Breaking News

मोहनलालगंज:जब खोए मोबाइल वापस मिले तो लौट आई चेहरों की मुस्‍कान,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज पुलिस ने 15 खोये मोबाइल फोन किये बरामद,एसीपी ने लोगो को वापस लौटाये 

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA || EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।दक्षिणी जोन की मोहनलालगंज पुलिस ने 15 लोगों को उनके गुम हो चुके मोबाइल फोन सोमवार को वापस लौटाएं तो खोये हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी. मोबाइल पाकर लोगों ने मोहनलालगंज पुलिस का धन्यवाद किया। वापस लौटाए गए इन मोबाइलों की कुल कीमत करीब चार लाख रुपये है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जिन भी लोगों के मोबाइल गुम या चोरी हो रहे थे,उनकी बरामदी के लिये चलाये गये विशेष अभियान में इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में कांस्टेबल रवि नारायण सिंह,गीतम सिंह,सजंय वर्मा को लगाया गया था,सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस टीम हर रोज खोये मोबाइल फोनो की लोकेशन खोजने की कोशिश करते थे. उनकी मेहनत रंग लाई और सफलता हाथ लगने लगी. जिसके बाद कुछ ही दिनों में पुलिस टीम ने 15 मोबाइल फोन खोज निकाले.सोमवार को एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने अपना मोबाइल खो चुके 15 लोगों को कार्यालय बुलाकर उनके खोये हुए मोबाइल फोन लौटाए।नान्सी,खुशबू,प्रिया,करन कुमार,उमाशंकर,निर्मल,राम कैलाश,राजेश,सुनील,सुरेश मांझी,सभासद हिमांशु सिंह समेत 15 लोगो को उनके खोये मोबाइल फोन वापस मिले तो सभी के चेहरे खिल-खिला उठे. पुलिस से कहा कि वह मोबाइल मिलने की उम्मीदें छोड़ चुके थे,सभी ने पुलिस को धन्यवाद दिया।एसीपी ने खोये मोबाइल फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम को पीठ थपथपा कर बंधाई दी।

फोन गुम होने पर यूपी काॅप पर दर्ज कराये शिकायत….

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अगर किसी का मोबाइल फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो उसे चिंता करने या मोबाइल तलाशने के लिए पुलिस थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही CEIR पोर्टल,यूपी काॅप की मदद से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.दोनो पोर्टल की मदद से पुलिस आसानी से आपके चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर आपको देगी।

एसीपी ने निगोहां पहुंचकर किया बाल दशहरा मेला स्थल का निरीक्षण

इस बार निगोहाॅ का बाल दशहरा मेले में चप्पे चप्पे पर खाकी का पहरा होगा तथा पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगा। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा ओर हर एक व्यक्ति की गतिविधियों पर कन्ट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। सोमवार देर शाम एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी समेत पुलिस फोर्स के साथ निगोहा कस्बे में स्थित मेला स्थल पहुंचकर जायजा लिया।एसीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला कमेटी के प्रबंधक संजीव शुक्ला समेत पदाधिकारियो से वार्ता कर मौके पर मौजूद थाना प्रभारी को मेले में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिये ज्यादा से ज्यादा पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।वही पदाधिकारियो को पूरे मेले में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने के निर्देश दिये।ध्यान रहे कि निगोहा क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध बाल दशहरा मेला आगामी 12 अक्टूबर को लगेगा। जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही।इस क्षेत्र का सबसे प्रसिद्ध व भारी भरकम भीड़ वाला मेला है जहाँ भारी संख्या में पुरुष महिलाओं व बच्चे दूरदराज से रामलीला मंचन व रावण दहन देखने के लिए मौजूद रहते हैं।

एसीपी ने झूठ की बुनियाद पर लड़की की शादी कराने वाले बिचौलियों पर कार्यवाही के निर्देश

निगोहां में बिचौलिये द्वारा झूठ बोलकर शादी कराकर बीस हजार की वसूली करने के मामले को संज्ञान में  लेकर एसीपी ने निगोहां थाने पहुंचकर झूठ की बुनियाद पर शादी कराने वाले  बिचौलियो पर कड़ी कार्यवाही किये जाने समेत पूरे मामले में निगोहां पुलिस को जांच के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस पैसा वसूलने वाले की तलाश में जुट गयी है।प्रतापगढ़ के कड़ा मानिकपुर निवासी सुनीता (काल्पनिक नाम) की शादी निगोहां इलाके के दो लोगों ने लड़की की विधवा मां के माध्यम से निगोहां इलाके के एक गांव के लड़के से शादी तय कराई और लड़के पक्ष से शादी कराने के एवज में बीस हजार रुपए वसूल लिए थे।शादी के समय लड़की पक्ष को दोनो बिचौलियो ने एक ही जाति बताकर शनिवार को भवरेश्वर मंदिर में शादी करा दी थी।और शाम जब लड़की अपनी ससुराल पहुंची तो वहा दूल्हे की अलग जाति होने का पता चला इस पर दुल्हन भड़क गई और पूरी जानकारी अपने घर वालो को दी और शनिवार पूरी रात बैठे बैठे गुजार दी रविवार सुबह होने पर घर वालो के आने के बाद लड़के वालो ने पंचायत बैठाई और पंचायत में दुल्हन को राजी करने की कोशिश की पर दुल्हन अपने फैसले पर अड़ी रही।और अपने घर वालो के साथ अपने घर प्रतापगढ़ चली गई।इधर दूल्हे के पिता ने इलाके में रहने वाले बिचौलियों पर शादी कराने के नाम पर बीस हजार वसूलने की शिकायत निगोहां पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया की दूल्हे पक्ष के लोग भी बेहद गरीब है। इसलिए बिचौलियों को बुलाकर पैसा वापस कराने के साथ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

निगोहां थाने में युवक को पीटने वाला सिपाही दीपक बंगा लाइन हाजिर

मोहनलालगंज निगोहा थाने में तैनात एक सिपाही का रविवार को पड़ोसी से नाली विवाद  होने पर  युवक को थाने बुलाकर बीते रविवार को सिपाही ने उसकी पिटाई कर दी थी,पूरी घटना की आडियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद एसीपी ने जांच कराकर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट  डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार को भेजी थी‌।जिसके बाद डीसीपी ने तत्काल प्रभाव से युवक की पिटाई करने वाले सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।ज्ञात हो निगोहां के बकतौरीखेड़ा गांव में दो पक्षों के बीच नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद था।एक पक्ष की महिला के तहरीर देने पर सिपाही ने दूसरे पक्ष के मनीष व उसके भाई को बुलाया था लेकिन मनीष अकेला ही थाने पहुंचा था.जहां मौजूद सिपाही दीपक बंगा ने उसकी पिटाई कर बिठा दिया था।पिटाई के दौरान युवक अपने भाई से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था जिसके चलते सिपाही द्वारा पिटाई के दौरान का आडियो मोबाइल फोन में रिकार्ड हो गया था।सोशल मीडिया पर रिकार्डिंग वायरल होने के बाद एसीपी रजनीश वर्मा ने निगोहां पुलिस से सिपाही पर कार्यवाही के लिये जांच रिपोट तलब की थी एसीपी ने सिपाही पर कार्यवाही के लिये डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार को रिपोट भेजी थी।जिसके बाद डीसीपी ने सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

श्री राम भगवान की भव्य शोभायात्रा के साथ रामलीला का मंचन शुरू

बंशी बाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति मऊ के तत्वाधान में धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ राम दरबार सहित विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली।शोभा यात्रा का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अजय मिश्रा एवं संयोजक नन्द किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर किया।बंशीबाबा रामलीला एवं दशहरा मेला समिति के स्थानीय कलाकारों एवं श्रद्धालुओं द्वारा रामलीला की शोभायात्रा मऊ के बंशीबबा मंदिर प्रांगण से शुरु होकर मऊ व मोहनलालगंज के मुख्यमार्गों से निकाली गई। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की एवं भोग के साथ प्रसाद का वितरण किया। यात्रा में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव एवं उपनिरीक्षक बलवीर दुबे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी, एवं समिति के प्रबंधक अरविन्द मिश्रा, उपाध्यक्ष अरुणेश प्रताप सिंह, मनीष तिवारी, इंद्रबहादुर सिंह, आशीष द्विवेदी, विपिन यादव,लल्लन तिवारी, देवेंद्र सिंह,राहुल सिंह, विजय सोनी, रमेश वैश्य, बाराती मिश्रा,राज किशोर रावत,नितुल शर्मा सहित तमाम अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *