Breaking News

मोहनलालगंज‌:एसीपी ने चौपाल में बताये अपराध और अपराधियों से सावधान रहने के तरीके,क्लिक करें और खबरें

-मोहनलालगंज के कनकहा गांव में एसीपी ने जनचौपाल लगाकर ग्रामीणो व महिलाओ को जागरुक

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। जनता व पुलिस के मिलकर काम करने से समाज में अपराध कम होता है और सामजिक स्थिरता बढती है.हम सभी को मिलकर अपराध को रोकने व सामजिक स्थिरता को बढाने की दिशा में काम करना चाहिए। उक्त बाते गुरूवार को एसीपी रजनीश वर्मा ने मोहनलालगंज के कनकहा में आयोजित जनचौपाल में ग्रामीणो से कही।एसीपी ने ग्रामीणो से कहा अगर आप सुरक्षित रहना चाहते है तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन जरूर करें।नियमो का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना कम होती है बाइक चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाये।उन्होने कहा महिला अपराध खत्म करने के लिये सामूहिक प्रयास आवश्यक है.जागरूकता और सुरक्षा के उपायो को अपनाकर हम एक सुरक्षित समाज की दिशा में बढ सकते है। हर महिला को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होना चाहिए।उन्होने जनचौपाल में मौजूद महिलाओ को उनसे जुड़े कानूनो की जानकारी दी‌।एसीपी ने ग्रामीणो से अपील करते हुये कहा जब हम नशे की रोकथाम करते है तो हम एक स्वस्थ समाज की दिशा में बढते है।उन्होने युवाओ को नशे से बचाकर शिक्षित बनाने की अपील भी की।एसीपी ने कहा आज के डिजिटल युग में भ्रामक खबरे तेंजी से फैलती है सत्यता की पुष्टि के बाद ही खबरो को आगे बढाये।हम सब की जिम्मेदारी है कि भ्रामक खबरो को ना फैलने दे।उन्होने ग्रामीणो को बाल अपराध के बारे में बताते हुये कहा जनजागरूकता बच्चो को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।एसीपी ने जनचौपाल में मौजूद ग्रामीणो व महिलाओ की शिकायतें भी सुनी।इस मौके पर चौकी इंचार्ज दुर्गेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक सिद्वार्थ,पूर्व ब्लाक प्रमुख नितिन जायसवाल,संतोष जायसवाल,सुशील जायसवाल समेत ग्रामीण मौजूद रहें।

साइबर अपराधो से बचाव की भी दी जानकारी…

एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो को साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुये कहा सोशल मीडिया पर अपनी आनलाइन उपस्थिति को वैसे ही सुरक्षित रखे जैसे आप स्वंय को सुरक्षित रखते है।फेसबुक व वाट्स एप पर अनजान लोगो से दोस्ती व वीडियो काल व चैट कताई ना करे।ऎसा करने से आप ठगी का शिकार हो सकते है।सोशल मीडिया पर बने फर्जी अकाउंट से सावधान रहे‌।गुगल पर कस्टमर केयर नम्बर सर्च करते समय सावधानी बरते,कस्टमर केयर नम्बर के लिये सबंधित कम्पनी की वेबसाइट पर ही जाएं।ओएलएक्स जैसी वेबसाइट पर आर्मीमैन,सीआरपीएफ,बीएसएफ फोर्स से जुड़ा हुआ व्यक्ति बताकर कार, बाइक,बेड सोफा समेत घरेलू कीमती सामान बेचने की बात कहकर ठगी करते है।साइबर जालसाज पुलिस अधिकारियो की वाट्सएप पर फोटो लगाकर वाइस काल कर रेप समेत अन्य गम्भीर मामलो में गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी का शिकार बनाते है,इस लिए सावधान रहे जालसाजो के बहकावे में आकर उन्हे पैसे ना दे।ऎसे काल्स आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी।

 किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट के चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान ने बताया बीते बुद्ववार की रात जब उसकी नाबालिग बेटी दरवाजे पर लगे नल पर पानी भरने गयी तो प्रियांशु,सुरेश,अरविंद,सोमनाथ ने उस पर गंदी निगाह डालते हुये जातिसूचक गालिया दी,बेटी ने विरोध जताया तो उक्त सभी ने उसका हाथ पकड़कर घसीट लिया।जिसके बाद डरी सहमी बेटी ने घर आकर विपक्षियो की करतूतो के बारे में बताया तो मौके पर पहुंचकर जब मैने विरोध जताया तो चारो आरोपियो ने हमला कर मुझे व बेटे व बेटी को घायल कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पिता के द्वारा दी गयी तहरीर पर छेड़छाड़,मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट व पाक्सो एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर घायलो को मेडिकल के लिये भेजा गया है।

एम्बुलेंस चालक की पिटाई की घटना में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के अहमदखेड़ा गांव में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस से सीएचसी ले जा रहे चालक व ईएमटी की बीते मगंलवार की रात पिटाई करने के तीन अन्य आरोपियो को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज भेज दिया गया।वही फरार अन्य आरोपियो तलाश में पुलिस टीमें जुटी है।ज्ञात हो बीते मगंलवार की रात 102एम्बुलेंस पर डिलीवरी केस लाने की सूचना के बाद चालक हंसराज निवासी पूरेवीर बाबा मजरा रमई थाना मोहनगंज जनपद अमेठी ईएमटी देवेन्द्र यादव के साथ मोहनलालगंज के अहमदखेड़ा गांव गया था जहां से गर्भवती सुमन व उसके परिजनो को एम्बुलेंस में बिठाकर वापस लौट रहा था तभी गांव के बाहर छत्रपाल के दरवाजे खड़ी बाइक में एम्बुलेंस से मामूली टक्कर लग गयी थी,जिसके बाद छत्रपाल ने विरोध जताया तो चालक हंसराज ने उसे एक थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद नाराज परिजनो व ग्रामीणो ने चालक व ईएमटी को एम्बुलेंस से बाहर खीचकर बुरी तरह पिटाई के बाद ईट से वार कर चालक का सिर फोड़कर लहूलुहान कर दिया था।पीड़ित चालक की तहरीर पर एक नामजद समेत छ:अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश में जुटी पुलिस टीमो ने बुद्ववार को मुख्य आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया चालक से मारपीट की घटना में शामिल तीन आरोपियो मुलायम,मोतीलाल व छतरपाल निवासीगण अहमदखेड़ा मजरा उत्तरगांव थाना मोहनलालगंज को पुलिस टीम ने गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनो को जेल भेज दिया गया।वही फरार अन्य आरोपियो की तलाश जारी है।

एसीपी रजनीश वर्मा की सख्ती से दलाल निराश,आरोपियों पर हुई कड़ी कार्रवाई  

ज्ञात हो कि इस  मामले में आरोपियों को बचाने के लिये कुछ इलाकाई दलाल पूरें समय थाना पुलिस की परिक्रमा करने से भी नहीं चूक्वे लेकिन  एसीपी रजनीश वर्मा की सख्ती से दलालों को मुहँ की खानी पड़ी,कड़क तेवर के लिये मशहूर एसीपी ने खुद पूरे मामले की मानिटरिंग कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी  कार्रवाई करवाई और फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस कर्मियों को भी लगवाया ।मधुमखी की तरह थाने और सड़क पर मडराने वाले दलाल एक दम हताश हो गये ।सूत्रों का दावा है कि दलालों ने आरोपियों को बचाने के लिये पूरी योजना भी तैयार कर ली थी,लेकिन उनकी योजना पर एसीपी ने पानी फेर दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *