नयी दिल्ली:मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार,पीएनबी ऋण धोखाधड़ी मामले में था वांछित

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

नयी दिल्ली:बेल्जियम पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ऋण धोखाधड़ी प्रकरण में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो चोकसी को शनिवार को हिरासत में लिया गया था,वह 65 वर्ष के है,वह अभी बेल्जियम की जेल में है।सीबीआई ने उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी प्रत्यर्पण की प्रतीक्षा में लंदन में हैं। दोनों पर पीएनबी से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

ईडी ने पूरे भारत में जब्त किये थे 597.75 करोड़ रुपये का कीमती सामान व आभूषण

बतादे कि भारत की बेल्जियम के साथ प्रत्यर्पण संधि है,लेकिन चोकसी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत और तत्काल रिहाई की मांग करने की उम्मीद जताई गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूरे भारत में 136 से अधिक स्थानों पर तलाशी लेकर चोकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि समूह से संबंधित 597.75 करोड़ रुपये के कीमती सामान व आभूषण जब्त किये थे।वर्ष 2018 में भारतीय बैंकिंग क्षेत्र को हिला देने वाले इस मामले में आरोपी चोकसी 02 जनवरी-2018 को भारत से भाग गया था। एंटीगुआ में बसने से पहले अमेरिका गया था। बाद में उसे क्यूबा भागने की कोशिश करते हुए डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया। भारत के प्रत्यर्पण के लिए प्रतिनिधित्व करने के बावजूद डोमिनिका ने उसे वापस एंटीगुआ भेज दिया।उसे कैंसर का इलाज कराने के लिए बेल्जियम भेजा गया।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *