- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ:क्रिकेटर एवं पद्म भूषण से सम्मानित कपिल देव ने आज यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार, एडीजी PHQ आनन्द स्वरूप व एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में मुलाकात की।इस मौके पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने उ0प्र0 पुलिस के अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को मेमेन्टों भेट कर उन्हें सम्मानित किया ।
यूपी पुलिस के खिलाडियों को दिया सम्मान
अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स, जूड़ो, ताइक्वांड़ो, आर्म रेसलिंग में सफलता पाने वाले महिला आरक्षी रेशमा पटेल, अस्मिता डे, सीमा कनौजिया, पूजा, अनिशा, मधु सिंह, दीपा चौधरी व आरक्षी ऋषि राय, राहुल कुमार को सम्मानित किया ।इसके आलावा राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स, आर्चरी, क्रास कन्ट्री, तैराकी व हाकी के खिलाडियों में आरक्षी इरफान, आर0एन0 चौधरी,मोहित कुमार,पंकज कुमार, शिवांग मिश्रा, लविश शर्मा व महिला आरक्षी उजाला व रिंकी पाल,टीना, रोशनी यादव, प्रियंका सिकरवार, श्रेया भारद्वाज, दीपका पाण्डेय, शिल्पी यादव, प्रेमलता,रिया वर्मा व आरक्षी मोहित शर्मा, मो0 हारिस को सम्मानित किया।
कपिल देव ने जो सफलता प्राप्त की है वह सामान्य व्यक्ति के बश की बात नहीं-प्रशान्त कुमार
इस मौके पर डीजीपी प्रशान्त कुमार ने कपिल देव का स्वागत करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि यह हमारे लिये ऐतिहासिक क्षण है, आप वह शख्सियत है, जिन्होने अपने निर्देशन में जीत का जज्बा सिखाया। आज 50 वर्ष से अधिक की उम्र का ऐसा कोई भी सफल व्यक्ति नहीं होगा जो आपसे किसी न किसी रूप में मोटीवेट न हुआ हो। आपने ग्रामीण पृष्ठिभूमि से आकर भी जो सफलता प्राप्त की है वह सामान्य व्यक्ति के बश की बात नहीं है। सामान्य व्यक्ति के सपने कैसे साकार होते है, वह आपने सिखाया है और हम लोगों ने इन सपनों को साकार होते अपनी ऑखों से देखा है, चाहे वह विश्व के लिये हो, चाहे भारत के लिये हो। आपसे मिलकर हमारे युवा खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। आपकी उपस्थिति से हम सभी गौरवान्वित है।
तकनीक के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस ने की बहुत तरक्की-कपिल देव
कपिल देव ने यूपी-112 मुख्यालय का भ्रमण किया, भ्रमण करने के उपरान्त पुलिस मुख्यालय में अपने सम्बोधन में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को उत्कृष्ट बताते हुयें यू0पी0-112 के कार्यां की प्रशंसा की गयी तथा कहा कि इसका श्रेय किसी एक व्यक्ति को नही बल्कि आप सभी को जाता है। विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने तकनीक के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का उदाहरण दिया जाता है।उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनको पूर्ण मनोयोग से अपने खेल पर ध्यान केन्द्रित करते हुए खेलों को खुशी और प्रसन्न मन से आनन्द लेकर खेलने की सलाह दी गई।उन्होंने खिलाड़ियों एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछे गए जिज्ञासा भरे प्रश्नों का उत्तर दिया गया। खिलाड़ियों द्वारा यह पूछने पर कि परफॉर्मेंस खराब होने पर क्या करना चाहिए तब उनके द्वारा बताया गया कि जब परफॉर्मेंस ठीक नहीं होती है तब और अधिक मेहनत तथा प्रैक्टिस पर ध्यान देना चाहिए, हम लोग भी यही करते है नेट पर और ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं। यह पूछे जाने पर कि बतौर कप्तान टीम को प्रेरित और प्रोत्साहित करने और मनोबल बनाए रखने के लिए वह क्या करते थे, कपिल देव द्वारा बताया गया कि मैं हमेशा रात में खाने के समय उस खिलाड़ी के साथ समय बिताता था जिसने शून्य रन बनाए थे न कि जिसने 100 रन बनाए थे, उनके द्वारा हमेशा उस खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया जाता था जिसने अच्छा परफॉर्मेंस नहीं किया हो, ताकि वह अगले दिन बढ़िया परफॉर्मेंस दे सके।इस मौके पर डीजीपी ने कपिलदेव को स्मृति चिन्ह भेंट किया।