उन्नाव :शादी का कार्ड बांटने गए युवक की हादसे में मौत, 1 जून को थी शादी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

उन्नाव। मौरावां थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार (25) के रूप में हुई है। वह बिहार थाना क्षेत्र की चौकी नरीचक गांव का रहने वाला था।घटना कल्यानखेड़ा मोड़ के पास अकोहरी-मवई मार्ग पर हुई। अशोक अपनी बहन
रेनू की ससुराल मवई में अपनी शादी का कार्ड देने गया था। वापसी के दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। हेलमेट न पहनने केकारण सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह के अनुसार, परिजनों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक की 1 जून को शादी होनी थी। वह पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मां कमलादेवी समेत सभी परिजन शोक में डूबे हैं।

युवती ने किया सुसाइड,कमरे में फंदे से लटका मिला शव

उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवती ने आत्महत्या कर ली। कॉलोनी मोहल्ला पूरन नगर में रहने वाली 19 वर्षीय नैंसी ने सुबह 8 बजे अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा ली। नैंसी पप्पू पासी की बेटी थी और उनका परिवार मूल रूप से ग्राम कालू खेड़ा, थाना माखी का रहने वाला है। पड़ोसियों ने घटना की सूचना थाना कोतवाली सदर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया
और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।पुलिस युवती के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। इसके लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही मृतका का मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान भी खंगाला जा रहा है। पड़ोसियों के अनुसार नैंसी सामान्य स्वभाव की लड़की थी। उसके किसी से विवाद की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कमरे में मिला युवक का शव,काफी देर तक बाहर न आने पर दरवाजा तोड़ा

उन्नाव के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में 25 वर्षीय फिरोज उर्फ बउवा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार को फिरोज का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक सिंगरोसी का रहने वाला था और सरीफ अली का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि फिरोज अपने कमरे में अकेला था। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के
लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फिरोज मिलनसार स्वभाव का था और किसी विवाद में नहीं पड़ता था। थाना प्रभारी अवनीश सिंह के मुताबिक, मृतक का मोबाइल फोन और अन्य सामान की जांच की जा रही है। परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

20 हजार घरों में बिजली गुल,तेज हवाओं के कारण लाइनें टूटीं, 12 घंटे से आपूर्ति ठप

उन्नाव  जिले में रविवार को तेज हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। करीब 20 हजार घरों में पिछले 12 घंटों से बिजली गुल है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति अधिक चिंताजनक है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने और लाइन टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। एरा भदियार फीडर क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। यहां के अधिकांश गांवों में
घंटों से बिजली नहीं है। शहरी इलाकों में भी समस्या कम नहीं है। कई मोहल्लों में बिजली बार-बार कट रही है। कुछ स्थानों पर तो आपूर्ति पूरी
तरह से ठप है। इससे घरेलू और व्यवसायिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और एसडीओ राजेन्द्र प्रसाद के अनुसार, फाल्ट की पहचान के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। कई टीमें मरम्मत कार्य में लगी हैं। मुख्य फीडरों से प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति बहाल की जा रही है। विभाग का दावा है कि देर रात तक अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। हालांकि कुछ ग्रामीण इलाकों में अभी और समय लग सकता है। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से धैर्य रखने की अपील की है। गौरतलब है कि उन्नाव जिले में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में बिजली गुल हो जाने से लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। घरों में इन्वर्टर और जनरेटर का सहारा लेकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन लम्बे समय तक बिजली न आने के कारण इन साधनों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया है।

खेतों में लगी भीषण आग,एक किलोमीटर के दायरे में गेहूं की फसल जलकर राख

उन्नाव जिले के  बीघापुर तहसील क्षेत्र के बंदीखेड़ा के मजरा नसीरपुर गांव में शनिवार रात को भीषण आग लग गई। आग की लपटों ने एक
किलोमीटर के दायरे में खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।

ग्रामीणों ने गेहूं की खड़ी फसल को बचाने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने बाल्टी, पाइप और इंजन की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी गई। बारासगवर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में जुट गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। दमकल की गाड़ी के देर से पहुंचने के कारण नुकसान बढ़ गया। खेतों में फसलों के साथ कई पेड़-पौधे भी जल गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी असावधानी से लगी हो सकती है। कुछ लोगों ने इसे साजिश भी बताया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। तहसील प्रशासन ने बताया कि पीडि़त किसानों को सहायता राशि दिलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। फिलहाल ग्रामीणों में आग की इस घटना से भय और चिंता का माहौल है।

पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम,विधायक के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक श्रवण

उन्नाव बांगरमऊ में रविवार को विधायक श्रीकांत कटियार के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को सुना। कार्यक्रम का आयोजन हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित विधायक आवास पर किया गया। कार्यक्रम के बाद विधायक कटियार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देशहित के कार्यों के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की आवाज है
और प्रधानमंत्री मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं। इस अवसर पर शुभम कटियार, बबलू कटियार, धर्मेंद्र कुमार, रामनरेश सिंह, मुन्नू सिंह और
मुन्ना यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम के बाद कहा कि प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।

जन आरोग्य मेला में मरीजों की निशुल्क जांच

उन्नाव के  शुक्लागंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मेले में 86 मरीजों की जांच की गई और सभी को आवश्यक दवाएं दी गईं। चर्म रोग के मरीज भी इनमें शामिल थे।

मौसम में तापमान बढ़ने से वायरल बीमारियों का प्रकोप बढ़ा है। लोग दोपहर की तेज गर्मी में अधिक ठंडा पानी पी रहे हैं। इससे खांसी, सर्दी और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी है। सरकारी अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। डॉक्टर राजेश चंद्रा और डॉक्टर रश्मि वर्मा ने स्वास्थ्य संबंधी सुझाव दिए। उन्होंने गर्मी के मौसम में शरीर का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। रात में मच्छरदानी का प्रयोग करने को कहा। बच्चों को ज्यादा ठंडा पानी न पिलाने और जादा प्यास लगने पर इलेक्ट्रोल व्त्ै का घोल देने की सलाह दी। बुखार होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने को कहा। मेला शाम 4 बजे तक चला। मरीजों को परिवार नियोजन सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी गईं।

कार्यक्रम में डॉक्टर रमेश चंद्र ,डॉक्टर नवनीत शुक्ला, विमल किशोर सिंह समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा। डॉक्टर अर्चना गुप्ता, सिद्धार्थ बाजपेई, अमित कुशवाहा, अवनीश मिश्रा और सतीश कुमार भी मेले में उपस्थित रहे।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, हिरासत में चालक

उन्नाव आसीवन थाना क्षेत्र में रविवार को लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गई। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के उनवां गांव निवासी सगीर की बेटी अलीना पिछले 6 महीने से आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद में अपने नाना सलीम के घर रह रही थी। रविवार को वह अपनी नानी नसरीन के साथ एफ चौरासी थाना क्षेत्र के तकिया गांव में एक शादी समारोह में जाने के लिए निकली थी। मियागंज कस्बे में सड़क किनारे खड़ी अलीना अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। उसे तुरंत मियागंज अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता सगीर दिल्ली में गमला कारखाने में मजदूरी करते हैं। अलीना दो बहनों में बड़ी थी। उसकी छोटी बहन का नाम उल्फत है। बेटी की मौत से मां शमा बेहद दुखी हैं। नानी नसरीन की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कुलदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने
बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है और ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बीजेपी-विहिप ने पाक आतंकियों का फूंका पुतला, निकाला कैंडल मार्च

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की हत्या के विरोध में उन्नाव में प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गंज मुरादाबाद क्षेत्र में बस-स्टॉप चौराहे पर एकत्र हुए। उन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने पहले बीजेपी कार्यालय पर पहलगाम में मारे गए हिंदुओं के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इसके बाद उन्होंने कैंडल मार्च निकाला। मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी हितैषी स्मारक पर रुके। यहां उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *