LUCKNOW:UP में IPS अफसरों के ट्रांसफर,दो दर्जन अफसर इधर से उधर

-सात जिलों के बदले गये कप्तान अयोध्या एसएसपी बने गोरखपुर के पुलिस कप्तान

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। सोमवार की देर रात उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने  24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए  2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के अफसरों में बदलाव कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या एसएसपी राज करन नैय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है। गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का एसएसपी नियुक्त किया गया। वाराणसी आईजी मोहित गुप्ता को गृह सचिव का जिम्मा दिया गया है। वहीं महाकुंभ के बाद वेटिंग में चल रहे डीआईजी वैभव कृष्णा को वाराणसी डीआईजी की कमान सौंपी है।राजीव नारायण मिश्र को  गौतमबुद्धनगर का एडिशनल पुलिस कमिश्नर बनाया है। योगी के भरोसेमंद अफसर अजय कुमार साहनी को बरेली का डीआईजी बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह को प्रमोशन के बाद सहारनपुर का डीआईजी बनाया है।आईपीएस अनूप सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया है। कौशांबी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की बड़ी जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई है। आईपीएस संजय कुमार को इटावा में तैनात थे। अब उन्हें मुजफ्फरनगर के एसएसपी के रूप में एक अहम पद पर भेजा गया है। बृजेश श्रीवास्तव पीपीएस से प्रमोट होकर 2022 में आईपीएस बने। वे ढाई साल से कौशांबी में एसपी के पद पर तैनात थे। अब उन्हें इटावा की कमान सौंपी गई है। आईपीएस अनूप सिंह 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कमिश्नरेट से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर दिया था। अब इन्हें फतेहपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस राजेश कुमार कौशांबी का एसपी बनाया गया है।वैभव कृष्णा को  वाराणसी रैंज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

आईपीएस मोहित गुप्ता गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनाती दी गयी है। आईपीएस  अभिषेक सिंह को कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट लगवाकर चर्चा में आए थे, अब एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है।वहीं आईपीएस प्रशांत कुमार प्रमोशन के बाद उन्हें लखनऊ रेंज से हटाकर डीजीपी मुख्यालय में एडीजी प्रशासन बनाया गया है।  एडीजी प्रशासन का कार्य अभी तक नीरा रावत देख रही थीं, जिनके पास एडीजी यूपी-112 की जिम्मेदारी भी थी। अब नीरा रावत को एडीजी प्रशासन के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है। वह केवल यूपी-112 की एडीजी रहेंगी।आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को आईजी रैंज लखनऊ। शिव हरि मीणा को  तकनीकी सेवाओं में बतौर डीआईजी  तैनाती दी गई है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *