Breaking News

मोहनलालगंज:गौरा,रामदासपुर में सरकारी जमीन से नही हटे अवैध कब्जे,डीएम‌ से शिकायत,क्लिक करें और भी खबरें

-बीते कई सालो में किसान की दर्जनो शिकायतो के बाद भी ब्रम्हदासपुर में सरकारी चकमार्ग से नही हटा अवैध कब्जा,दिव्यांग ने सीडीओ से लगायी सरकारी आवास दिलाये जाने की गुहार

-लखनऊ पुलिस के नामित नोडल अधिकारी नही पहुंचे सम्पूर्ण समाधान दिवस में,कई थाना प्रभारियो ने खुद जाने की बजाय उपनिरीक्षको को भेजकर की फर्ज अदायगी

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में सोमवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सीडीओ अजय जैन व एसडीएम बृजेश वर्मा की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये‌।डीएम की अध्यक्षता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में लखनऊ पुलिस के नामित नोडल समेत कई थानो के प्रभारी निरीक्षक नही पहुंचे।सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियो के ना पहुंचने का मैसेज वायरल होने पर साढे बारह बजे के करीब एसीपी गोसाईगंज किरन यादव समेत कई थानो से उपनिरीक्षक सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये विपिन द्विवेदी गौरा ने बताया उनके गांव गौरा में स्थित सरकारी चकमार्ग समेत बंजर व चारागाह की सुरक्षित सरकारी जमीनो पर पदमजा ग्रुप ने अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है,दो थाना दिवसो समेत तहसील अफसरो से शिकायत के बाद भी सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डर पर अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।दूसरी शिकायत शिव सेना के महासचिव छेदालाल निवासी रामदासपुर ने करते हुये बताया उनके गांव रामदासपुर में चारागाह,खाद के गड्ढे समेत अन्य सरकारी जमीनो पर प्रापर्टी डीलरो ने लेखपाल की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उक्त सभी सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटाये जाने के लिये आधा दर्जन से अधिक बार शिकायत की लेकिन अब तक कार्यवाही नही हुयी है‌‌।तीसरी शिकायत बृजभान सिंह निवासी गोपालखेड़ा ने करते हुये बताया ब्रम्हदासपुर गांव में उनकी कृषि योग्य भूमि जिससे सटा सरकारी चकमार्ग प्रपत्रो में तो है लेकिन मौके पर लोगो ने सरकारी चकमार्ग कब्जा कर लिया जिससे वो व अन्य किसान अपने खेतो तक नही जा पा रहे है,बीते क ई सालो से डीएम,एसडीएम समेत दर्जनो सम्पूर्ण समाधना दिवसो में शिकायतो के बाद भी सरकारी चकमार्ग को अवैध कब्जे से खाली नही कराया जा सका है‌।डीएम ने तीनो ही अवैध कब्जे की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये तहसीलदार को फटकार लगाते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर भेजकर जांच कराकर सरकारी जमीनो समेत चकमार्गो से तत्काल अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये।सीडीओ अजय जैन को शिकायती पत्र देते हुये दिव्यांग महिला ज्योति निवासी असलीगढी मजरा गढी मेहदौली ने बताया वो किसी तरह मजदूरी कर अपने‌ बच्चो का भरण पोषण करती है उसके पास रहने के लिये घर नही है।दिव्यांग ने सीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिर छुपाने के लिये आवास की मांग की।सीडीओ ने बीडीओ मोहनलालगंज को जांच के बाद दिव्यांग महिला का नाम पीएम आवास योजना की पात्रता सूची में शामिल किये जाने के निर्देश दिये।

 प्रधान ने ग्रामसभा की जमीने कब्जा करने का लगाया आरोप…

डीएम सूर्यपाल गंगवार को शिकायती पत्र देते हुये प्रधान ललित शुक्ला ने बताया उनकी ग्राम पंचायत भसंडा में सरकारी भूमि गांटा स०-1025,1026,1027 पर रास्ते का निर्माण करने के साथ ही बिल्डरो व प्रापर्टी डीलरो ने गांटा स०-248 पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री बनवा ली है।प्रधान ने डीएम से बताया ग्राम सभा की भूमियो पर कब्जे से रोकने व मना कर‌ने पर प्रापर्टी डीलर मारपीट व गाली गालौज पर उतारू हो जाते है ओर देख लेने की धमकी देते है।डीएम ने प्रधान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को राजस्व व पुलिस की सयुक्त टीमें मौके पर भेजकर जांच के बाद अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दियें।

जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर से साइबर जालसाजो ने पैसे ऎठने की कोशिश
-एसीपी के साइबर ठगी की जागरूकता मुहिम के चलते जालसाजी का शिकार होने से बचे जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर

मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा की साइबर अपराधो से बचाव को लेकर चलायी जा रही जागरूकता मुहिम के चलते सोमवार को जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर साइबर जालसाजी का शिकार होने से बाल बाल बच गये।साइबर जालसाज ने खुद को मोहनलालगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर विजय सिंह बताते हुये जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर देशपाल सिंह निवासी गनियार को सोमवार को पाकिस्तानी नम्बर से वाट्सएप काल कर बेटे समेत उसके साथियो को रेप के केस में पकड़ने की बात कहकर छोड़ने के एवज में पैसो की मांग की थी।लेकिन घबराने की बजाय उन्होने सबसे पहले अपने अधिवक्ता बेटे अकिंत सिंह को काल किया तो उसने तहसील में होने की बात कही।तब जाकर उन्होने राहत की सांस ली।जिसके बाद उन्होने अपने बेटे को पूरी बात बताई।जिसके बाद बेटे ने पिता को साइबर जालसाजो के द्वारा पैसे ऎठने के लिये काल करने की बात बताते हुये कहा पुलिस आजकल साइबर ठगी से बचाव को जागरूकता अभियान चला रही है,साइबर अपराधी आजकल डिजिटल अरेस्ट समेत अन्य हथकंडे अपना कर लोगो को डरा धमकाकर पैसे वसूल रहे है।इससे हम सब को बचने की जरूरत है।

गाजियाबाद की घटना से नाराज अधिवक्ताओ ने किया प्रदर्शन

गाजियाबाद की घटना के विरोध में सोमवार को मोहनलालगंज तहसील के वकीलो ने न्यायिक कार्य नही किया।बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन की अगुवाई में सैकड़ो वकीलो ने‌ तहसील परिसर में घूम घूम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया।वकीलो ने बार भवन में बैठक कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय भी लिया।जिसके चलते एसडीएम समेत सभी न्यायालयो में मुकदमो की सुनवाई नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *