नई दिल्ली:पहलगाम हमले को लेकर भारत सख्त,पाकिस्तान के साथ डाक सेवा निलंबित

-आयात पर लगा प्रतिबंध, पाकिस्तानी पोतों पर रोक

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

नई दिल्ली:भारत ने पाकिस्तान की डाक सेवाओं को निलम्बित करते हुए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से माल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है,वही, पाकिस्तानी ध्वज वाले जहाजों के भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश को भी प्रतिबंध किया है।यह निर्णय जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ़ लिए गये हैं। प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा पर आये अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ यहां वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधानमंत्री ने अंगोला के राष्ट्रपति को सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके आलावा डाक विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि भारत ने हवाई और सड़क मार्गों के माध्यम से पाकिस्तान से आने वाले सभी श्रेणियों के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित करने का निर्णय लिया है।इससे पहले जहाजरानी महानिदेशालय ने मर्चेंट शिपिंग अधिनियम के तहत एक निर्देश जारी कर पाकिस्तान के ध्वज वाले जहाजों को भारतीय बंदरगाहों में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया था,अब भारतीय ध्वज वाले जहाजों को पाकिस्तान के बंदरगाहों पर जाने से रोक दिया।यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।वही वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने भी जारी एक अधिसूचना में, तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान से आने या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के आयात या पारगमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।बतादे कि भारत ने अटारी चौकी को पहले ही बंद कर दिया है जो दोनों देशों के बीच एकमात्र व्यापार मार्ग है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *