LUCKNOW:मुजफ्फरनगर व बुलन्दशहर जिले में मुठभेड़,छह बदमाश घायल

-18 बदमाश हुए गिरफ्तार,भारी पुलिस ने की रिकवरी 

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:मुजफ्फरनगर व बुलन्दशहर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में छह बदमाश घायल हो गये वही पुलिस ने इनके दस साथियों को भी दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास से असलहे और कारतूस तथा लूट और चोरी का मॉल बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर के थाना खतौली पुलिस टीम ने गंगनहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो गुफरान घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मोटर साइकिल व एक अवैध तमंचा व जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद कर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गिरफ्तार आरोपी मुजफ्फरनगर जिले से वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 15 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, सीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब 16 मुकदमें दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर पुलिस ने शाहपुर-मंसूरपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जबाबी कार्रवाई शुरू की तो बदमाश सोम उर्फ सोमपाल व रविन्द्र तथा विकास और सलीम घायल हो गये, जिन्हे उनके साथी सलमान उर्फ काला व इरफान तथा रोहित और नीरज व समीर,राहुल,अरविन्द,महताब उर्फ बटला सहित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 300 किलो तांबे का तार व 700 किलो विद्युत लाइन का तार और ट्रांसफार्मर के अन्दर की पत्तियां व चोरी करने के उपकरण तथा कन्टेनर वाहन और चार अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद किया। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सोम उर्फ सोमपाल व रविन्द्र थाना मंसूरपुर पर दर्ज मुकदमें में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार सोम उर्फ सोमपाल के विरूद्ध मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, विद्युत अधिनियम, आर्म्स एक्ट के करीब दस मुकदमें और रविन्द्र के विरूद्ध मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, चोरी, विद्युत अधिनियम, आर्म्स एक्ट गैंगेस्टर एक्ट के लगभग दो दर्जन मुकदमें व समीर व राहुल के विरूद्ध मेरठ, मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, विद्युत अधिनियम के लगभग आधा-आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है।

पुलिस के मुताबिक बुलन्दशहर के थाना छतारी पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने नगलिया बम्बे के पास चेकिंग के दौरान कार सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश जावेद घायल हो गया, जिसे उसके साथी जावेद, शहजाद सहित गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से चोरी की 25 ग्राम पीली धातु का टुकडा, 06 हजार 850 रूपये नगद, 01 कार व दो अवैध शस्त्र विभिन्न बोर के जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के मुताबिक जावेद के विरूद्ध बुलन्दशहर, हापुड़, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब 25 मुकदमें व जावेद अनवर के विरूद्ध बुलन्दशहर, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब 16 मुकदमें और शहजाद के विरूद्ध बुलन्दशहर, कमिश्नरेट गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, गैंगेस्टर एक्ट के करीब 07 मुकदमें दर्ज है।

कन्नौज व शामली पुलिस ने छह लोगों को दबोचा

कन्नौज व शामली पुलिस ने अलग अलग स्थानों से छह लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमे से तीन लुटेरे और तीन अवैध शस्त्र निर्माता है।जिनके पास से भारी बरामदगी हुई है।पुलिस के मुताबिक कन्नौज के थाना छिबरामऊ पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने अतिराजपुर मोड़ के पास पुलिया से तीन आरोपियों राजा उर्फ आदिल व आसिफ अली और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से लूटे गये चार बैटरा, एक सोलर इन्वेटर, एक कम्प्रेशर मोटर धुलाई मशीन, एक गैस सिलेण्डर, एक मोबाइल फोन, 5 हजार 200 रूपये नगद, एक अवैध तमंचा 12 बोर व जीवित कारतूस बरामद किया है ।पुलिस के मुताबिक थाना छिबरामऊ इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना की गयी थी, जिसको लेकर थाना छिबरामऊ में मुक़दमा दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी व माल की बरामदगी में जुटी थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद बैटरा, इन्वर्टर इसी लूट की घटना के है। गिरफ्तार आरोपी राजा उर्फ आदिल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरूद्ध कन्नौज के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब सात मुकदमें दर्ज है।पुलिस के मुताबिक शामली जिले के थाना झिंझाना पुलिस ने कस्बा ऊन से तीन आरोपियों शफीक,अजहर,आरिस को गिरफ्तार कर उनके पास से 06 निर्मित अवैध शस्त्र 315 बोर व 14 अर्द्धनिर्मित नाल अवैध शस्त्र विभिन्न बोर व चार जीवित कारतूस विभिन्न बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुये।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *