सरोजनीनगर:बंथरा इलाके में राह चलते मार-पीट कर लगाया लूट का आरोप

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS

लखनऊ। बुधवार को बंथरा थाने से कुछ दूरी पर दिन-दहाड़े दबंगों ने मार-पीट कर एक लाख रुपए नगदी व सोने की चैन लूट लेने का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा लिखवाने के लिए तहरीर दी है।

आयुष साहू पुत्र राजकुमार साहू रामचौरा थाना बंथरा ने बताया कि मैं अपनी दुकान से एक लाख रूपया लेकर बैंक गया और किसी कारण वश पैसा बैक आफ इन्डिया मे जमा नही हो सका, वही तभी मैं एक लाख रूपया वापस लेकर घर जा रहा था कि पंजाब नैशनल बैक के सामने सुबह समय लगभग 11 30 बजे दबंग अभय यादव पुत्र संजय यादव साहिल यादव पुत्र रंजीत यादव व कुनाल पुत्र संजय यादव निवासी-हनुमान मंदिर बंथरा तीनो लोग बिना किसी कारण के मुझे को रोक कर गालियां देने लगे जब मैंने ने उपरोक्त लोगो का विरोध किया तो पहले तो मुझको डराया धमकाया और लात घूसों से मारने पीटने लगे और कही पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी और एक लाख रूपया छीन लिया और मेरे के गले में पड़ी सोने की चैेन भी छीन लीं और फिर दबंगों ने धमकी दी अगर कही पर शिकायत करोगे तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देगे। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसके परिवार को रास्ते मे रोककर अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धमकी दी जा रही है अगर शिकायत किया तो हत्या होना तय समझो जिसके बाद लगातार मुझे व मेरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है।

थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह नेे बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच में मार-पीट का मामला सामने आया है लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है,इससे पूर्व भी दोनों लोगों के बीच मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने सुलह-समझौता कर लिया था।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *