- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई। बैठक में गैंगस्टर एक्ट,गोवध,पॉक्सो, टॉप 10,महिलाओं से संबंधित अपराधों एवं भूमाफिया आदि से संबंधित वादों की प्रगति की समीक्षा
कर उपस्थित समस्त जिला एवं अपर जिला शासकीय अधिवक्ताओं व अभियोजन संवर्गके अधिकारियों को न्यायालयों में प्रचलित वादों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने के साथ अन्य आवश्यक निर्देश दिये गए।
बैठक में निर्देश दिए गए कि आवश्यक वस्तु अधिनियम व चुनाव से सम्बंधित वादों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए। बैठक में निर्देश दिए गए कि जिन वादों में रिहाई हुई है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए।बैठक में निर्देश दिए गए कि वर्ष भर जिन ए0डी0जी0सी0 ने अच्छा कार्य किया है उन्हीं का नाम डी0जी0सी0 के लिए संस्तुत किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह,अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
गेहूँ खरीद की समीक्षा में भी डीएम ने दिया किसानों की सुविधाओं का ख्याल रखने का निर्देश
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि अभी तक जनपद में 589 किसानों से 3158.97 मी०टन गेहूँ की खरीद हुई है,जबकि गतवर्ष 1286.95 मी०टन की खरीद हुई
थी।जनपद में 11549 किसानों का पंजीकरण एवं 10450 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने आपूर्ति निरीक्षकों के माध्यम से समस्त उचित
दर विक्रेताओं को निर्देशित करें कि केन्द्रों पर गेहूँ विक्रय करने वाले किसानों को चिन्हित कर क्रय केन्द्रों पर भेजे और यह आपूर्ति निरीक्षक
सुनिश्चित करें।बैठक में पी०सी०यू०,नैफेड तथा यू०पी०एस०एस० की खरीद काफी कम पाये जाने पर निर्देशित किया गया कि इन क्रय एजेंसियों के केन्द्रों की सघनता से जांच करायी जाये यदि कोई लापरवाही पायी जाती है तो विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में निर्देश दिए गए कि समस्त ए०डी०ओ०,ए०डी०सी०ओ० अपने क्षेत्र के क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें एवं यदि केन्द्र प्रभारी द्वारा लापरवाही पायी जाती है तो उनका भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। जिन क्रय केन्द्रों पर अच्छी खरीद होगी उन केन्द्र प्रभारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।निर्देश दिए गए कि समस्त केन्द्रों पर किसानों को बैठने एवं पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाये। मण्डी सचिव को निर्देशित किया गया कि मण्डी में आने वाले किसानों के लिए कैंटीन यथाशीघ्र चालू करायी जाये,जिससे कृषकों के
मण्डी में आने पर असुविधा न हो। मण्डी सचिवगण अपने क्षेत्र में अवैध गेहूँ भण्डारण एव संचरण का निरीक्षण कर नियमानुसार कठोर कार्यवाही करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे,जिला खरीद अधिकारी,जिला खाद्य विपणन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी,समस्त मण्डी सचिव,समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, समस्त एजेंसियों के जिला प्रबंधक, समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी सहायक विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त सहायक निबंधक सहकारिता सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
1 किलो 400 ग्राम अवैध अफीम,दो मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार
बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने जेल भेजा। थाना अलीगंज क्षेत्र में 8 अप्रैल की रात अलीगंज विशारतगंज रोड से तिगाई दत्त नगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त एवं चौकिंग के दौरान पप्पु सिंह पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम गैनी को 602 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया गया तथा अलीगंज गैनी मार्ग से करबला जाने वाले खड़ंजे पर जितेन्द्र सिंह पुत्र तालेवर सिंह,अनुज सिंह पुत्र अमरपाल सिंह को 801 ग्राम अवैध अफीम,दो मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए सभी तस्करो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजित राम, उप निरीक्षक मुकेश कुमार,उप निरीक्षक अब्दुल कादिर, कांस्टेबल प्रशांत कुमार,आशु कुमार,हेड कांस्टेबल रोहित कुमार,कमल सिंह मौजूद थे।
मेयर को झूठे संगीन मुकदमे में फंसाने वाली महिला व साथी गिरफ्तार
महिला ने महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और उनके बेटे को फसाने के लिए एक बड़ा षड्यंत्र रचा महिला ने जिला अस्पताल के कर्मचारी और एक प्राइवेट डॉक्टर का सहारा लिया सीने में तमंचा की गोली लगना और बलात्कार का झूठा आरोप लगाने के मामले में महिला अपने आप चुंगल में फस गई।
महिला शमोली कौशिक ने बताया सन 2022 में मैने एक मुकदमा दर्ज कराया उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई थी इसलिए में परेशान थी जिला अस्पताल के कर्मचारी रोहितास पहले मेरी मेडिकल में कई बार मदद कर चुका है इस लिए उसे अच्छी तरह से जानती हु रोहतास ने मुझसे कहा कि तुम एक पिस्टल की गोली लगने और बलात्कार का आरोप लगाओ तभी यह सभी फंस जाएंगे में तुम्हारी मदद कर दूंगा इन लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर देगी रोहतास ने कहा मुझे 10 हजार रुपए दो में तुम्हे पिस्टल की गोली लाकर दूंगा तुम एक डॉक्टर खान है उससे तुम लगवा लेना में तुम्हारी मेडिकल में मदद कर दूंगा।
महिला ने दस हजार रूपये रोहतास को दिए रोहितास ने पिस्टल की चली हुई गोली लाकर दी महिला ने उस गोली को लेकर संजय नगर में डॉक्टर खान के क्लिनिक पहुंची उसने 5 हजार रुपए लिए डॉक्टर ने मेरे सीने में चीरा लगाकर तमंचा की गोली सीने में डाल दी उसके बाद में गांधी उद्यान पहुंची बहा पर गोली लगने और बलात्कार करने का आरोप लगाकर ड्रामा किया पुलिस ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया मेरा मेडिकल कराया।इस समय रोहितास पुलिस हिरासत में हैं पूछताछ चल रही है।