- REPORT BY::एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह | EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK | Updated at : 16 अप्रैल 2025
Aaj ka Rashifal :आज 16 अप्रैल को किन राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आयेगा और किन का दिन रहेगा बढ़िया ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र है।इन राशियों का लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है।जिनके जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 16 अप्रैल को किन राशि वालों के जीवन में उतार-चढ़ाव आयेगा और किनका दिन रहेगा बढ़िया।अगर आपको भी जानना हैं कि आज दिन आपके लिए कितना शुभ रहेगा तो एस्ट्रोलॉजर पवन कुमार सिंह बताते है आप का विस्तृत दैनिक राशिफल ।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आप जो भी बोलें, उसमें सावधान रहें। किसी तीसरे व्यक्ति के बारे में चर्चा करने से बचें। यह किसी भी लंबित योजना को पूरा करने के लिए एक उत्कृष्ट दिन है। देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर 11 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में ग्रे रंग का प्रयोग करें।
वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
( ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
यह दिन कुछ नया शुरू करने के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 3 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
( क, घ, छ, के, को, ह, ड )
आप दूसरों को अपने दृष्टिकोण से सहमत करने में सक्षम होंगे। आज आपको अपने आस-पास के उन लोगों को समय देना चाहिए जो आपके साथ रहना चाहते थे। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 7 बजकर 5 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में सफेद रंग का प्रयोग करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
( ह, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
अपने शब्दों का इस्तेमाल सावधानी से करें। वित्तीय लाभ की पूरी संभावना है, लेकिन जुए से दूर रहें। जीवन में आवश्यक परिवर्तनों के अनुकूल होने का प्रयास करते रहे, इससे आपको निश्चित रूप से ही लाभ मिलेगा। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। आज के दिन अपने लिए समय निकालने की शख्त जरुरत है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 40 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
( म, मे, मी, मू, मो, टा, टी, टू, टे )
कुल मिलाकर दिन काफी घटनापूर्ण रहेगा। आज आप किसी विशेष व्यक्ति/ महिला से मिल सकते हैं। एक कार्य योजना की शुरुआत करें जो आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए फायदेमंद होगा। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 10 मिनट से लेकर 4 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में हल्के बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
( प, ष, ण, पे, पो, प )
यह समय दूसरों की भावनात्मक मांगों को अपनी भावनाओं से पहले रखने के लिए अधिक उपयुक्त है। आज आप जो भी कार्य लेंगे, वह आसानी से पूरा हो जाएगा। अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें। अपने आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
( रे, रो, रा, ता, ते, तू )
आप अपनी संयमित क्षमता का इस्तेमाल करके कार्य को पूरा करने में सक्षम होंगे। चीजों को धीरे-धीरे पूरा करें। जल्दी-जल्दी किसी नतीजे पर न पहुंचें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज 10 बजकर 50 मिनट से लेकर 11 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के किसी भी हिस्से में हरे रंग का प्रयोग न करें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
( लो, ने, नी, नू, या, यी )
आज आप जो कार्य शुरू करें तो उसे पूरा करना ज़रूरी है। आप विभिन्न कारणों से थोड़े असंतुष्ट और निराश हो सकते हैं। ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त बर्बाद न करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट से लेकर 11 बजकर 10 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नारंगी रंग का प्रयोग करें।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
( धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा )
बस कुछ भी ऐसा न कहें जिससे आप भावनात्मक रूप से परेशान हो जाएं। संवेदनशील और नाजुक दृष्टिकोण रखते हुए आज आप अपनी परेशानियों को प्रभावी ढंग से हल करने में सफल नहीं होंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट से लेकर 9 बजकर 45 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में लाल रंग का प्रयोग करें।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
( जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो )
जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, आपकी वित्तीय समस्याएं सुलझती जाएंगी। किसी भी प्रकार की बात को दिल पर मत लें। एक समय में एक ही कार्य को निपटायें। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 30 मिनट से लेकर 5 बजकर 30 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में नीले रंग का प्रयोग करें।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
( गे, गो, सा, सू, से, सो, द )
दिन की शुरुआत कुछ उलझनों से हो सकती है। दिन का दूसरा भाग आसानी से बीत जाएगा। आपको अपनी अपेक्षाओं को समायोजित करने की आवश्यकता होगी। आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज शाम 4 बजकर 20 मिनट से लेकर 4 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में बैंगनी रंग का प्रयोग करें।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
( दी, चा, ची, झ, दो, दू )
आज आप जो भी करेंगे, वह सफल होने के साथ-साथ फलदायी भी होगा। आपको व्यावहारिक होने और दूसरों के दोषों को क्षमा करने की जरूरत है। मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से लेकर 1 बजकर 50 मिनट के बीच का समय शुभ रहेगा। आज अपने कपड़ों के कुछ हिस्से में गहरे नीले रंग का प्रयोग करें।
आज बुधवार का पंचाग
दिनांक – 16 अप्रैल 2025 मास – बैशाख,दिन – बुधवार पक्ष – कृष्ण शक संवत – 1947 विश्वावसु विक्रम संवत – 2082 कालयुक्त
तिथि – तृतीया (01.17 PM तक) चतुर्थी (01.17 PM से),सूर्योदय – 6.09 AM सूर्यास्त – 6.44 PM,नक्षत्र – अनुराधा,त्योहार/व्रत – संकष्टी गणेश चतुर्थी दिशाशूल – उत्तर,अभिजीत मुहूर्त – नहीं अमृत काल – 06.18 PM से 08.05 PM ,राहू काल – 12.26 PM से 02.01 PM यम गण्ड – 07.43 AM से 09.17 AM,भद्रा – 12.07 AM से 01.16 PM पंचक – नहीं