गोरखपुर चौरी-चौरा जनहित को ध्यान में रखते हुए, सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं की पड़ी पैनी निगाहों से रक्षा करने के लिए संकल्पित उपजिलाधिकारी चौरी चौरा प्रशान्त वर्मा को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन चौरीचौरा ने शुक्रवार को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
भूमाफियाओं द्वारा सरकारी गांव सभा की जमीन पर किये गये अवैध कब्जे की जानकारी होते ही सरकार की मंशा के अनुरूप गांव सभा की भूमि को बचाने का कार्य उपजिलाधिकारी चौरी – चौरा प्रशान्त वर्मा द्वारा किया गया है। चाहे भोपा बाजार स्थित करोड़ों रुपए की पोखरी,हो चाहे देवीपुर की भूमि हो। उनके द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप लिए गए निर्णय की क्षेत्र में काफी चर्चा है।इस संबंध में उपजिलाधिकारी चौरीचौरा प्रशान्त वर्मा ने कहा कि मेरे संज्ञान में यदि आ गया कि गांव सभा या सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है, तो मै सरकार के मंशा के अनुरूप भूमाफियाओं द्वारा कब्जा नहीं होने दूंगा। चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो। उपजिलाधिकारी चौरी-चौरा द्वारा जनहित के कार्यों तथा सरकारी निर्देश के अनुरूप किए जा रहे कार्यों को देखते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने एसडीएम चौरी-चौरा प्रशांत वर्मा को संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव उमाशंकर शुक्ला, तहसील चौरी-चौरा के महामंत्री योगेन्द्र मौर्य, मंत्री विनोद पासवान, कृष्ण कुमार, डाक्टर योगेन्द्र यादव,विनोद जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, विनय दूबे, सन्नी निषाद, रामसेवक पासवान, केशर गौड़, रामसिंह गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अभिषेक कुमार