-यात्रियो व चालक को आयी मामूली चोटे
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा में सरदार पटेल कालेज के सामने बुधवार देर रात इलाहाबाद से यात्रियो को लेकर लखनऊ जा रही तेज रफ्तार सरकारी जनरथ एसी बस के आगे जा रही ईट लदी ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने अचानक से हाइवे पर एकदम से ट्रैक्टर-ट्राली मोड़ दी,जिसके बाद तेज रफ्तार जनरथ बस अनियंत्रित हो गयी ओर ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी।दुर्घटना के बाद ट्राली में लदी इस पुरे हाइवे पर बिखर गयी,जिसके बाद रायबरेली से लखनऊ जाने वाली हाइवे की पटरी पर जाम लग गया।सूचना के बाद इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर हाइवे पर फैली ईटो को ग्रामीणो की मदद से हटवाकर मेंटिनेश टीम की मदद से दुर्घटनाग्रस्त जनरथ बस को किनारे कराइर रायबरेली-लखनऊ पटरी पर बाधित वाहनो के आवगमन को शुरू कराया।वही दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मौके से भाग निकला।बस में बैठे कुछ यात्रियो व चालक को मामूली चोटे आयी।दुर्घटना के बाद दूसरी बस में यात्रियो को बैठाकर पुलिस ने उनके गंतव्य को भेजा।
मोहनलालगंज व निगोहां से दो युवतियां लापता
मोहनलालगंज व निगोहां थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवो से दो युवतियां सदिग्धं परिस्थितियों मे लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी लापता युवतियों का कुछ भी पता ना चलने पर पीड़ित परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर तलाशने की गुहार लगायी हैं।पहली शिकायत निगोहां के एक गांव निवासी पिता ने गुरूवार को पुलिस से करते हुये बताया उसकी 19वर्षीय बेटी सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ भी पता नही चला।दूसरी शिकायत मोहनलालगंज के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से करते हुये बताया उसकी 20वर्षीय बेटी 28अप्रैल की रात सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ भी पता नही चक सका हैं।पुलिस दोनो ही लापता युवतियो के पिताओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी हैं।
घर से निकला किशोर लापता
निगोहां थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव से लापता किशोर का काफी खोजबीन के बाद भी पता चलने पर पिता ने गुरूवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये लापता बेटे को तलाशने की गुहार लगायी।पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश में जुट गयी हैं।निगोहां क्षेत्र के मीरकनगर मजरा भैरमपुर निवासी आशीष कुमार ने गुरूवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 29अप्रैल की शाम साढे सात बजे के करीब 10वर्षीय बेटा नाराज होकर घर से कही चला गया ओर वापस नही लौटा,जिसके बाद लापता बेटे की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ भी पता नही चल सका।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरु कर दी गयी हैं
हाईस्कूल व इंटर के मेधावियो को किया सम्मानित,मिलेगी स्काॅलरशिप
-निगोहां के एसबीएन इंटर कॉलेज में इंटर व हाईस्कूल के मेधावियों को किया गया सम्मानित,मिलेगी स्काॅलरशिप
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावियों समेत उनके माता पिता को एसबीएन इंटर कॉलेज प्रबंधतंत्र ने गुरूवार को सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक ने क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक बड़ी घोषणा करते हुये हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में 85% से 90% अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्रदान किये जाने की घोषणा भी की।यह स्कॉलरशिप सीधे छात्रों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव ने कहा यहा स्कॉलरशिप केवल उनके कालेज तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के वे छात्र भी इसका लाभ उठा सकते हैं, जो आगामी सत्र में एसबीएन इंटर कॉलेज में प्रवेश लेंगे।विद्यालय परिवार ने सभी मेधावियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षकों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार जय शुक्ला समेत सभी मेधावी छात्र-छात्राओ के अभिभावक मौजूद रहें।