- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में आठ महीने पहले एक गाड़ी चोरी हो गई थी। जिसका मुकदमा थाने पर अब पुलिस ने दर्ज किया गया है।प्रकाश चंद्र खटीक पुत्र मोहन लाल ने बताया कि खटीक निवासी 101, पाखंड, नाथद्वारा राजसमंद राजस्थान का निवासी हूं और में अहमदाबाद गुजरात से मेरी बोलेरो पिकअप आरजे 21 जीडी 4752 लोड करके 26/07/2024 को लखनऊ आया था और 27/07/2024 को सुबह 10 बजे ग्रीनलम इंडस्ट्रीज ट्रांसपोर्ट नगर थाना सरोजनीनगर में खाली करके, रात को ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ पार्किंग नंबर 2 के सामने खड़ी करके ट्रांसपोर्ट के ऑफिस पर सोने चला गया और 28/07/2024 को सुबह 6 बजे आकर देखा तो मेरी पिकअप नहीं मिली और इधर उधर बहुत से लोगों से पूछा फिर भी मेरी पिकअप गाड़ी नहीं मिली।
दो चोरों को सामान के साथ पकड़कर पुलिस दिया
निर्माणाधीन मकान से सामान चोरी करके भाग रहे दो चोरों को पकड़ कर बिजनौर पुलिस के हवाले मकान मालिक द्वारा अपने सहयोगी के साथ किया गया है। जिसका मुकदमा लिखकर पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कर रही है।मनेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री चन्द्र भान सिंह निवासी बजरंग नगर 75 कृष्णा नगर लखनऊ ने बताया है कि पुराना गुडौरा थाना क्षेत्र बिजनौर में मेरा मकान निर्माण का काम चल रहा है, मकानों में प्लम्बर काराने के लिए बाजार से टोटी फिटिंग आदि का सामान क्रय करके साईट पर एक कमरे में स्टोर रूम के रूप में बना रखा है, जिसमे सभी सामान रखा था। महेंद्र बताते हैं कि बीती 14 अप्रैल की सुबह समय लगभग 11.30 बजे जब मैं अपने स्टोर रूम पर आया तो देखा की ताला व कुण्डी टूटी है, तथा अंदर सभी सामान बिखरा पड़ा है दो व्यक्ति दो बोरियों सामान लेकर मुझे देख कर भाग रहे थे, तभी मैने नन्द लाल पुत्र डगरू जो की मेरा ठेकेदार है को आवाज लगा कर बुलाया तो हम लोगों ने दौड़ा कर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया तथा दो बोरी सामान तथा इनके द्वारा पूर्व मे चुराई गई लौहे कि ग्रिल भी पास रखी मिली सामान एवं ग्रिल सहत दोनो व्यक्तियों को थाने में दे दिया।
पैसों के लेन-देन को लेकर मार-पीट रिपोर्ट दर्ज
तीन दिन पूर्व पैसों के लेन-देन को लेकर मार-पीट का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने बिजनौर थाने पर मुकदमा लिखवाया है थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अंकित सिंह पुत्र अशोक सिंह ग्राम दकवा माफी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी व हाल पता एस.के. ट्रेड्स मनीष यादव गेट के पास थाना बिजनौर ने बताया कि बीते 12 अप्रैल को रात मे लगभग 09.30 बजे सौरभ यादव पुत्र राजकुमार रायल सिटी थाना बिजनौर लखनऊ राहुल यादव व शिवम यादव पुत्रगण राजकुमार निवासीगण रायल सिटी थाना बिजनौर लखनऊ तथा मंयक उर्फ कृपा निवासी कस्बा बिजनौर लखनऊ द्वारा पैसों की लेन देन को लेकर एस. के. ट्रेडर्स का गेंट फादकर अन्दर घुसकर मेरे व मेरे हेल्फर अभिषेक कुमार निवासी नुदौली फैजाबाद हालपता एस. के. ट्रेडर्स मनीष यादव गेट के पास थाना बिजनौर लखनऊ के साथ गाली गलौज करने लगे, अंकित कहना है कि जब मैने इस बात का विरोध किया तो विपक्षीगण उपरोक्त के द्वारा मुझे व मेरे हेल्फर के साथ मारपीट कर दी, जब हम लोग चिल्लाने लगे तो वो लोग हमे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
सरोजनीनगर में बदमाशों ने मिस्त्री को मारपीट करके लूटा
चार दिन पहले सरोजनीनगर थाने में शहीद पथ पर बस बनाने गये मिस्त्री बदमाशों ने मार-पीट कर दिया और सामान पैसे पेनकार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित आदि को लूटकर भाग गए थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।अभिषेक बाजपेयी पुत्र श्याम कुमार बाजपेयी निवास ग्राम खरेहना पोस्ट व थाना मोहनलालगंज जिला लखनऊ ने बताया कि मौजूदा समय में सरोजनीनगर क्षेत्र के मुल्लाहीखेड़ा मे सपरिवार किराये के मकान लेकर रहता हूं, बीती 11/12 अप्रैल के मध्य रात्रि 12.30 बजे डबल डेकर बस बनाने के लिये गया किसान पथ पर जब पहुँचा था ,बस आने का इंतजार कर रहा था तभी दो अन्जान व्यक्ति आये मुझे से पूछने लगे क्या कर रहे हो कालर पकड़ लिया मेरे माथे में वार किया गया खून निकलने लगा, मेरा पर्स निकाल लिया, ए.टी.एम. कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की चाभी, व मारपीट के गाड़ी लेकर व औजार 3000 रुपये लेके भाग गये। हैरानी की बात यह है कि चार दिन पहले हुई लूट की घटना को सरोजनीनगर थाने की पुलिस रिपोर्ट दर्ज न करके मामले को छुपाएं रखा।
मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बंथरा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व शाम को घर जा रहे युवक को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। गंभीर अवस्था में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसका मुकदमा बंथरा थाने पर पुलिस ने अब दर्ज किया गया है और आवश्यक कार्यवाही कर रही है।नन्हके पुत्र स्व० रामआसरे निवासी ग्राम हसनखेड़ा मजरा भटगाँव थाना बन्थरा ने बताया कि मेरा बेटा मनीष रावत 12 मार्च 25 को घर से बन्थरा की ओर किसी कार्य से जा रहे थे कि लीलाखेडा व पुराही खेडा के बीच मे समय लगभग शाम 7.45 बजे को सामने से अर्जुन पुत्र सुरेश यादव निवासी -लीलाखेडा नगर पंचायत बंथरा लखनऊ तेजी व लापरवाही से अपनी मोटर साइकिल से जोर दार टक्कर मार दी, जिससे मेरे पुत्र को गम्भीर चोट आ गई, चोट लगने के उपरान्त तत्काल लाइफ लाइन हास्पिटल ले गये, बहां डक्टरो ने कहा कि किसी अच्छे अस्पताल में ले जाओ तब मैने प्रसाद अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान 13-03-2025 को समय लगभग 6 बजे शाम मृत्यु हो गई थी ।
धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जी का जन्मोत्सव,भंडारे के कार्यक्रम किए गए आयोजित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
पूरे क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों पर पूजा पाठ विधि विधान पूर्वक किया गया और इस अवसर पर सुंदर काण्ड पाठ विधि विधान से किए गए। तमाम जगहों पर इस अवसर पर भंडारे के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसी क्रम में न्यू हनुमान पूरी गली नंबर 8 स्थित बाला जी मंदिर संकट मोचन धाम में शनिवार को हनुमान जी की जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर सुबह से ही भक्तों की कतरे लगी है हनुमानजी के जन्मोत्सव पर भक्तों ने पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना मांगी और बाला जी मन्दिर में सुबह से श्री बाला जी संकट मोचन धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से सुबह से ही बाला जी का श्रृंगार, आरती,सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से आए भक्तों ने पहुंच का श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार, श्री कोतवाल कप्तान भैरव जी जागेश्वर महादेव है के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त व अपनी अपनी मनोकामना मांगी इस मौके पर श्री बाला जी मन्दिर के श्री श्री महंत तीर्थराज त्रिपाठी जी ने मंदिर की श्रद्धालुओं की आस्था व मनोकामना के बार में बताया यहां पर सैकड़ो की संख्या में भक्त आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करते हैं यहां की कुछ विशेषताएं हैं जैसे कि बालाजी मंदिर पर संकट वाले भक्त जब आते हैं तो अपनी अर्जी लगाते हैं और भूत प्रेत आदि समस्याओं से निजात पाते हैं और मंदिर परिसर जय श्री राम, जय श्री बाला जी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार, श्री कोतवाल कप्तान भैरव और हिन्दू धर्म की जयकारों से गूंज उठा।
श्री बालाजी संकट मोचन धाम ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष आनंद सिंह चौहान (गुरुजी) वरिष्ठ उपाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह उर्फ स्वतंत्र उपाध्यक्ष अमन सिंह चौहान (उत्तम) महासचिव अमर सिंह चौहान मुख्य सचिव दिनेश सिंह चौहान सचिन उर्फ वरिष्ठ मीडिया प्रभारी रामराज रावत सचिन हिमांशु मिश्रा पुजारी अंश बाजपेई सदस्य यशवीर सिंह मोनू सिंह (गणेश) एवं भक्तगण सूरज सिंह सुषमा सिंह विजय गुप्ता महाबली एवं श्री बालाजी के समस्त भक्तगण मौजूद रहे।