सरोजनीनगर:उठी नई राजनीति की ध्वनि अब बूथ नहीं, राष्ट्र द्रष्टि से सोचेंगे कार्यकर्ता

-‘बाबा साहेब ने बदली करोड़ों लोगों की जिन्दगी, अखिलेश यादव की अम्बेडकर मूर्ति विवाद पर बिफरे डॉ. राजेश्वर

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। जनसेवा के साथ पार्टी के कार्यों को प्रभावी रूप से आगे बढ़ा रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सोमवार को ‘सरोजनीनगर मंडल पदाधिकारी सम्मेलन’ का भव्य आयोजन होटल पारस आर इन कानपुर रोड बंथरा में किया गया। इस सम्मेलन में सरोजनीनगर मंडल के बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के साथ कार्यक्रम को भाजपा लखनऊ जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, पूर्व सांसद रीना चौधरी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सम्मेलन की भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को केवल बूथ स्तर तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को समग्र दृष्टिकोण से समझकर जनता तक पहुँचाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह सहित सभी जन प्रतिनिधियों द्वारा कराये जा रहे व्यापक विकास कार्यों और सरकार की नीतियों की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को होनी चाहिए ताकि जनता को योजनाओं का लाभ समुचित रूप से मिल सके। विपक्ष द्वारा किये जाने वाले दुष्प्रचार को भी रोका जा सके।सम्मेलन की संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने बताया कि अशोक लीलैंड ईवी प्लांट, अमौसी एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार, नेवल वॉर मेमोरियल, राज्य आपदा प्रबंधन भवन, फोरेंसिक इंस्टिट्यूट और वृंदावन योजना में प्रस्तावित देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट सरोजनीनगर को राष्ट्रीय पहचान दिला रहे हैं।

डॉ. सिंह ने बताया कि आज के समय में सरोजनीनगर और शहीद पथ के आस पास आ रहे हैं, ऐरो सिटी की कल्पना साकर हो रही है जो सरोजनीनगर को को नयी ऊँचाइयों पर लेकर जायेंगे।विधायक ने अपने संबोधन में कहा कार्यकर्ता केवल बूथ स्तर पर कार्यों का आंकलन न करें कार्यकर्ता, समग्र दृष्टिकोण से करें विकास कार्यों का आंकलन करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के प्रयासों से अब प्रदेश का हर घर तक स्वच्छ जल, बिजली, पानी, गैस सिलिंडर और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं से आच्छादित हुआ है। प्रदेश का बजट बढ़कर 8 लाख करोड़ से अधिक हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी है, देश का 55% एक्सप्रेस वे नेटवर्क यूपी में है, प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे देश में अग्रणी है। प्रदेश का निर्यात 60 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ तक पहुँच चुका है।

विधायक ने बताया कि वर्ष 2022 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन (एससीआर) बोर्ड के गठन के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया था, आज उसे कैबिनेट के माध्यम से स्वीकृति प्रदान कर समग्र विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एससीआर बोर्ड के अध्यक्ष हैं। विधायक ने बताया सरोजनी नगर में सीएसआर में अनेक योजनायें संचालित हैं चाहते मेधावियों का सम्मान, 151 तारा शक्ति केंद्र, बच्चों के स्कूलों में झूले, दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र, युवाओं को स्वस्थ रखने के लिए सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग निरंतर संचालित है।

विधायक ने बताया सरोजनीनगर में 1212 सोलर लाइट स्थापित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है। युवा पीढ़ी के विकास को अपनी सर्वोपरि प्राथमिकता बताते हुए डॉ. सिंह ने सरोजनीनगर में स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट पैनल आदि स्थापित किये गए, रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केन्द्रों की स्थापना कर उन्हें निःशुल्क डिजिटल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।सम्मेलन में समाजवादी पार्टी की विचारधारा पर तीखा प्रहार करते हुए विधायक ने कहा कि पीडीए की बात करने वालों के एजेंडे में सामान्य वर्ग की कोई जगह नहीं है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उस प्रतिमा पर सवाल उठाया जिसमें वे स्वयं को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के समकक्ष दिखाने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि समाजवादी पार्टी ने न केवल रामबाई अंबेडकर के नाम पर बने जिले का नाम बदला, बल्कि दलितों को मिलने वाले सरकारी टेंडर आरक्षण को समाप्त किया। गेस्ट हाउस कांड का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता की लालच में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने दलित नायिकाओं की गरिमा तक को नहीं छोड़ा।

पहलगाम आतंकी हमले को गंभीर घटना बताते हुए विधायक ने कहा की मोदी जी कड़ा जबाब देंगे, आज देश में मजबूत सरकार है आज पडोसी देश को भी मालूम है अब टालने वाली सरकार नहीं है लेकिन हमें आंतरिक रूप से देश को मजबूत करना है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे, इसी भाव के साथ स्वयं को सुरक्षित रखना है।

इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, बंथरा नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत रावत, गंगाराम भारती, राजकुमार सिंह, एवं रेनू सिंह, पवन मिश्रा,मनोज सिंह, शिवकुमार सिंह ‘चच्चू’, पार्षद के. एन. सिंह, पार्षद प्रतिनिधि लवकुश रावत, विनोद मौर्या, चन्दर सिंह, रमाशंकर त्रिपाठी, कृपाशंकर शुक्ला, सुभाष पासी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *