
REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 25 मई, 2025
Horoscope Today 25 मई, 2025 : 25 मईका 12 राशियों का राशिफल आप के लिए कैसा रहेगा,आज के राशिफल में दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल है।इसे पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। इस दैनिक राशिफल को पढ़कर आप चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार रह सकते है ।आपको एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बता रहे हैं 25 मई का राशिफल।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
दिन की शुरुआत नियमित काम से हो सकती है लेकिन करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जश्न के साथ खत्म हो सकती है। आज आपको कोई भी नया व्यवसाय शुरू करने व व्यवसायियों के बीच में जाने से बचना चाहिए। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज आप अपने आस-पास के लोगों को प्रभावित कर सकते हैं जिससे लोग मदद और समर्थन के लिए आपकी ओर रुख करेंगे। आज ही अपनी निर्णय लेने की क्षमताओं पर ध्यान दें और अपनी स्वाभाविक प्रवृत्ति पर भरोसा रखें। उधार लेने से बचें। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
हर रिश्ते पर हावी होने की कोशिश न करें। परिवार के करीबी सदस्यों के साथ छोटी यात्रा पर जाने के लिए यह एक उत्कृष्ट दिन है।आज आपको अपने रास्ते में लगभग कोई बाधा नहीं अनुभव करनी पड़ेगी। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। आप थोड़े थका हुए और निराश महसूस करेंगे। आप अपनी सेहत से परेशान होंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है। निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से लेकर 3 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
अपना मेलबॉक्स चेक करें। कोई महत्वपूर्ण मेल आपका इंतज़ार कर रहा हो सकता है। कुछ काम से संबंधित यात्रा हो सकती है। आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। काम से संबंधित मामलों में आप मोटिवेटेड महसूस करेंगे। भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 45 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल ( Virgo Daily Horoscope)
आप पेशेवर या व्यक्तिगत कारणों से छोटी यात्राएँ कर सकते हैं और इसके परिणाम भी अनुकूल होंगे। आज आपका कुछ भी करने का मन नहीं करेगा। कोई भी जिम्मेदारी, चाहे वह व्यक्तिगत हो या प्रोफेशनल, आपको परेशान कर देगी। वाद-विवाद करने से बचें। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में भूरे रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज हर भावना तीव्र हो जाएगी। आप पहले से कहीं ज़्यादा गहराई से प्यार और नफ़रत दोनों महसूस करेगें। अपने विचारों को कार्य रूप में बदलने के लिए यह अच्छा समय है। अपने विचारों और मत को साझा करे। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 15 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हरे रंग का प्रयोग करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
जीवन के व्यावहारिक मुद्दे आज आपका ध्यान आकर्षित करेगें और आप भावनात्मक स्तर पर जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। काम में जल्दबाजी न करें नहीं तो आप बेवजह की गलतियां कर सकते हैं। काम का बोझ आपमें खीज पैदा करेगा।दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में मैरून रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आप कुछ मुद्दों पर भावुक हो सकते हैं। आप जो चाहते हैं और जो आपके लिए अच्छा है, उसके बीच अंतर करें। पेशेवर मोर्चे पर आज किए गए सभी प्रयास आज आपके लिए सार्थक परिणाम लेकर आएंगे। अपने प्रियजनों को समय देना सबसे अच्छा होगा। खाली वक्त में उन कामों को पूरा करने की कोशिश करें जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन ऐसा है जब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। सेल्सपर्सन आज लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन चीजों के बारे में सोचें जो आपको खुशी देती हैं। आपका मन और शरीर थका हुआ हो सकता है। किसीकी दख़लअंदाज़ी के चलते आपके और आपके प्रिय के रिश्ते में दूरियाँ आ सकती हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 5 बजकर 15 मिनट से लेकर 5 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में पीले रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज अपने रास्ते में आने वाले अवसरों को पाने में जल्दबाजी न करें। अपने विकल्पों पर विचार करें, फिर उसके अनुसार कार्य करें। हर परेशानी को खुद के विकास के रूप में उपयोग करें। यदि आपका मन संतुलन में है तो आप दिन को अधिक आसानी से गुजार सकते हैं। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
अगर कोई आपसे विवाद करने की कोशिश करता है तो अपना आपा न खोएं और अपनी बात को दृढ़ता से पेश करें। आपके लक्ष्यों की पूरा होने की संभावना है। आप आज अच्छे मूड में हो सकते हैं। आपका उत्साहित आचरण आपके आसपास के लोगों को मंत्रमुग्ध कर सकता है। छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजे के बाद के घंटे आपके लिए शुभ होंगे। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
आज 25 मई का पंचाग
दिनांक – 25 मई 2025,दिन – रविवार,मास – ज्येष्ठ,पक्ष – कृष्ण पक्ष,शक संवत – 1947 विश्वावसु,विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त,तिथि – त्रयोदशी (03.51 PM तक) चतुर्दशी (03.51 PM से),सूर्योदय – 05.46 AM,सूर्यास्त – 07.01 PM,नक्षत्र – अश्विनी (11.12 AM तक) भरणी (11.12 AM से),त्योहार/व्रत – मास शिवरात्रि,दिशाशूल – पश्चिम की ओर,अभिजीत मुहूर्त – 11.57 AM से 12.50 PM,अमृत काल – 04.47 AM से 06.13 AM,राहू काल – 05.22 PM से 07.01 PM,यम गण्ड – 12.23 PM से 02.03 PM,भद्रा – 03.51 PM से, पंचक – नहीं