-महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दे रहे हैं मिशन शक्ति अभियान-डिम्पल वर्मा
- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।डीजीपी प्रशांत कुमार की पत्नी और वामा सारथी की अध्यक्षा सेवा निवृत आईएएस डिम्पल वर्मा नें सोमवार को डीजीपी मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) के चतुर्थ टॉवर भूतल स्थित कैफेटेरिया प्रांगण में शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर इस अवसर पर अध्यक्षा, वामा सारथी डिम्पल वर्मा नें कहा कि महिला पुलिस कर्मियों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ती है उन्हें नौकरी के साथ-साथ पारिवारिक दायित्वों का भी निर्वहन करना पड़ता है। ऐसे में जिन महिला कर्मियों के छोटे बच्चे हैं तथा घर में उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह का शुभारम्भ किया गया है।
अध्यक्षा वामा सारथी नें यह भी कहा कि महिलाओं के लिए अलग विश्राम कक्ष और बच्चों के लिए क्रेच जैसी सुविधाएं कार्यस्थल पर न केवल सुविधा देती हैं।बल्कि उन्हें मानसिक संतुलन और आत्मबल भी प्रदान करती हैं। खासकर उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहाँ मिशन शक्ति’ जैसे अभियान महिला सशक्तिकरण को नई दिशा दे रहे हैं।ऐसे प्रयास और भी अधिक प्रासंगिक हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि वामा सारथी इस दिशा में आगे भी कार्य करती रहेगी।उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि इसी तरह की सुविधाएं प्रदेश के सभी जनपदों की पुलिस लाइनों और थानों में उपलब्ध कराई जाएं। ताकि हमारी महिला पुलिसकर्मी हर स्तर पर सुरक्षित, समर्थ और सम्मानित महसूस करें।
अध्यक्षा, वामा सारक्षी नें कहा कि यह पहल हमारी सोच में उस बदलाव का प्रतीक है जहाँ सुरक्षा और संवेदनशीलता साथ-साथ चलते हैं। जब महिला पुलिसकर्मी सशक्त होगी, तो हमारी पुलिस व्यवस्था और भी अधिक प्रभावी और मानवीय बनेगी।कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक रेणुका मिश्रा, पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोत्मा वर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय आनन्द स्वरूप, अपर पुलिस महानिदेशक 112 नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ एन0 रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस पद्मजा चौहान सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अफसर मौजूद थे।
पुलिस मुख्यालय सहित जिलो में अब नहीं झेलेंगी महिला कर्मी मुसीबत,राहत देंगे शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह
महिला सुरक्षा को लेकर बीते वर्षो में उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुयी है।महिला कर्मियों को कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण एवं मूलभूत सुविधायें प्रदान करने को लेकर डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय में शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह का निर्माण कराया गया है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस कमिश्नरेट और जिलो की पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालयों एवं थानों में भी शिशु वाटिका एवं नारी विश्राम गृह बनाये जाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक नें दिए थे।