साथ गिरफ्तार कर लिया ।जिसके कब्जे से चोरी के 34 हजार रूपये नगद, व चंडी के आभूषण व तीन अवैध तमंचा 315 बोर और जीवित कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की है। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पकडे गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें सुशील के विरूद्ध महोबा के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के करीब चार मुकदमें दर्ज है,वही प्रकाश के विरूद्ध महोबा के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास, चोरी, आबकारी एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब आठ मुकदमें तथा दीपक उर्फ दीपू के विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट के पांच मुकदंमे दर्ज है।
बरेली जिले के थाना कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने इस्लामिया ग्राउण्ड के पास बदमाशों की घेराबन्दी की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश तस्लीम उर्फ मुन्ना घायल हो गया, जिसे उसके साथी इमरान व तौकीब को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी के 10 दो पहिया वाहन, मोटर साइकिल के इंजन व पार्टस तथा एक अवैध तमंचा व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।पुलिस ने बताया कि पकडे गये आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें तस्लीम उर्फ मुन्ना व इमरान के विरूद्ध बरेली के विभिन्न थानो में चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट के 10-10 मुकदमें दर्ज है और तौकीब के विरूद्ध बरेली के विभिन्न थानो में चोरी, आर्म्स एक्ट के 08 मुकदमें दर्ज है।
हाथरस जिले के थाना हाथरस गेट पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने किंदोली नगर के पास मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश राहुल घायल हो गया, जिसे उसके साथी विवेक के साथ गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूट के 70 हजार रूपये नगद व एक अवैध तमंचा 315 बोर और जीवित व खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।थाना हाथरस गेट पुलिस के मुताबिक बीते दिनों अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था , जिसको लेकर थाना हाथरस गेट पर वारदात के खुलासे के प्रयास किये जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी से बरामद रूपया लूट इसी लूट की घटना का है।