LUCKNOW:मुख्यमंत्री ने कासगंज में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित पुलिस लाइंस का किया लोकार्पण

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ:उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार की मौजूदगी में कासगंज जिले में 25.63 हेक्टेयर भूमि पर 191.01 करोड़ रूपये की लागत से उ0प्र0 पुलिस आवास निगम द्वारा तैयार किये गये आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित पुलिस लाइंस एवं ऑडिटोरियम का लोकार्पण व शिलालेख का अनावरण किया।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस लाइंस में नवनिर्मित गंगा गेस्ट हाउस, बैरकों, क्वाटरगार्ड, जिम एवं मल्टीपरपज हाल का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपड़ किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा गया कि कासगंज में नवनिर्मित पुलिस लाइंस उत्तर प्रदेश पुलिस की आधुनिकीकरण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि 191 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह पुलिस लाइंस 1,000 पुलिस कर्मियों के लिए बैरक, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं, ऑडिटोरियम और अन्य आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले पुलिस कर्मी टूटी-फूटी बैरकों में रहने को मजबूर थे, लेकिन अब हाई-राइज इमारतों में शानदार आवासीय सुविधाएं दी जा रही हैं। यह पुलिस लाइंस देश के लिए एक मॉडल है।मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुलिस को सशक्त बनाने और आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। देश और राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण करना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन एवं सम्मान के लिए आगरा जोन द्वारा संचालित ऑपरेशन जागृति को स्मार्ट पुसिलिंग अवार्ड वुमेन सेफ्टी 2025 से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व टैबलेट, मुख्यमंत्री आवास योजना व पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत आवास की चाबी, सीएम युवा के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये का चेक, घरौली प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप का वितरित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, पुलिस आवास निगम उ0प्र0, अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन, आगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़, मण्डलायुक्त अलीगढ़, पुलिस अधीक्षक, कासगंज एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।

वर्ष 2018 में 25.63 हेक्टर भूमि अधिग्रहीत कर शुरू हुआ निर्माण कार्य

ज्ञात हो कि वर्ष 2008 में नवसृजित जनपद कासगंज के पास स्वयं का जनपदीय पुलिस मुख्यालय (पुलिस लाइन) उपलब्ध नहीं थी। वर्ष 2018 में 25.63 हेक्ट0 भूमि अधिग्रहीत कर निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था, नवनिर्मित पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक आवास-01, पुलिस उपाधीक्षक आवास-04, प्रतिसार निरीक्षक आवास-01, निरीक्षक/उ0नि0 आवास-96, मु0आ0/आरक्षी आवास-240 एवं 1000 जवानों की क्षमता की 05 बैरिक, भोजनालय, चिकित्सालय, पुलिस क्लब, लाइब्रेरी, सीपीसी केन्टीन, जलपान केन्टीन, राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों के गेस्ट हाउस, आधुनिक सुविधाओं से युक्त क्वार्टर गार्ड, जिला नियन्त्रण कक्ष, प्रशासनिक भवन, मल्टीपर्पज हाल, जिम, ऑडिटोरियम, परिवहन कार्यालय, चालकों के लिए बैरिक, वाहन गैराज, पुलिस माडर्न स्कूल निर्मित किये गये है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *