-बच्चे सहमें,साइड ना देने से नाराज दबंगो ने की तोड़फोड़,स्कूली बच्चो को भी आयी मामूली चोटे
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी निवासी रेहान खान ने बताया वो डीएलएफ गार्डेन सिटी में स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल की बस चलाता है.मगंलवार को स्कूल में छुट्टी होने पर बस में 40बच्चो को बिठाकर उनके घरो में छोड़ने जा रहा था,तभी एक पल्सर बाइक से बस के बगल में आया युवक साइड ना देने की बात कहते हुये गाली-गालौज करने लगा।यही नहीं उसने जबरन बस रोककर कंडेक्टर नीरज पटेल से हाथ पाई करने लगा,अज्ञात युवक की अराजकता देख बस में बैठे बच्चे सहम गये ओर रोने बिलखने लगे,इस दौरान दबंग ने फोन कर अपने आधा दर्जन साथियो को बुला लिया ओर चालक व कंडेक्टर की जमकर पिटाई कर मोबाइल तोड़ दिया ओर बस में तोड़फोड़ करते हुये शीशा तोड़ दिया।इस दौरान बस में बैठे कुछ बच्चो को भी चोटे आई।दबंग करीब 40मिनट तक बस को रोककर बवाल करते रहे।सूचना के बाद पुलिस समेत स्कूल प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे तब जाकर दूसरी बस से बच्चो को उनके घरो को रवाना किया गया।पीड़ित बस चालक ने मारपीट समेत बस में तोड़फोड़ करने वाले अज्ञात दबंगो पर कार्यवाही के लिये पुलिस को लिखित तहरीर दी है।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित चालक ने तहरीर दी है जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओ ने की बैठक
एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर मगंलवार को मोहनलालगंज कस्बे के कोहिनूर लांन मेंभाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में एक देश-एक चुनाव व्यवस्था बेहद कारगर साबित होगी। बार-बार चुनाव पर होने वाले अंधाधुंध खर्च में कटौती करके उस पैसे को देश के विकास और लोगों के कल्याण पर खर्च किया जा सकेगा। विशिष्ट अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के मंत्री कैप्टन विकास सिंह ने कहा कि ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं,यदि एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था लागू हो जाए तो इस खर्च में बड़े पैमाने पर कटौती हो सकती है। इस बचत से देश का विकास और लोगों का उत्थान और भी बेहतर ढंग से किया जा सकेगा।कार्यक्रम संयोजक भाजपा नेता अकुंर द्विवेदी ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से जहां सरकार पर बोझ पडता है, वहीं आचार संहिता से विकास कार्य बाधित होते हैं। एक देश-एक चुनाव की व्यवस्था से विकसित भारत के संकल्प को नई दिशा व रफ्तार भी मिलेगी।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अवधेश साहू व मंच संचालन विधानसभा संयोजक शम्भू नाथ पांडे ने किया।बैठक में मौजूद भाजपा नेताओ ने पहलगाम हमले में शहीद पर्यटको को श्रद्वाजंली दी।बैठक में भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी, भाजपा जिलामंत्री हंसराज, वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज, मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,सुशील रावत, भाजपा नेता सन्तोष शर्मा समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ मौजूद रहे।
तिलोकपुर में आधा दर्जन हरे पेड़ो पर चला आरा,एक गिरफ्तार
मोहनलालगंज क्षेत्र में हरियाली पर आरा चलाने से वनमाफिया बाज नही आ रहे है।एक बार फिर मोहनलालगंज के भदेसुवा मजरा तिलोकपुर गांव में वनमाफियाओ ने बीते सोमवार को अवैध रूप से हरे नीम के तीन पेड़ो सहित आधा दर्जन पेड़ो को काटकर धराशायी कर दिया।सूचना के बाद जब तक बीट प्रभारी सत्यप्रकाश वनकार्मियो संग मौके पर पहुंचे उससे पहले धराशायी किये गये नीम के बोटे गायब हो चुके थे।मौके पर मिले एक युवक सुभाष गौतम निवासी भदेसुवा थाना मोहनलालगंज को वनकर्मियो ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।बीट प्रभारी सत्यप्रकाश ने अवैध रूप से हरीयाली पर आरा चलाने वाले पकड़े गये युवक सुभाष पर कार्यवाही के लिये मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर दी।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया बीट प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
युवक की बाइक व मोबाइल चोरी मामले में मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा निवासी अमित कुमार ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा से शिकायत करते हुये बताया था उसके बहनोई नीरज निवासी बाजुपुर थाना गोसाईगंज 24अप्रैल की रात 11:00बजे के करीब कनकहा आने के लिये मोहनलालगंज की बिन्दौवा रेलवे क्रासिंग पार कर रहे थे तभी गेट का फाटक उनके सिर में लग गया ओर वो बेहोश हो गये,जिसके बाद कुछ राहगीरो ने उनको किनारे लिटा दिया,अगले दिन सुबह जब बहनोई को होश आया तो उनकी बाइक व मोबाइल फोन गायब था।पीड़ित की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसीपी ने जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश पुलिस को दिये थें,पुलिस ने जांच के बाद मामला सही पाये जाने पर सोमवार को अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।
भूसा लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से किशोर की मौत
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोडरा रायपुर में बीते सोमवार की देर रात भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत हो गयी।मोहनलालगंज क्षेत्र के कोडरा रायपुर निवासी कृपा शंकर ने बताया उनका 17वर्षीय बेटा सचिन रावत सोमवार की रात बाइक से किसी काम से निकला था तभी रायपुर के पास भूसा लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी,दुर्घटना में बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसे आनन-फानन इलाज के लिये ट्रामा सेंटर ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया दुर्घटना करने वाली ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।