- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS
लखनऊ।नगराम थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव में पिता की मौत का बदला लेने के लिये बेटे ने साथियो संग मिलकर मजदूर की पिटाई करने के बाद गला कसकर हत्या कर शव को अपने ही खेत में फेक दिया।सोमवार की सुबह ग्रामीणो ने मजदूर का शव खेत में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगराम क्षेत्र के कुबहरा गांव में मजदूर महेश कुमार(35) अपनी पत्नी सुनीता व दिव्यांग बेटे शिवा के साथ रहता था।
पत्नी सुनीता ने बताया बीते रविवार की रात नौ बजे के करीब पति महेश घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे।सोमवार की सुबह पति महेश का शव गांव के बाहर एक खेत मे पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर देखा गया तो पति का उसकी बेल्ट से गला कसा हुआ था ओर सिर समेत अन्य जगह चोट के निशान थे।जिसके बाद कोहराम मच गया।बड़े भाई तिवारी ने बताया तीन साल पहले गांव के सहजराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में मेरे भाई महेश व उसकी पत्नी सुनीता पर आरोप लगाया था,जिसके बाद दोनो जेल चले गये।उसी की रंजिश को लेकर मृतक सहजराम के बेटे लवकुश ने अपने साथियो के साथ मिलकर भाई महेश की पिटाई करने के बाद बेल्ट से गला कसकर हत्या करने के बाद शव को अपने पिता की समधी पर फेक कर फरार हो गये।सूचना के बाद एसीपी रजनीश वर्मा व थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।