LUCKNOW:सपा के बहकावे में न आयें दलित समाज,दूसरों के इतिहास पर मत करें टीका-टिप्पणी-मायावती

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ: राणा सांगा के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) नेता रामजीलाल सुमन के विवादित बयान को लेकर यूपी की राजनीति लगातार गर्म हो रही है, बयान को लेकर लोग तरह तरह की ब्याख्या कर अपना विरोध जाता रहे है,इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने दलितों को आगाह किया है कि वह सपा के बहकावे में न आयें और दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय अपने समाज के संतो महापुरुषों के संघर्ष के बारे में बात करें।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये कहा है कि अन्य पार्टियों की तरह आये दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है,यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है, क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहाँ किसी भी हद तक जा सकती है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये कहा है कि अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से ज़रूर बचना चाहिए।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स के जरिये कहा है कि ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के सन्तों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाईयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक़ बने हैं।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *