- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बिजनौर क्षेत्र में एसडीआरएफ केंद्र के पास स्थित एक कबाड़ गोदाम में सोमवार देर रात आग लग गई। गोदाम के मालिक वाहिद अली हैं। आग इतनी भयंकर थी कि सरोजनी नगर फायर स्टेशन की दमकल गाड़ियां काफी देर तक काबू नहीं पा सकीं। बाद में आलमबाग, हजरतगंज और पीजीआई फायर स्टेशनों से भी दमकल गाड़ियां बुलानी पड़ीं।
फायर स्टेशन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक और कबाड़ रखा था। गोदाम के पीछे लगभग पांच मजदूर अपने परिवारों के साथ झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। रात करीब 2 बजे अचानक गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठीं। आग की चपेट में झोपड़ियां भी आ गईं, जिससे वहां रह रहे 40-50 लोगों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
मजदूरों ने तुरंत फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। छह दमकल गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम मालिक को भारी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फायर अधिकारी के अनुसार, अगर समय पर दमकल गाड़ियां नहीं पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। दमकल टीम ने सभी मजदूरों और उनके परिवारों को सुरक्षित बचा लिया।
शादी के डेढ़ महीने बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत
नव विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसकी डेढ़ महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतका के पिता ने कहा है कि ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे। उन लोगों ने ही उसे तब तक मारा जब तक कि वह मर नहीं गई। उसके गले और शरीर पर चोट के बड़े निशान मिले हैं।
मृतका की पहचान उपासना सिंह (27) के रूप में हुई है। पिता कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बेटी की शादी बीते फरवरी में सैरपुर थाना क्षेत्र के दुग्गौर गांव निवासी अभय सिंह के साथ की थी। सोमवार शाम को ससुराल वालों ने फोन किया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है।
पिता कृष्ण कुमार सिंह को सोमवार शाम 5:30 बजे बेटी के ससुरालवालों ने फोन किया। बताया उनकी बेटी की तबीयत खराब है। इस पर वह हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव से निकल पड़े। देर शाम बेटी के गांव पहुंचे। यहां पता चला कि उनकी बेटी का शव बीकेटी क्षेत्र स्थित रामसागर मिश्र सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय के शव गृह में रखा है।
गले और शरीर पर चोट के निशान मिले
मृतका उपासना के गले पर फंदे का निशान था। पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने बेटी को इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। सैरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पति अभय सिंह, जेठ आशीष सिंह उर्फ अंशू सिंह, ससुर रामकरन सिंह, जेठानी सोनम सिंह और ममिया ससुर को नामजद किया है। घटना के बाद से ये लोग घर से फरार हैं।उपासना की शादी 18 फरवरी को हुई थी। 4 अप्रैल को वह अपने जेठ के साथ मायके आई थी। उसने परिवार को दहेज प्रताड़ना की जानकारी दी थी।
सोमवार दोपहर 12:30 बजे पिता उससे मिलने ससुराल गए थे। उसके बाद लौट आए। शाम को सूचना मिली कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है। सोमवार 3:30 बजे उपासना ने अपनी बहन सोनी को फोन कर ससुराल में परेशान किए जाने की बात बताई थी। 5:30 बजे उसकी तबीयत खराब होने की सूचना मायके वालों को मिली। वे लोग उसकी ससुराल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार कोरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
गर्भवती महिला की हत्या शव छोड़र परिवार भागा
कमिश्नरेट के तालकटोरा में गर्भवती की हत्या कर दी गई। ससुराल वालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। उसके मुंह-नाक से झाग और खून निकल रहा था। ससुराल वालों ने मायके वालों को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया फिर उनके पहुंचने से पहले शव छोड़कर भाग गए। घटना सोमवार रात की है।
मृतका के मायके वालों ने बताया है कि दहेज के लिए रोज विवाद होता था। सोमवार को समझौता कराया गया था। उसके बावजूद उसे मार डाला गया। मृतका की बहन की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसीपी बाजारखाला कर रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
तालकटोरा के सज्जादिया कॉलोनी निवासी असद नकवी की पत्नी खुशनुमा (25) की सोमवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन ऐरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। खुशनुमा के मायकेवाले अस्पताल पहुंचे। उन्हें देखकर पति असद नकवी परिजनों के साथ शव को छोड़कर भाग गया। मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले। नाक और मुंह से झाग निकल रहा था। इस पर मायके वालों ने पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया।
दहेज के लिए करते थे परेशान
खुशनुमा की बहन इलमा हुसैन ने कहा कि फरवरी 2023 में खुशनुमा का निकाह हुआ था। निकाह के कुछ ही दिन बाद बहनोई असद नकवी और उसके परिजन दहेज के लिए ताना मारने लगे। कई बार मारपीट भी कि जिससे बहन के सिर में गंभीर चोट आई। बहन ने कहा कि खुशनुमा पर उसके ससुरालवाले बच्चे पैदा करने का भी दबाव बनाते थे। लोकलाज के चलते घर वाले चुप रहे। लगातार मारपीट और विवाद का समझौता कराने के लिए सभी लोग सोमवार को खुशनुमा के घर पहुंचे। घर से लौटते ही खुशनुमा को ससुरालवालों ने बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका की बहन का आरोप है कि समझौते के बाद घर लौटकर खुशनुमा को फोन किया। उसका मोबाइल बंद जाने पर बहनोई को फोन किया। तब उन्होंने कहा कि खुशनुमा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। बेहोश पड़ी है। हम लोग ऐरा अस्पताल ले जा रहे हैं।जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि खुशनुमा को मृत अवस्था में लाया गया था। बहन डेढ़ माह की गर्भवती थी। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि मृतका की बहन इलमा हुसैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सहपाठियों ने आठवीं के छात्र को दहशतजदा कर वसूले साढ़े बारह लाख रुपए
-पिता ने रजिस्ट्री के लिए घर में रखे थे रुपये, पिता की शिकायत पर केस दर्ज
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को स्कुल में ही पढ़ने वाले सहपाठियों ने डरा धमका मारपीटकर खौफजदा कर घर से रुपये चोरी करने को मजबूर कर दिया वहीं दहशत में आये छात्र ने घर की अलमारी में रखे साढ़े बारह लाख रुपए चोरी कर छात्रों को दे दिया घर में चोरी का खुलासा होने पर किशोर के पिता ने सोमवार कृष्णा नगर थाने पर किशोर छात्रों के खिलाफ नामजद शिकायत की है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अलीनगर सुनहरा निवासी चन्द्रभान पुत्र रामखेलावन के अनुसार उनका किशोर पुत्र कानपुर रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा आठ का छात्र है। आरोप है कि उनके पुत्र के साथ पढ़ने वाला छात्र अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उनके बेटे को डरा धमका मार पीट कर पैसे की मांग की। जिसपर उनके बेटे ने डरवश घर में रखे पैसो में से दो बार में ढाई लाख चोरी कर छात्रों को दे दिया लेकिन मनबढ़ आरोपित छात्र इतने में ही नहीं माने और अपने अन्य साथी छात्रों के साथ मिलकर उनके बेटे को रुपयों के लिए पुन: प्रताड़ित करने और बेटे को डरा धमका घर से रुपये चोरी करने के लिए मजबुर कर दिए और रुपये लेने घर के बाहर तक पहुँच गए बेटे ने आलमारी में रखे दस लाख रुपए चोरी कर छात्रों को दे दिए ।पीड़ित पिता के अनुसार उन्होंने रजिस्ट्री के लिए साढ़े बारह लाख रुपये घर में रखे थे। पुलिस के अनुसार पीड़ित पिता की शिकायत पर आधा दर्जन छात्रों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
डीजीपी ने अपर पुलिस महानिदेशक नवीन अरोड़ा को स्कॉच अवार्ड से किया गया सम्मानित
प्रदेश के पुलिस मुखिया प्रशान्त कुमार ने मंगलवार को नवीन अरोरा अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें द्वारा प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड का सर्टिफिकेट भेंट किया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाएँ इकाई द्वारा ‘इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन एंड कन्विक्शन पोर्टल माफिया पासको, 0 बलात्कार एवं अन्य गंभीर और संवेदनशील अपराधों की पहचान कर मामलों की समयबद्ध विवेचना और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया की लगातार निगरानी करता है। साथ ही, यह मुकदमों के कोर्ट में ट्रायल की प्रभावी मॉनिटरिंग के जरिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करता है।
उक्त पोर्टल के माध्यम से अब तक लगभग 85,000 दोषसिद्धियाँ प्राप्त की जा चुकी हैं और पांच वर्ष से अधिक पुराने 40,000 से अधिक लंबित मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया है। इस पहल ने जनता के बीच कानून व्यवस्था में विश्वास और भरोसे को मजबूत किया है।
इस पोर्टल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों श्रीमती तरु माथुर एवं अंकित प्रताप यादव को भी विशेष रूप से सराहा गया। राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान उत्तर प्रदेश पुलिस की नवाचार-युक्त पुलिसिंग, व्यावसायिक दक्षता और निष्पक्ष न्याय के प्रति समर्पण को दशार्ता है।
गुडम्बा पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई की
गुडम्बा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर डिपो में सड़क पर खड़ी बाइक हटाने के विवाद में दबंग थार चालक ने साथियों के साथ मिलकर रविवार रात युवक की लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी। बचाव में पहुंचे पीड़ित के परिवार के सदस्यों को घर में घुसकर मारा। आरोपियों ने असलहा लहराकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर गुडंबा पुलिस ने थार चालक विवेक रावत समेत दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मिश्रपुर डिपो निवासी सुशीला यादव ने बताया कि उनका बेटा अनूप यादव रविवार रात नौ बजे घर के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवाई लेने गया था। तभी बरखुरदार निवासी कोटेदार विक्रम रावत का बेटा विवेक रावत अपने साथियों के साथ काली थार से वहां पहुंचा। सभी लोग नशे में थे। मामूली कहासुनी में उन्होंने अनूप से गाली गलौज की। विरोध पर लात घूसों से मारा। सूचना पर परिवार के लोग अनूप के बचाव में पहुंचे। जिसपर विवेक ने फोन करके दो दर्जन लोगों को बुला लिया। आरोपियों ने सभी को पीटना शुरू कर दिया। घर में घुसकर भी लोगों से मारपीट की। सुशीला का आरोप है कि विवेक ने हवा में असलहा लहराकर जान से मारने की भी धमकी दी। गुडम्बा थाना प्रभारी प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद व मारपीट हुई थी। विवेक रावत व अनूप यादव के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
मुकदमा दर्ज हो गया है।
धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाले दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।सुशांत गोल्फ थाना क्षेत्र के बक्कास गांव के मजरा आनंदपुर के रहने वाले अमर सिंह ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी माँ मालती देवी ने गोसाईगंज के जहगीरपुर गांव के रहने वाले शंकर व कुवांरे से गाटा संख्या 83 में से रकबा .1315 हेक्टेयर जमीन 12 लाख रुपए में खरीदकर बैनामा रजिस्ट्री कराई थी। जिसमे उनके लड़के दिलीप व सूरज गवाह थे।पीड़ित ने उक्त जमीन का 12 लाख रुपये का भुगतान नगद और आरोपियों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया था। पीड़ित का आरोप है कि जब वो जमीन पर कब्जा लेने पहुंचा तो उसे पता चला कि उक्त जमीन आरोपियों द्वारा वर्ष 2017 में किसी और को बैनामा की जा चुकी है।जिसपर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही थी।इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को सूरज और शंकर लाल को उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जबकि फरार चल रहे दिलीप व कुवांरे की तलाश की जा रही है।
आर्मी में तैनात जवान ने किया गाली गलौज दी जान से मारने की दी धमकी ,मुकदमा
थाना बिजनौर इलाके में एक आर्मी में तैनात जवान बिना किसी वजह के ही गाली गलौज करते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी ।इससे परेशान होकर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर जवान के खिलाफ मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना बिजनौर के न्यू गुदौरा निवासी अजय कुमार राय पुत्र स्वर्गीय बद्री नारायण ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल 25 को शाम करीब 5,55 बजे अपने पालतू कुत्ते के साथ घर पर बैठा था ।तभी मेरे घर से कुछ दूर रहने वाले आर्मी में तैनात जवान अजय प्रताप सिंह जो को आर्मी में तैनात है। अचानक मेरे पास आए और कहा कि आप क्या चाहते है और गाली गलौज करने लगे ।जब तक मैं कुछ समझ पाता तब तक ही जान लेवा हमला कर दिया ।हमे जमीन पर पटकने की कोशिश की लेकिन पास में लगी एक पाइप को पकड़ लिया ।इसके बाद उसने हमे कई मुक्के मारे ।पास में मौजूद कुछ लोगों ने हमे बचाया ।फिर मेरी पत्नी को कुरसी उठा कर मारने जा रहा था ।तभी कुत्ते ने भौंक कर दौड़ा।पहले उसकी पत्नी आई और पत्नी से झगड़ा किया ।इसी बात को लेकर अजय प्रताप ने जान से मारने की धमकी दी ।इस मार पीट के हमारे मुहल्ले के करीब 10 लोग गवाह भी है और सी सी टी वी फुटेज भी उपलब्ध है ।अजय कुमार राय ने पुलिस को तहरीर देकर आर्मी जवान के खिलाफ मारने पीटने और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
दुकान लगाया तो सबको जान से मार देंगे ,मुकदमा
थाना बिजनौर इलाके में एक फल विक्रेताओं से कुछ दबंगों ने कहा कि अगर दुकान लगाया तो सब को जान से मारने देंगे ।इससे परेशान होकर उक्त लोगो के खिलाफ जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है ।
थाना बिजनौर के न्यू गुदौरा निवासी मुकेश पुत्र सुघर लाल ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल 25 को रात्रि समय करीब पौने ग्यारह बजे अपनी दुकान पर फल बेंच रहा था। तभी कल्लू पुत्र अजय पाल और उनके है दोस्त दुकान पर आए और बिना किसी कारण के ही गाली देने लगे।जिसका विरोध किया तो डंडे और हॉकी से मुझे और हमारे पिता को मारने लगे ।इस मार पीट में हमे और हमारे पिता को काफी चोटे आई है।दबंगों ने कहा कि अगर दुकान लगाई तो तुम सब को जान से मार देंगे ।इसी दौरान आस पास के लोग भी आ गए और वह तब तक भाग निकले ।मुकेश कुमार ने आरोपियों के खिलाफ मारने पीटने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पास रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्य वाई कर रही है।
पत्नी से विवाद कर रहे पति पर शांत भंग में चालान
पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों का शांति भंग में चालान किया। पहला मामला विंध्यवासिनी मंदिर के पास का है। यहां विजय नगर सेक्टर बी निलमथा निवासी अमित कुमार सिंह अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अंकुर कुमार ने उसे समझाने की कोशिश की। वह नहीं माना, तो उसे गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा मामला उत्तरेठिया पुल का है। यहां उप निरीक्षक कनक कुमार यादव की टीम ने वृंदावन योजना के सेक्टर 19 निवासी 19 वर्षीय बबलू को गिरफ्तार किया। बबलू सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को आपत्तिजनक शब्द कह रहा था। समझाने पर भी नहीं माना और उग्र हो गया। इससे वहां भीड़ जमा हो गई। दोनों आरोपियों को धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस ने की।