LUCKNOW:अम्बेडकर जयंती से पहले प्रतिमा स्थलो की साफ सफाई कराये जाने की मांग,क्लिक करें और भी खबरें

-आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी ने एसडीएम मोहनलालगंज को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।मोहनलालगंज के नरपतगंज में भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के आस-पास गंदा पानी भरा होने व कुड़ा पड़ा होने से नाराज आजाद समाज पार्टी ने अम्बेडकर जयंती से पहले मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले डा० भीमराव अम्बेडकर के सभी प्रतिमा स्थलो की साफ सफाई कराये जाने की मांग करते हुये महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन शुक्रवार को मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला को सौंपा‌‌।एसडीएम ने कार्यकर्ताओ को अम्बेडकर जयंती से पहले तहसील क्षेत्र के सभी प्रतिमा स्थलो की साफ-सफाई कराये जाने का आश्वासन दिया।आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी अजय कुमार आंनद ने बताया ज्ञापन में अम्बेडकर जंयती से पहले सभी प्रतिमा स्थलो की साफ सफाई सुनिश्चित की जाये ओर नियमित रूप से स्थलो की साफ सफाई होती रहे,कुड़ेदान भी स्थापित किये जाने ओर समय समय पर खाली कराये जाये,जलभराव रोकने के लिये नालियो का निर्माण कराया जाये,प्रतिमा स्थलो के चारो और सौंदर्यवर्धक लाइटिंग,घेरा-बाउंड्री,सूचना पाट्टिका एवं पौधरोपण कराया जाये.स्थानीय जनता,सामजिक संस्थाओ एवं सफाई कर्मचारियो के बीच समन्वय स्थापित कर किसी प्रकार की अनियमितता ना होने दी जाए।जिला प्रभारी ने कहा इस प्रकार की व्यवस्थाओ से ना केवल डा०भीमराव अम्बेडकर के प्रति हमारी श्रद्वा एवं सम्मान बढेगा।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष भगवती प्रसाद रावत,जिला सचिव डा०राजेश कुमार,अशोक कुमार,रामकिशोर समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

 रजिस्ट्री के बाद भी जमीन पर कब्जा ना देने वाले बिल्डर पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज में जमीन की रजिस्ट्री किये जाने के आठ साल बाद भी प्लाट पर कब्जा ना देने वाले बिल्डर के खिलाफ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।लखनऊ के नीलमथा निवासी चन्द्रसेन चौबे ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 2016 में एचके इंफ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक विनोद कुमार उपाध्यय निवासी रश्मिखंड,बगंला बाजार रोड,लखनऊ से 1800वर्गफिट प्लाट 9लाख 47हजार रूपये में खरीदा था ओर रजिस्ट्री करायी थी लेकिन प्लाट खरीदने के आठ साल बाद भी बिल्डर ने कब्जा नही दिया।पूर्व में पुलिस से कई शिकायतो पर जल्द ही प्लाट पर कब्जा देने की बात कहकर टाल देता था।लेकिन अब तक कब्जा नही दिया।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर बिल्डर के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *