- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पारा गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक किशोरी और उसकी मां घायल हो गईं। घायल किशोरी की पहचान उमा (स्वर्गीय राजाराम की पुत्री) के रूप में हुई है। उसकी मां राता भी इस घटना में घायल हुई हैं। दोनों घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उमा के सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सब इंस्पेक्टर चक्रधर पांडे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
11000 वोल्टेज की लाइन गिरने से दो गायों की मौत
रायबरेली जिले के जनपद के थाना सरेनी क्षेत्र के सोमवंशी खेड़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। पावर हाउस से बिजली सप्लाई शुरू होते ही 11000 वोल्टेज की लाइन टूट गई। इस हादसे में खेत में चर रही दो गायें बिजली के तार की चपेट में आ गईं। दोनों गायों की मौके पर
ही मौत हो गई। गायों के मालिक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वह अपनी गायों को चराने आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों गायों की कीमत 90,000 रुपये थी। इनमें से एक गाय 4-5 दिन में बच्चा देने वाली थी। वहीं अन्य लोग जो भी गाय जानवर चर रहे थे उन प्रत्यक्षदर्शी चंद्रेश बहादुर सिंह ने बताया कि बिजली लगने के 10 मिनट बाद ही व क्रॉस टूटने की वजह से दोनों गए तारों की चपेट में आने से मौके पर खत्म हो गई। पीडि़त अरुण कुमार सिंह ने बिजली विभाग से नुकसान की भरपाई की मांग की है। घटना की जानकारी स्थानी प्रशासन को दे दी गई है।
संविदा कर्मचारियों का विरोध,कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ धरना
रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र स्थित रनापुर पावर हाउस में संविदा कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध रायबरेली के अधिशासी अभियंता द्वारा व्हाट्सएप पर भेजी गई सूची के विरुद्ध था। इस सूची में 9 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया गया था। निकाले गए कर्मचारियों में राकेश सिंह, विशाल सिंह, मनीष मिश्रा, शिवम सिंह, मुन्ना सिंह और शिवम2 अनुराग पाल कैफ खान
उपेंद्र बहादुर सिंह शामिल हैं। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली, उनका बकाया वेतन जारी किया जाए। दूसरी, उन्हें दोबारा नौकरी पर बहाल किया जाए। घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ अतुल कुमार वर्मा ने इस मामले पर कोई बयान देने से इनकार कर दिया।
दबंग ने घर के बाहर खेल रहे बालक को पीटा, अस्पताल में भर्ती
रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में एक दबंग युवक ने 12 वर्षीय बच्चे को बेवजह पीट दिया। घटना पूरे फकीर मजरे कंदरावां गाँव की है। अनिल कुमार का पुत्र रविवार की शाम अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान गांव का एक युवक वहां आया और बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो चुका था। परिजन तुरंत बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ला के अनुसार मारपीट में घायल बच्चे का इलाज किया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है।
खेत में खड़ी पराली में लगी आग,चार किसानों की पराली जली
रायबरेली के महराजगंज ब्लॉक के ज्यौना गांव में रविवार दोपहर खेतों में आग लग गई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी इस आग से भूसा बनाने के लिए रखी पराली जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग की लपटें देखते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक भूसा बनाने के लिए रखी पराली पूरी तरह जल चुकी थी। आग की चपेट में आसपास के पेड़-पौधे भी आ गए। शंभू श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, रामजीलाल श्रीवास्तव और सतीश द्विवेदी के खेतों में यह आग लगी। इससे बलीपुर का बाग भी प्रभावित हुआ। घटना के दौरान न तो फायर ब्रिगेड पहुंची और न ही तहसील प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर आया। किसानों ने बताया कि पराली विशेष रूप से भूसा बनाने के लिए रखी गई थी। अब इसके जल जाने से उनके पशुओं के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है।
चाचा के निधन पर कांग्रेसी नेता को कार्यकर्ताओं ने सौंपा शोक संदेश
रायबरेली के महराजगंज के कस्बे में एक संवेदनशील घटना सामने आई है। कांग्रेसी नेता और वरिष्ठ व्यापारी अनुराग अग्रहरि के चाचा आशीष अग्रहरि का 9 मार्च को निधन हो गया था। इस दुखद घड़ी में नेता प्रतिपक्ष और जिले के सांसद राहुल गांधी ने शोक संदेश भेजा। रविवार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल और प्रिंशू वैश्य ने राहुल गांधी का यह शोक पत्र अनुराग अग्रहरि को सौंपा। राहुल गांधी ने अपने पत्र में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने ईश्वर से परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की।
गरीब के आशियाने में लगी आग से गृहस्थी जलकर खाक,दाने-दाने को मोहताज परिवार
रायबरेली शिवगढ़ थाना क्षेत्र के कोटवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मुंबई में मजदूरी करने वाले अंकित निर्मल की खरफूस की झोपड़ी में रविवार को अचानक आग लग गई। इस हादसे में उनकी पूरी गृहस्थी जल गई। घटना उस समय हुई जब अंकित की पत्नी सरिता अपने तीन बच्चों के साथ गायों को पानी पिलाने गई थी। आग की लपटें देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखे 30 हजार रुपये नकद, कपड़े, बर्तन और बच्चों की किताबें जलकर राख हो चुकी थीं।
सरिता ने बताया कि उनके पति ने दो दिन पहले ही झोपड़ी की जगह टीन शेड लगाने के लिए पैसे भेजे थे। अब परिवार के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं बचा है। परिवार में सरिता के अलावा 7 साल का दिव्यांश, 5 साल की दिव्या और 3 साल का केशव
रहते हैं। कोटवा गांव की प्रधान ललिता यादव ने पीडि़त परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्राम प्रधान ललिता यादव की सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल विपिन मौर्य ने नुकसान का आकलन कर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।