मोहनलालगंज:सरकारी आदेश के दो साल बाद भी नही हो सकी पैमाईश,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार व अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने सुनी फरियादियों की शिकायतें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद व अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।

थाना समाधान दिवस में तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद को शिकायती पत्र देते हुये जयकरन साहू निवासी हुलासखेड़ा ने करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य जमीन की पैमाईश के लिये धारा-24 के अन्तर्गत मोहनलालगंज एसडीएम न्यायालय में वाद डाला था,20 फरवरी 2023 को न्यायालय से जमीन की पैमाईश किये जाने आदेश हुआ था लेकिन आदेश के दो साल बाद भी लेखपाल ने जमीन की पैमाईश नही की।बीते दो सालो से जमीन की पैमाईश के लिये तहसील अफसरो से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्जनो शिकायते भी की लेकिन उसकी जमीन के बगल प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के दबाव में राजस्वकर्मियो ने पैमाईश नही की।तहसीलदार ने मौके पर मौजूद राजस्वकर्मी को फटकार लगाते हुये तत्काल टीम के साथ मौके पर जाकर पैमाईश कराने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत दयाराम‌ निवासी गदियाना ने करते हुये बताया उनके गांव में स्थित पशुचर की सुरक्षित जमीन से बीते शुक्रवार को राजस्वटीम ने अवैध कब्जा हटवाकर खुटे गड़वाये है राजस्वटीम के मौके से जाने के बाद विशम्भर व उसने भाई पितम्बर ने अपने परिजनो के साथ मिलकर खूटे उखाड़कर दोबारा अवैध कब्जा कर लिया।अतिरिक्त निरीक्षक ने‌ राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।

मृतको के परिवार से मिले एसडीएम,हर सम्भव सरकारी मदद का दिलाया भरोसा

बाबा खाटूश्याम के दर्शन करने मोहनलालगंज के हरदोईया से कार से निकले‌ मां व दो बेटो की बीते बुद्ववार को जयपुर में हुयी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी थी.शनिवार को एसडीएम अंकित शुक्ला ने राजस्वकर्मियो के साथ मृतको के घर पहुंचकर पीड़ित पिता रामबाबू कनौजिया समेत परिजनो से मिलकर ढाढस बंधाते हुये हर सम्भव सरकारी मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया।एसडीएम अंकित शुक्ला ने कहा पीड़ित परिवार को कृषक दुर्घटना बीमा समेत बच्चो के लिए स्पॉन्सरशिप स्कीम विधवा पेंशन, परिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाया जायेगा।

ज्ञात हो राजस्थान के जयपुर में मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर ट्रक का टायर फट गया था जिसके बाद अनियंत्रित ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर‌ मार दी थी।दुर्घटना में कार सवार नगराम के हरदोईया निवासी रामबाबू की पत्नी ललिता (60), उनके बेटे राहुल (36) और नितिन (32) की मौत हो गई। राहुल की पत्नी विद्या देवी (29), उनका बेटा सात्विक उर्फ कान्हा (4) और साला रणजीत घायल हो गया था।

मोहनलालगंज से बिहार जाने के लिये निकला मजदूर हुआ लापता

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी से पांच दिन पहले बिहार स्थित घर जाने के लिये निकला मजदूर मनेजर महतो निवासी डुमरी छपिया थाना तरैया जिला छपरा,बिहार सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।मजदूर के घर ना पहुंचने पर परिजनो ने ठेकेदार सुधेश्वर प्रसाद निवासी एकता नगर कल्ली पश्चिम थाना पीजीआई को फोन कर जानकारी दी‌।जिसके बाद शनिवार को ठेकेदार ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुये लापता मजदूर मनेहर महतो को तलाशने की गुहार लगायी तो पुलिस ने कार्यवाही की बजाय जांच की बात कहकर चलता कर दिया।ठेकेदार सुधेश्वर प्रसाद ने बताया 20मई को मजदूर मनेजर महतो बेटी का गौना होनर की बात कहकर दो हजार रूपये लेकर बिहार स्थित अपने घर जाने के लिये निकला था लेकिन मजदुर घर नही पहुंचा ओर उसका मोबाइल फोन भी बंद जा रहा है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया ठेकेदार ने मजदूर के लापता होने की तहरीर दी है जिसके बाद से लापता मजदूर की तलाश शुरू कर दी गयी है।

बैखोफ चोरो ने सगे भाईयो के घरो के बाहर बंधी दो भैसे उड़ाई

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोर हाइवे किनारे सगे भाईयो के घरो के बाहर बंधी दो भैंसे चुरा ले गये।सुबह सोकर उठे भाईयो ने दरवाजे बंधी भैसे गायब देखी तो कनकहा चौकी पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मोहनलालगंज क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी त्रिमोहन यादव व उनके भाई बृजगोपाल यादव ने बताया उनके मकान हाइवे पर बने हुये है बीते शुक्रवार की देर रात बैखोफ चोर दोनो भाईयो के घर के बाहर दरवाजे पर बंधी दो भैंसे खोलकर चोरी कर ले गये।शनिवार की सुबह सोकर उठने पर दरवाजे बंधी भैसे गायब देखी तो चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद कनकहा चौकी इंचार्ज दुर्गेश सिंह से पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।जिसके बाद पुलिस ने हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की टोल प्लाजा पर जाकर फुटेज चेक की तो मस्तीपुर व सुदौली मोड़ पर लगे कैमरो में एक छोटा हाथी डाले में दोनो भैसो को लादकर ले जाते हुये चोर दिखे है।अतिरिक्त इंस्पेक्टर रामबाबू सिंह ने बताया पीड़ित सगे भाईयो के द्वारा भैस चोरी की तहरीर दी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

छात्रो के लिये पेपर माशी और आर्ट क्राफ्ट वर्कशाप का हुआ आयोजन

मोहनलालगंज विकासखंड के मस्तीपुर में राजकीय हाईस्कूल में चल रहे समर कैंप में शनिवार को छात्र-छात्राओ के लिए पेपर माशी और आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया‌।जिसमें कक्षा नौ व दस के छात्र-छात्राओ ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।कला विशेषज्ञ श्रीमती पूनम ने छात्रो को पेपर माशी,फोल्डिंग,पुराने अखबारो से आकर्षक और उपयोगी सज्जा सामग्री बनानी सिखाई।इससे पहले समर कैंप में बच्चे योग,कहानी लेखन,खेल आदि प्रतियोगिता में शामिल हो चुके है।सहायक अध्यापिका आकांक्षा पाठक ने बताया यह वर्कशॉप छात्र-छात्राओ के रचनात्मक और कलात्मक कौशल को विकसित करने का एक शानदार अवसर है।स्कूल में समर कैंप 10जू‌न तक चलेगा जिसमें प्रतिदिन छात्रो को नयी और रूचिकर गतिविधियां करायी जायेगी।इस मौके पर प्रधानाध्यापिका किरन यादव समेत सभी शिक्षक मौजूद रहें

भांजे की बारात जा रहे मामा की सड़क दुर्घटना में मौत,मचा कोहराम

निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा गांव से शुक्रवार की रात भांजे की बारात जाने के लिये बाइक से निकले मामा‌ की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गयी‌। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा गांव निवासी रामानंद ने बताया उसके भांजे नन्हा निवासी राती का विवाह था बारात अकँताखेड़ा गयी थी,जिसमें शामिल होने के लिये छोटा भाई अजीत(34वर्ष) शुक्रवार की रात नौ बजे के करीब अपनी बाइक से घर से निकला था.जैसे ही वो बाइक से नगराम मोड़ के स्थित कल्याणी हाॅस्पिटल के पास पहुंचा था तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में भाई अजीत गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल भाई को एम्बुलेंस से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गयी।जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया ओर भांजे के विवाह की खुशियां मातम में बदल गयी।शनिवार को पीएम के बाद मृतक अजीत का शव गांव पहुंचा तो पत्नी मालती समेत परिजन शव से लिपटकर बिलख पड़े।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *