Aaj ka Rashifal :जाने 12 अप्रैल का दिन किन राशि वालों के जीवन में लायेगा उतार-चढ़ाव, किनका दिन रहेगा बढ़िया

  • REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह  | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK Updated at : 12 अप्रैल 2025

Aaj ka Rashifal :आज 12 अप्रैल को किन राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आयेगा और किनका दिन रहेगा बढ़िया ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र है।इन राशियों का लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है।जिनके जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 12 अप्रैल को किन राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आयेगा और किनका दिन रहेगा बढ़िया।अगर आपको भी जानना हैं कि आज दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है आप का विस्तृत दैनिक राशिफल ।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

( अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले, लो, आ )

मेष

शुरुआत में दिन ठीक रहेगा, हालांकि बाद में यह थोड़ा व्यस्त हो सकता है। आप खुद को सामाजिक रूप से अजीब स्थिति में पा सकते हैं। आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 5 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का
प्रयोग करें।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )

वृषभ

आज आप जो भी करने का फैसला करेंगे, वह अंततः सफलता की ओर ले जाएगा। लंबित अदालत के मामलों का फैसला आज आपके पक्ष में आने की संभावना है। अपने प्रिय की छोटी-मोटी भूल को अनदेखा करें। अपने ख़राब मूड को शादीशुदा ज़िंदगी में तनाव का कारण न बनने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 4 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

( क, घ, छ, के, को, ह, ड )

मिथुन

आप नए विचारों की बाढ़ से अभिभूत महसूस कर सकते हैं जो लगातार आपके दिमाग में भरते रहेंगे। आप काम और घर के बीच संतुलन बनाने में सक्षम रहेगें। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग न करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )

कर्क

आज नाम और शोहरत की प्राप्ति होने वाली है।आपका अंतर्ज्ञान अब शीर्ष पायदान पर है। यह आपके सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में भी एक अच्छा दिन है। वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। बेटी की बीमारी आपका मूड ख़राब कर सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 4 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )

सिंह

आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। आप आज जो कुछ भी करते हैं, उसमें आपका आशावादी होना सफलता लाएगा। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

( प, ष, ण, पे, पो, प )

कन्या

क्षणिक सुखों में लिप्त होने से खुद को नियंत्रित करें क्योंकि भविष्य में आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। यदि आप सकारात्मक रहेंगे, तो आपके साथ अच्छी चीजें होंगी। ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा।महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 45 मिनट से लेकर 11 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

( रे, रो, रा, ता, ते, तू )

तुला

आप गुस्से में आकर जल्दबाजी में कोई काम कर सकते हैं। शारीरिक सुखों में लिप्त न हों। आज का दिन उन मामलों से निपटने का है जिन्हें आप काफी समय से टाल रहे थे। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर -30 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

( लो, ने, नी, नू, या, यी )

वृश्चिक

आपको अभी कोई बड़ा फैसला नहीं लेना चाहिए। आज आपका उत्साह घर और काम दोनों पर सक्रिय रहेगा। अपने जीवन के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर अपना ध्याना केंद्रित रखें। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं औरफिर उसे लौटाते नहीं हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से लेकर 2 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )

धनु

आपका स्वास्थ्य ऐसे भोजन के अत्यधिक सेवन के कारण प्रभावित हो सकता है जिसे आपका पेट पचा नहीं सकता। हर स्थिति को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आज आपके पास पर्याप्त वक़्त होने की संभावना है, लेकिन इन क़ीमती पलों को ख़्याली पुलाव पकाने में न गँवाएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )

मकर

पीछे हटना कोई विकल्प नहीं है। आपको आत्मविश्वास के साथ अगले कदम उठाने होंगे। बाहर जाओ, कुछ मज़े करो और दिन भर दोस्तों के साथ अपने दिल की बात करें। जबआपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर -15 मिनट से लेकर  3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गुलाबी रंग का प्रयोग करें। मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )

कुंभ

आज आप कई मुद्दों पर उलझे रहेंगे और ये सभी मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण होंगे। कोशिश करें कि आप अपने आप पर काबू रखें। यदि आप अपने आप में नकारात्मकता दिखाते हैं तो आपसे गलतियाँ होने की अधिक संभावना है। बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 45 मिनट से लेकर 5 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

( दी, चा, ची, झ, दो, दू )

मीन

आज कुछ रुकावटें और व्यवधान आने वाले हैं जो आपकी उत्पादकता और आपके मूड को प्रभावित कर सकते हैं। आज का दिन आप अपने ज़िन्दगी के बारे में सोच विचार में बिता सकते है। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से लेकर 3 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में काले रंग का प्रयोग न करें।

आज शनिवार का पंचाग

दिनांक – 12 अप्रैल 2025 मास – चैत्र,दिन – शनिवार पक्ष – शुक्ल,शक संवत – 1947 विश्वावसु विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त
तिथि – शुक्ल पक्ष पूर्णिमा,सूर्योदय – 6.12 AM सूर्यास्त – 6.42 PM ,नक्षत्र – हस्‍त (06.07 PM तक) चित्रा (06.07 PM से) ,त्योहार/व्रत – पूर्णिमा, हनुमान,जयन्‍ती, सत्‍यव्रत,दिशाशूल – पूर्व,अभिजीत मुहूर्त – 12.02 PM से 12.52 PM ,अमृत काल – 11.23 AM से ,01.11 PM ,राहू काल – 09.20 AM से ,10.53 AM ,यम गण्ड – 02.01 PM से ,03.35 PM ,भद्रा – 03.31 AM से 04.35,PM ,पंचक – नहीं

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *