LUCKNOW:UP DGP प्रशान्त कुमार नें पुलिस अफसरों को किया अलर्ट,कहा संवेदनशील जगहों पर रहे नजर

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशान्त कुमार नें जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुये आतंकवादी हमले को लेकर यूपी के पुलिस अफसरों को अलर्ट करते हुए प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये है।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें प्रदेश के सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त तथा अपर पुलिस महानिदेशक रेलवेज, सुरक्षा, अभिसूचना, यू0पी0-112, एस0एस0एफ0 और पुलिस महानिरीक्षक ए0टी0एस0 सहित सभी परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक और प्रभारी से कहा है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुये आतंकवादी हमले को लेकर यूपी में विशेष सर्तकता एवं प्रतिक्रिया स्वरूप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कतिपय असामाजिक और शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास की संभावना है।इसको लेकर अर्न्तराष्ट्रीय एवं अन्तर्राज्यीय बार्डर के सीमावर्ती जिलों के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बार्डर पर समुचित पुलिस प्रबन्ध व प्रभावी चेकिंग कराई जाये।सभी टोल प्लाजा पर भी जरूरी पुलिस प्रबन्ध कर कड़ी निगरानी की जाये।डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि नेपाल बार्डर के महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्वार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर जिलों में एस०एस०बी० और पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी व चौकसी रखी जाये।

संवेदनशील क्षेत्रों में किये जायें प्रभावी पुलिस प्रबन्ध 

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि प्रदेश के सभी जिलों और कमिश्नरेट में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल अपने निकट पर्यवेक्षण में उच्च स्तरीय सतर्कता रखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा निरोधक उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस व पीएसी बल की तैनाती कर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध किये जायें।डीजीपी नें कहा कि राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सभी सुरक्षा उपकरणों को भी निकाला जाये।डीजीपी नें कहा कि कमिश्नरेट और जिले की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहते हुए स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखे। किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास भी सुनिश्चित कर ले।

संवेदनशील क्षेत्रों व हॉट स्पॉट पर की जाये ड्रोन कैमरों से निगरानी

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों तथा चिन्हित हॉट स्पॉट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित की जाये।सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील हालत में रखा जायें तथा इसकी फीड सुरक्षित रखने हेतु प्रभावी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।धार्मिक स्थलों व पूजा स्थलों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री चस्पा किये जाने, वॉल राइटिंग व विरूपण आदि के दृष्टिगत समस्त धर्म स्थलों के आस-पास प्रभावी रात्रि गश्त सुनिश्चित करते हुए प्रातःकालीन पोस्टर चेकिंग पार्टी निकाली जाये।

एयरपोर्ट,रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों की हो समुचित सुरक्षा व्यवस्था

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि प्रदेश के समस्त एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशनों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करते हुये राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावी सघन चेकिंग करायी जाये।अपने-अपने कमिश्नरेट व जिलों के प्रमुख धार्मिक स्थलों ;त्मसपहपवने च्संबमेद्ध एवं ऐतिहासिक स्थलों की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था का विधिवत् आंकलन करके तद्नुसार समग्र सुरक्षा प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।

मीडिया कवरेज के दौरान न होने पाये कोई अव्यवस्था

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि कमिश्नरेट व जिलों के महत्वपूर्ण स्थलों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित एस०ओ०पी० के अनुरूप करायी जाये ।दैनिक समाचार पत्रों के सम्पादक व पत्रकारों तथा मीडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा मीडिया कवरेज के दौरान कोई अव्यवस्था न होने पाये इस हेतु जनपद व कमिश्नरेट द्वारा समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।प्रदेश में कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों तथा व्यवसाय करने वाले बिक्रेताओं आदि की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो पायें।
डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि कमिश्नरेट/जनपद के सभी मॉल्स/सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स/मनोरंजन के स्थल तथा भीड़-भाड़ वाले समस्त स्थानों पर विशेष तौर से सुदृढ सुरक्षा प्रबन्ध किये जाये। होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस, नये किरायेदारों का शत-प्रतिशत पुलिस सत्यापन अवश्य सुनिश्चित कराया जाये।

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर रखी जाये सतर्क दृष्टि

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि कट्टरपंथियों व असामाजिक तत्वों का स्थानीय थाना स्तर पर चिन्हाकंन करते हुये उन पर सतर्क निगरानी रखी जाये।सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर अनवरत सतर्क दृष्टि रखी जाये, किसी भी प्रकार की भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट का तत्काल खण्डन करते हुये पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।सभी कमिश्नरेट जनपद प्रभारी अपने-अपने स्थानीय अभिसूचना तन्त्र को और अधिक प्रभावी एवं सक्रिय कर दें तथा लाभप्रद सूचना प्राप्त होने पर सर्वसम्बन्धित को अवगत कराया जाये।
किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से निपटने हेतु स्ट्रेटजिक स्थान चिन्हित कर वहाँ प्रभावी पुलिस रिजर्व व्यवस्थापित किया जाये।

यूपी में शेष बचा एक पाकिस्तानी नागरिक,30 को जायेगा वापस

डीजीपी प्रशांत कुमार नें कहा कि उ0प्र0 से निर्वासित किये जाने योग्य सभी श्रेणी के पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किये जाने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। एक पाकिस्तानी नागरिक शेष है जो 30 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान वापस चला जायेगा।

 

 

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *