- REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। यूपी के गोंडा जिले के थाना उमरीबेगमगंज व थाना खोडारे पुलिस और एस0ओ0जी0 टीम नें एक लाख के इनामिया शातिर बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। जिसके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट के एक मोटर साईकिल और एक पिस्टल 32 बोर व खोखा कारतूस व एक देशी तमंचा 315 बोर का बरामद किया है।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि अपराध एवं अपराधियों को लेकर चलाये जा रहे अभियान में थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे पुलिस व एसओजी टीम नें सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास एक लाख के इनामिया बदमाश- सोनू पासी उर्फ भूरे पुत्र निर्मोही निवासी कादीपुर थाना कर्नलगंज, जनपद गोण्डा पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ है।उन्होंने बताया बीती 24/25 अप्रैल को रात्रि करीब 02:30 बजे थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के रहने वाले देवीदीन के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की जा रही थी।इस दौरान घर के एक सदस्य के जग जाने एवं बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में बदमाशों नें उसको गोली मार कर दी थी ।इसको लेकर देवीदीन की तहरीर पर थाना उमरीबेगमगंज में पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि घटना के अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था।डीजीपी नें बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए प्रभारी एस0ओ0जी0 और सर्विलांस को भी लगाया गया ।डीजीपी नें बताया कि 08/09 मई की रात्रि को एसओजी और सर्विलांस तथा थाना उमरीबेगमगंज की पुलिस नें तीन बदमाशों बृजेश उर्फ छोटू पासी व पल्लू पासी व नानमुन्ना लोध को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया था। उन्हें जेल भेज दिया गया था।इसमें वाछिंत सोनू पासी उर्फ भूरे गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था ।
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार नें बताया कि इसको गिरफ्तार करने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन नें एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया था।बीती रात्रि थाना उमरीबेगमगंज, थाना खोड़ारे व एस0ओ0जी टीम नें सोनू पासी उर्फ भूरे को पकड़ने के लिए क्षेत्र में रवाना थी, उसी समय सूचना मिली कि इस मुकदमें के वांछित सलोनी मोहम्मदपुर बंधा की तरफ मोटरसाईकिल से आ रहा है।इस पर पुलिस टीम नें सलोनी मोहम्मदपुर बंधा के पास शातिर बदमाश की घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया।इस दौरान अपने को घिरता हुआ देख उसनें पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी । जिसमें एक गोली प्रभारी निरीक्षक थाना उमरीबेगमगंज के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी।इस दौरान पुलिस नें जवाबी फायरिंग की तो बदमाश सोनू पासी उर्फ भूरे गोली लगनें से घायल हो गया । जिसे तत्काल उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हों गईं।डीजीपी नें बताया कि मारे गये बदमाश के विरुद्ध करीब 50 से ऊपर मुकदमेँ संगीन धाराओं में दर्ज है।