- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:यूपी के श्रावस्ती जिले में जहाँ पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है,वही मीरजापुर,बिजनौर,अम्बेडकर नगर और देवरिया में पुरस्कार घोषित अपराधी तथा चोर व शराब तस्कर पकड़े है।पुलिस ने इनके पास से असलहे,कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है ।
पुलिस के मुताबिक श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने लक्ष्मनपुर कोठी के पास बदमाशों की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जब जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश मंगल घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।वही घायल बदमाश का एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया,पुलिस जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया है।पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी थाना मल्हीपुर पर दर्ज मुक़दमे में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध जनपद श्रावस्ती के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब नौ मुकदमें दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक मीरजापुर जिले के थाना मड़िहान पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने सिरसी मोड़ के पास से पुरस्कार घोषित दो आरोपियों शहजाद अली उर्फ दिलीप व एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है ।पकड़े गये आरोपी थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर जिला स्तर से 20-20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार शहजाद अली उर्फ दिलीप के विरूद्ध मिरजापुर के थाना राजगढ़ पर धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के कई मुकदमें दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक बिजनौर जिले के थाना चांदपुर पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने तीन आरोपियों फरमान,मुज्जमिल,अयान कोगिरफ्तार किया।जिनके पास से 07 हजार 50 रूपये नगद, 03 मोबाइल फोन, मोटर साइकिल बरामद हुयी। थाना चांदपुर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, थाना चांदपुर पुलिस ने इसको लेकर धारा-304(2)बीएनएस का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी में जुटी थी। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद रूपये इसी घटना से सम्बन्धित है। गिरफ्तार आरोपी मुज्जमिल के विरूद्ध बिजनौर जिले के थाना चांदपुर पर छिनैती, हत्या का प्रयास के कई मुकदमें दर्ज है।
पुलिस के मुताबिक अम्बेड़करनगर जिले के थाना भीटी पुलिस व क्राइम ब्रान्च ने अतरौला नाऊपुर के पास से पांच लोगों सोनू,अनिल कुमार,राजबहादुर,रामचन्द्र,रविकान्त उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से धोखाधड़ी के लगभग 1 करोड़ 30 लाख रूपये कीमत के 19 ट्रैक्टर बरामद हुये।पुलिस के मुताबिक आरोपियों का एक संगठित गिरोह है, जिनके द्वारा ट्रैक्टरों को 06 माह के एग्रीमेंट पर लेकर उन ट्रैक्टरों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर भोले-भाले लोगों को बेचकर पैसे लेकर फरार हो जाते थे।पुलिस के मुताबिक देवरिया के थाना महुआडीह पुलिस ने धनौती रजडीहा पुल के पास से दिनेश को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व एक ट्रैक्टर भूसा बनाने वाली मशीन बरामद हुई।थाना महुआडीह पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।