नयी दिल्ली:पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक,क्लिक करें और भी खबरें

– 25 अप्रैल को देशभर में कैंडल मार्च का किया ऐलान

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

नयी दिल्ली:पहलगाम हमले का मुद्दा देशभर में गरमाया हुआ है। इसी पर आपात चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने नयी दिल्ली में अहम बैठक बुलाई।बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत अन्य सदस्य शामिल हुए। बैठक में पहलगाम में जान गंवाने वालों के लिए मौन रखा गया। पहलगाम हमले पर आपात चर्चा के लिए नयी दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक अहम  बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , नेता विपक्ष राहुल गांधी सहित सीडब्ल्यूसी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।बैठक की शुरुआत में सभी सदस्यों ने मौन रखा और जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। कांग्रेस ने इस दौरान एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि ये समय राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर एकजुट होने का है। पार्टी ने सरकार के साथ मिलकर आतंकवादियों को सजा दिलाने की प्रतिबद्धता जताई।बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है। पार्टी ने सोशल मीडिया पर भी इस बैठक की जानकारी साझा की।

पहलगाम हमले पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठकसोनिया, खरगे, राहुल हुए शामिलजान गंवाने वालों के लिए रखा गया मौन 25 अप्रैल को देशभर में कांग्रेस का कैंडल मार्च इस बीच पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच इंडस वाटर ट्रीटी को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित करने की मांग की है। कांग्रेस ने इस हमले को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के साथ सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट लड़ाई की जरूरत को फिर से रेखांकित किया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने इस घटना को कायराना करार दिया है। इस हमले में 28 लोगों की जान गई है तो वहीं कई लोग घायल हुए हैं। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी अब 25 अप्रैल को देशभर में कैंडल मार्च का आयोजन करेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *