मोहनलालगंज:अवैध सम्बंधो के शक में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट,क्लिक करें और भी खबरें

-आरोपी गिरफ्तार,सुशान्त गोल्फ सिटी क्षेत्र के सेवई निवासी पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद मोहनलालगंज इलाके में फेका शव,एक्सीडेंट में मौत दिखाने का किया प्रयाश

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।अवैध सम्बंधो के शक मे गर्भवती पत्नी को घुमाने के बहाने पति ने घर से बाइक से ले जाकर चाकु से पेट में वार कर मौत के घाट उतार दिया।जिसके बाद पत्नी के शव को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के राजाखेड़ा गांव के पास नहर किनारे सड़क पर फेककर एक्सीडेंट में मौत होने का राग अलापने लगा।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की तो पेट में चाकू का घाव दिखा।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद आरोपी पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की तो उसने हत्या किये जाने की बात कबूली।

मृतका के नाना की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत गोल्फ सिटी के सेवई गांव में आसिफ अपनी पत्नी मुस्कान(30वर्ष) व बेटी फैजी(6वर्ष) व अपनी मां के साथ रहता था।आसिफ ने अपनी पहली पत्नी को छोड़कर मुस्कान निवासी शाहगंज जनपद जालौन से एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी।कुछ महीनो से आसिफ को शक था उसकी पत्नी मुस्कान किसी युवक से फोन पर बात करती है ओर उसके अवैध सम्बंध है जिसको लेकर आये दिन पत्नी से उसका झगड़ा होता था।मुस्कान चार माह के गर्भ से थी.लेकिन आसिफ को शक था बच्चा उसका नही है जिसके चलते वो पत्नी पर गर्भपात कराने कासे जो दबाब भी बना रहा था लेकिन वो तैयार नही हुयी।जिसके बाद पति ने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची ओर बीते मगंलवार की रात घुमाने के बहाने घर से बाइक सेजो बाहर ले गया ओर इधर उधर घुमने के बाद पत्नी के पेट में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी ओर शव को मोहनलालगंज के मऊ से हुलासखेड़ा जाने वाली नहर पटरी पर राजाखेड़ा गांव के पास शव को सड़क पर फेकने के साथ ही बाइक को झाड़ियो में फेककर दुर्घटना में मौत दिखाने की साजिश रची ओर जोर जोर से मौके पर दहाड़े मार के रोने लगा इस दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की तो मृतका के पेट में चाकू का घाव दिखा वही मृतक के कपड़ो में भी खून लगा हुआ था।घटना सदिग्धं लगने पर पुलिस ने मौके पर मौजूद पति को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर कड़ाई पुछताछ शुरू की तो वो कुछ घंटो में टूट गया ओर हत्या किये जाने की बात कबूली।इंस्पेक्टर ने बताया मृतका के नाना के द्वारा दी गयी तहरीर पर पति,सास,ससुर व देवर के विरूद्व हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

पहली पत्नी को तलाक देने की बात कहकर की थी कोर्ट मैरिज…

नाना अशरफ अली ने बताया उसकी बेटी शबाना की पच्चीस साल पहले मौत हो गयी थी जिसके बाद से नातिन मुस्कान को उसने अपने पास रखकर पाला था,मुस्कान की छ:साल पहले शादी की थी लेकिन तलाक हो गया.पहले पति से उसे बेटी फैजी थी.एक साल पहले रिश्तेदारो ने लखनऊ के सुशान्त गोल्फ सिटी के सेवई में शादी के लिये लड़के आसिफ का नाम बताया था,लखनऊ आकर रिश्ते की बातचीत करने पर परिजनो ने आसिफ का पहली पत्नी से तलाक होने की बात बताई थी,जिसके बाद दोनो के रिश्ते की बात पक्की हो गयी थी जिसके बाद कोर्ट मैरिज कर अपनी बेटी को साथ लेकर नातिन मुस्कान आसिफ के साथ रहने लगी थी।

नाना का आरोप पिटाई कर पति कमरे में बंद कर देता था…

नाना अशरफ अली ने बताया शादी के कुछ महीनो बाद से ही आसिफ अली पत्नी मुस्कान की झगड़े के बाद पिटाई करता था ओर उसे कमरे में बंदकर दस दस दिन गायब हो जाता था ओर खर्च के लिये पैसे नही देता था,जिसके चलते नातिन पड़ोसियो से खाने पीने का सामान चोरी छुपे मगांती थी।

लूट के बाद पत्नी की हत्या करने का अलापा राग…

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पति आसिफ से पुछताछ की गयी तो पहले उसने एक्सीडेंट में मौत होने की बात कही,जांच के दौरान मृतका के पेट मे किसी धारदार हथियार का गहरा जख्म देखने के बाद दोबारा पुछताछ की गयी तो उसने बाइक सवार तीन बदमाशो द्वारा लूट करने के बाद पत्नी के पेटे में बदमाशो द्वारा चाकू मारे जाने की बात कहते हुये मोबाइल फोन व पत्नी का पर्स बदमाशो द्वारा ले जाने की बात बताई गयी।इस तरह आरोपी ने खुद को बचाने के लिये पुछताछ के दौरान कई घंटो तक पुलिस से कहानी गढता रहा लेकिन सख्ती पर टूटा गया ओर चाकू से पेट में वार कर पत्नी की हत्या किये जाने की बात कबूली।

दुकान खोलने के लिये पत्नी के नाना से लिये थे दो लाख रूपये ..

अशरफ अली ने बताया आरोपी आसिफ ने दुकान खोलने के लिये पांच लाख रूपये मांगे थे लेकिन इतनी रकम ना होने की बात कहते हुये 13म ई को आसिफ को जालौन बुलाकर दुकान खोलने के लिये दो लाख रूपये दिये थे।इस दौरान आसिफ बेटी फैजी को घर छोड़ गया था।बुद्ववार की सुबह नातिन की हत्या किये जाने की सूचना मिली तो नाना समेत परिवार के लोगो के होश उड़ गये।जिसके बाद बुद्ववार की दोपहर जालौन से सभी मोहनलालगंज पहुंचे ओर रिपोट दर्ज कराने के बाद नातिन के शव को पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार के लिये जालौन लेकर गये।

डबल डेकर बस का फरार कंडेक्टर गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज में सात दिन पहले बिहार से दिल्ली जा रही 100यात्रियो से भरी एसी डबल डेकर स्लीपर बस में शार्ट सर्किट से आग लगने के बाद दो मासूमो समेत पांच की मौत हो गयी थी।हादसे के बाद चालक व कंडेक्टर मौके पर भाग निकले‌ थे।मृतक मासूमो के पिता रामबालक की तहरीर पर पुलिस ने बस नम्बर के आधार पर मालिक समेत अज्ञात चालक व कंडेक्टर के विरूद्व गैर इरादन हत्या समेत गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया फरार चालक व कंडेक्टर की गिरफ्तार के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था,जिसके बाद पुलिस टीम ने चार दिन पहले बिहार से चालक शंकर यादव को गिरफ्तार कर कंडेक्टर की तलाश में जुटी हुयी थी.बुद्ववार को उपनिरीक्षक गुडडू प्रसाद व पुलिस टीम ने कंडेक्टर महेश सिंह निवासी कुशहर थाना केसरिया जनपद मोतिहारी बिहार से गिरफ्तार किया।पुलिस ने कंडेक्टर को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आधा दर्जन दंबगो ने दम्पत्ति व बेटे पर जानलेवा हमला, हालत गम्भीर

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेलहनी गांव निवासी शंकर की पत्नी रामपती ने बताया सरकारी तालाब की जमीन पर उसका काफी दिनो से कब्जा है ओर वो उक्त जमीन पर घूरा डालती है लेकिन विपक्षी सगे भाई राजकुमार व अनिल,शिल्पा,प्रिया व अमित,राजेश ने बीते मगंलवार की रात साढे आठ बजे के करीब जमीन पर जबरन कब्जा करने लगे विरोध करने पर उक्त सभी ने लाठी डंडो व कुल्हाड़ी,सरिया से लैश होकर हमला बोल दिया ओर उसकी व पति समेत बेटे संदीप की बुरी तरह पिटाई करने के बाद हत्या करने के इरादे से कुल्हाड़ी से सिर में वार कर बुरी तरह लहुलूहान कर दिया।चीख पुकार सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।घटना की सूचना पाकर एसीपी रजनीश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।गम्भीर रूप से घायल रामपती व उसके पति शंकर व बेटे को परिजन इलाज के लिये सीएचसी लेकर पहुंचे,जहां डाक्टर ने तीनो की हालत गम्भीर देख इलाज के लिये ट्रामा टू रेफर कर दिया।जहां भर्ती कर तीनो का इलाज शुरू हुआ।बुद्ववार को ट्रामा टू से छुट्टी होने पर पीड़ित परिवार ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियो पर कार्यवाही के लिये लिखित तहरीर दी है।इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने पीड़िता रामपती के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर छ:आरोपियो के विरूद्व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी गयी है।

मोहनलालगंज कस्बे में मौरांवा रोड की विद्युत सप्लाई 13 घंटे रही ठप्प,जेई का नही उठा फोन

मोहनलालगंज कस्बे के मौरांवा रोड पर लगे ट्रांसफार्मर का मगंलवार की रात फ्यूज उड़ाने के बाद विद्युत लाइन में आयी खराबी के चलते 13घंटे विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प रही।भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से परेशान सैकड़ो उपभोक्ताओ ने जेई के सीयूजी नम्बर पर दर्जनो फोन किये लेकिन उनका फोन नही उठा।जिसके बाद उपभोक्ताओ ने अधिशाषी अभियंता श्रवण कुमार के सरकारी सीयूजी नम्बर पर फोन किया तो उन्होने विद्युत सप्लाई कुछ देर में बहाल कराने का आश्वासन उपभोक्ताओ को दिया लेकिन ट्रांसफार्मर से उड़ा फ्यूज सही कराने के बाद भी ठप्प विद्युत आपूर्ति बहाल नही हो सकी। मगंलवार की रात दस बजे ठप्प हुयी विद्युत आपूर्ति बुद्ववार की सुबह 11 बजे बहाल हुयी।नाराज उपभोक्ताओ ने 1912 पर काल कर विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की शिकायत दर्ज करायी।अधिशाषी अभियंता श्रवण कुमार ने बताया मौरावां रोड की विद्युत लाइन के केबिल में देर रात खराबी आ गयी थी,सविंदाकर्मियो की हड़ताल की वजह से रात में खराबी ठीक नही हो सकी थी।बुद्ववार की सुबह कर्मचारियो को लगाकर लाइन में आई खराबी को ठीक कराकर सप्लाई चालू कराई गयी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *