-महिला की हत्या करने वाले डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार,बाइक समेत बुर्का और आधार कार्ड बरामद
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
प्रतापगढ़। लालगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्तू पुलिस और एसओजी सर्विलांस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर यह कार्रवाई की। दो दिन पहले मिले शव के मामले में मृतका के ससुर की
शिकायत पर धारा 87 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी ने विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। घटनास्थल से एक बुर्का और आधार कार्ड भी मिला है। गिरफ्तार आरोपियों में इरफान (मोहम्मद जलील का पुत्र) और डॉ. नफीस अहमद शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी इरफान ने बताया कि वह मृतका को अस्पताल ले गया था। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद उसने लाश को छिपा दिया और मृतका के कपड़े, मोबाइल और आधार कार्ड को सई नदी में गंगा पुल से फेंक दिया।
लालगंज का लाल हुआ शहीद,प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा मोना ने ब्यक्त किया दुख
आगरा में भारतीय वायुसेना के वारंट अफसर रामकुमार तिवारी की पैराशूट जंप के दौरान मौत हो गई। वह प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहा गांव के गंभीराबाद के रहने वाले थे। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे रामकुमार प्रशिक्षणाधीन जवानों को हेलीकॉप्टर से जंप की ट्रेनिंग दे रहे थे। जवानों के साथ जंप करते समय उनका पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे जमीन पर गिर गए। गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। 40 वर्षीय रामकुमार की पत्नी प्रीति तिवारी और दो बेटे यश (14) और कुश (10) आगरा में रहते हैं। उनके पिता रमाशंकर तिवारी और मां उर्मिला गांव में रहते हैं। कुछ दिन पहले ही वह गांव आए थे और एक सप्ताह परिजनों के साथ बिताया था। विपक्ष के राज्यसभा उपनेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रमोद तिवारी रविवार दोपहर शहीद के परिजनों से मिलने गांव जाएंगे। शहीद के भाई श्याम कुमार तिवारी लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वह आगरा के लिए रवाना हो चुके हैं। रविवार को शहीद का पार्थिव शरीर गांवलाया जाएगा। वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सरकारी स्कूल में अश्लील गानों पर नाचे बच्चे,प्रवेश उत्सव के दौरान बजे भोजपुरी फिल्मी गाने
प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र में स्थित आशापुर भाटन के उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक विवादास्पद घटना सामने आई है। विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव में अश्लील भोजपुरी गानों पर बच्चों को नचाया गया। यह घटना कल की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बच्चे बलमुआ के बलम जैसे अश्लील भोजपुरी गानों पर नाच रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब विद्यालय के शिक्षकों और बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में हो रहा था। इस घटना ने शिक्षकों की मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक शैक्षणिक संस्थान में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा के मूल्यों और बच्चों के नैतिक विकास के खिलाफ है। प्रवेश उत्सव जैसे शैक्षणिक कार्यक्रम को इस तरह के अश्लील मनोरंजन का माध्यम बनाना चिंता का विषय है।