जौनपुर:उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त,चारों तरफ जंगल राज कायम-अखिलेश यादव

-अराजकता का माहौल,अधिकारी कर रहे मनमाने ढंग से काम-अखिलेश यादव

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। मंगलवार को जौनपुर जिले में खुटहन ब्लॉक के पिलकिछा गांव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सरजूदेई के पति धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि उत्तर प्रदेश में  कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है, चारों तरफ जंगल राज कायम है और अराजकता का माहौल है। अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं ।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि  सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को पूरी तरह ध्वस्त बताया है ,उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर अधिकारी मनमानी ढंग से काम करते हुए पैसे के लेनदेन के मामले में दीवानी में दाखिल होने वाले मुकदमों के बारे में भी आपराधिक मुकदमा दर्ज करके निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम कर रहे हैं। जब देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में ऐसी टिप्पणी की है तो यहां पर देखने में भी कानून का राज दिखाई नहीं पड़ता है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि जब अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए अमेरिका आर्थिक पाबंदी लगा रहा है, तो भारत को भी चाहिए कि अपनी अर्थव्यवस्था बचाने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था ठीक ढंग से चलती रहे।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि देश में महंगाई चरम पर है और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गैस सिलेंडरों का दाम भी बढ़ा दिया है, डीजल पेट्रोल की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। देश में मुफ्त सिलेंडर देने की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिलेंडर के दामों को भी बढ़ाती चली जा रही है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की बात करने और अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हैं, आये दिन हत्या और बलात्कार हो रहे हैं। पूरे प्रदेश में अशांति का माहोल है। पुलिस ही अपराध कर रही है, पुलिस ही मुकदमा लिखा रही है और पुलिस ही इनकाउंटर के नाम पर हत्या कर रही है। मुख्यमंत्री को कुछ पता नहीं है। प्रदेश सरकार विकास के हर मुद्दों पर विफल है। अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। आलम यह है कि उनकी ही पार्टी के विधायक फटे कुर्ते में श्रीराम का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा का जड़ से सफाया तय है। पीडीए प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी। चुनाव परिणाम 90/10 के अनुपात में होगा। सभी पीड़ित, शोषित, गरीब, बेसहारा पीडीए की ओर देख रहे हैं।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  कहा कि सरकार पहले फेज का ही इलेक्शन करा के देख ले, खुद समझ में आ जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाध बिजली उनकी सरकार की देन है। वर्तमान सरकार बस घर घर बिजली का मीटर लगा पैसे वसूल रही है। इंटरनेट का बेहतर नेटवर्क भी सपा की देन है। उन्होंने कहा कि डायल हंड्रेड और एंबुलेंस का भी दुर्पयोग जमकर हो रहा है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *