-
REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ 02 दिसंबर।उत्तर प्रदेश सचिवालय प्रशासन ने निजी सचिव श्रेणी-एक के पद पर कार्यरत मनोज कुमार प्रथम निजी सचिव श्रेणी-दो पर प्रमोशन कर दिया है।ज्वाइंट सेक्रेटरी सचिवालय प्रशासन अशोक कुमार मिश्र के मुताबिक श्रेणी-एक के पद पर तैनात मनोज कुमार -1 को नियमित चयन के फलस्वरूप निजी सचिव श्रेणी-दो ,वेतनमान मैट्रिक्स लेबल-11 (रू.67700-208700) के पद पर प्रोन्नत कर मौलिक रूप से नियुक्त किया गया है।आदेश 01दिसंबर2024 से प्रभावी है।
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने की दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर सदन में चर्चा की मांग
-“आप” विधायक की गिरफ्तारी अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण का प्रमाण – संजय
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नोटिस देकर दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था पर सदन में चर्चा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर रोज गैंगवार, गैंगरेप, हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं और व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है। अपराधियों की शिकायत करने वालों को ही उल्टा जेल में डाल दिया जा रहा है। “आप” विधायक को गिरफ्तार करा कर अमित शाह ने संदेश दिया है कि अपराधियों और माफियाओं के ऊपर उनका हाथ है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि हमने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर पहले भी नोटिस दिया था। आज फिर मैंने 267 का नोटिस दिया है। मैं चहता हूं कि दिल्ली की बदहाल कानून व्यवस्था के ऊपर सदन में चर्चा कराई जाए। यहां रोज गैंगवार, गैंगरेप, हत्या, लूट की घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों से अवैध वसूली हो रही है। जो शिकायत कर रहा है, पांच बार शिकायत करने वाले एक विधायक को उल्टा उठाकर अंदर कर दिया गया। मुझे लगता है कि अमित शाह ने साफ तौर पर संदेश दिया है कि गैंग्स्टर्स, अपराधियों और माफियाओं के ऊपर उनका हाथ है और वो दिल्ली में अपराध बढ़ाने का काम करेंगे, रोकने का नहीं।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि में देहरी पूजन कर शौर्य दिवस मनायेगी अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा
-छह दिसम्बर को कई हिन्दूवादी संगठन पहुंचेंगे मथुरा
अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा आगामी छह दिसम्बर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर देहरी पूजन कर कई हिन्दूवादी संगठनों के साथ शौर्य दिवस मनायेगी। आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकार-वार्ता को सम्बोधित करते हुये बताया कि हजारों की संख्या में पहुंच रहे पार्टी कार्यकर्ता यमुना जी का जल लेकर छह दिसम्बर को श्रीकृश्ण जन्मभूमि की देहरी पर जल अर्पण कर पूजन करेंगे जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। देश के विभिन्न हिस्सों मथुरा के लिये कार्यकर्ताओं का पहुंचना षुरू हो चुका है और अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के पदाधिकारियां और कार्यकर्ताओं का दल लखनऊ से पांच दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में रवाना होगा। श्री त्रिवेदी ने बताया कि शान्तिपूर्ण ढंग से देहरी पूजन कार्यक्रम की सफलता के लिये मथुरा जिला इकाई की अध्यक्ष छाया गौतम के नेतृत्व में तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इस मौके पर योगी सरकार भरोसा जताते हुये श्री त्रिवेदी ने कहा कि मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि में हो रहे देहरी पूजन कार्यक्रम को कराने में जिला प्रशासन का सहयोग रहेगा। संभल मामले में पत्रकारों के सवालों के जवाब में अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि देश में मुगल आंक्रान्ताओं ने हिन्दू धार्मिक स्थलों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण कराया, जिसमें संभल का हरी मन्दिर नहीं बल्कि अयोध्या का रामजन्म भूमि पर राम मन्दिर, श्री कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ, भोजशाला, लखनऊ स्थित लक्ष्मण टीला सहित हजारों ऐसे कई मन्दिर शामिल है।
कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकना आलोकतांत्रिक- अजय राय
-संभल में हिंसा सरकार की लापरवाही का परिणाम
संभल में प्रदेश सरकार की लापरवाही, अक्षमता और बदनियती से हिंसा भड़क उठी जिसमें पांच युवाओं की पुलिस द्वारा फायरिंग में मौत हो गई। एक तरफ सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रही और दूसरी तरफ तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस नेताओं को मृतकों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने जाने से रोकने का हर आलोकतांत्रिक हथकंडा अपना रही है। कांग्रेस पार्टी का संवैधानिक अधिकार है कि वह जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और मुद्दों सुने और सदन में उठाये। मगर योगी सरकार को इस बात का भय है कि कांग्रेस नेताओं के संभल जाने से सच बाहर आ जायेगा और वह बेनकाब हो जायेगी। 24 नवंबर की घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने यह एलान किया था कि हम पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए आगामी 02 दिसंबर को संभल जायेंगे क्योंकि सरकार द्वारा 30 नवंबर तक विपक्षी नेताओं के संभल जाने पर रोक लगा दी थी। अचानक 29 तारीख को इस रोक को बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दिया गया है। इससे यह बात साफ हो गई है कि संभल में कुछ ऐसा जरूर है जिसे सरकार बाहर नहीं आने देना चाहती, मगर कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध हैं जनता की आवाज बनने के लिए। योगीसरकार द्वारा एक दिन पूर्व ही शाम को प्रतिनिधि मंडल के सदस्य नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित प्रदेश के प्रमुख नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया।
प्रताप सिंह वर्मा के आकस्मिक निधन पर पटेल महिला महाविद्यालय परिसर में शोकसभा
सामाजिक कार्यकर्ता संतकवि बैजनाथ कुर्मी के वंशज सरदार पटेल संस्थान एवं मुंशी रघुनन्दन प्रसाद सरदार पटेल महिला महाविद्यालय बाराबंकी के आजीवन सदस्य प्रताप सिंह वर्मा का आकस्मिक निधन हो गया है। उनके आकस्मिक निधन पर पटेल महिला महाविद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पटेल महिला महाविद्यालय के सचिव,प्रबंधक उमाशंकर वर्मा मुन्नू भैया, सरदार पटेल संस्थान के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अमरसिंह वर्मा, प्राचार्या डॉ ऊषा चौधरी सहित शिक्षिकाएं,कर्मचारी एवं छात्राओ ने गहरा शोक व्यक्त किया।
महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची झलकारी बाई महिला चिकित्सालय,देखी व्यवस्था
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारीबाई महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयोग की अध्यक्ष ने चिकित्सालय में भर्ती महिला मरीजों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी देते हुए उन्हें शासन द्वारा प्रदत इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ओपीडी , अल्ट्रा साउण्ड रूम, एक्सरे रूम, लेबर रूम, ओटी, महिला वार्ड, किचन व मरीजों को दिये जाने वाले भोजन, दवाईयां एवं अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय के प्रमुख वार्डाे, किचन, स्नानागार, शौचालय की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गयी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. निवेदिता ने बताया कि चिकित्सालय में प्रसव हेतु 66 महिला मरीज भर्ती हैं। इसमें 12 नवजात शिशु हैं। मरीजों को चिकित्सालय के मेन्यू के अनुसार ताजा भोजन उपलब्ध कराया जाता है।आयोग की अध्यक्ष द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ.निवेदिता को महिलाओं एवं किशोरियों से सम्बन्धित लाभकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु इनका स्पष्ट उल्लेख अस्पताल परिसर में कराये जाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय मे कम जगह होने के कारण वैकल्पिक चिकित्सालय के विस्तार हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका के साथ डॉ. दीपक कुमार उपस्थित रहे।
भगवान ने रखी लाज, भरा नानीबाई का मायरा
-भगवान को देखना है तो पहनें भक्ति का चश्मा- रमाकान्त
अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में राधा स्नेह दरबार द्वारा आयोजित भक्तमाल कथा के अंतिम दिवस राज्य सरकार के मंत्रियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। खाटूश्याम मन्दिर परिसर में चल रही कथा में आज श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कथा में श्रीकृष्ण के अनन्य भक्त नरसी मेहता की पुत्री नानीबाई के लालची ससुराल में मायरा भरने स्वयं भगवान के उपस्थित होकर अपने भक्त की लाज रखने और मायरा भरने की कथा का वर्णन किया गया। कथावाचक आचार्य रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि भगवान को देखना है तो भक्ति का चश्मा पहनना होगा। नरसी ने मन वचन और कर्म से भक्ति की। एक याचक की पुत्री के विवाह के लिए साठ रुपए का उधार सेठ से लिया तो बदले में कहा कि जब तक उधार न चुका दूंगा तब तक राग केदार में भजन नहीं गाऊंगा। भक्त की वचननिष्ठता इतनी कि भगवान को स्वयं साठ रुपए उधार चुकाने आना पड़ा। हम जैसा व्यवहार करते हैं वैसा व्यवहार स्वयं को भी प्राप्त होता है। बेटा बेटी और बहू दामाद के प्रति समदृष्टि रखनी चाहिए।कथा में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, समाजसेविका नम्रता पाठक, विधायक डा.नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू, भाजपा नेता अमित टण्डन, विधान परिषद सदस्य सन्तोष सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। भण्डारे के कथा का विश्राम हुआ। ब्रज से आये कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।