सरोजनीनगर:छत पर सरिया बिछा रहे मजदूर को लगा बिजली का करंट,क्लिक करें और भी खबरें

-बुरी तरह झुलसा मजदूर अस्पताल में भर्ती, स्थिति खतरे से बाहर,बंथरा थाना क्षेत्र का मामला

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक मजदूर को बिजली का करंट लग जाने से हड़कंप मच गया।विद्युत करंट की चपेट में आए मजदूर के हाथ पैरों सहित शरीर के अन्य अंगों के जलने से घाव हो गए हैं। करंट लगने के बाद मजदूर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मजदूर के बयान लेकर वापस चली गई।गुरुवार को बंथरा थाना क्षेत्र में छत की ढलाई के दौरान एक मजदूर हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। मजदूर को इलाज के लिए एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बंथरा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा कटी बगिया मजरा सराय शहजादी में एक निर्माणाधीन मकान की छत की ढलाई का काम चल रहा है। बताया जाता है कि श्यामू ठेकेदार के पास काम का ठेका था, वो मजदूर लगाकर छत ढलाई का काम करा रहा था, यहां उन्नाव के मिर्रीकला निवासी मिथुन पुत्र मेवालाल उम्र लगभग 28 वर्ष भी मजदूरी कर रहा था, मिथुन साथियों संग छत के लिए सरिया बिछाने का काम कर रहा था इसी दौरान वो पास निकली हाई टेंशन लाईन की चपेट में आ गया। करंट लगने से मजदूरों में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। उधर करंट लगने से मिथुन बुरी तरीके से झुलसा गया। बाद में उसे इलाज के लिए पास के ही जुनाबगंज स्थित प्रसाद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताते हैं कि अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा है कि एक हाथ की उंगलियों की ठीक होने की संभावनाएं कम है, क्योंकि हाई टेंशन करंट की वजह से बुरी तरीके से हाथ के पंजे पर प्रभाव पड़ा है।

सुभाष चंद्र बोस की मनाई गई जयंती

बंथरा क्षेत्र की ग्राम सभा लोनहा गांव में गुरुवार को जिला कार्यालय हिन्दू जागरण मंच पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं बाला साहेब ठाकरे की जयंती धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।जिला संयोजक सूर्यभान शांडिल्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी ने राष्ट्र के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया और जय हिन्द के साथ उन्होंने कहा तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आज़ादी दूंगा इस नारे के बाद पूरे देश में एक क्रांति फैल गई और आजाद हिन्द फौज की स्थापना हुई, जिसने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। इस दौरान बाला साहेब ठाकरे की भी जयंती कार्यालय पर मनाई गई और उन्हें याद किया गया।

बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास के लिए स्कूलों में झूले लगवाना मेरा लक्ष्य- डॉ. राजेश्वर

-लोक बंधु अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर में भी लगवाए झूले

सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी दूरदर्शी सोच और समर्पित प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। उनका मानना है कि कोई भी राष्ट्र तभी सशक्त हो सकता है, जब उसकी नींव मजबूत हो, और बच्चे ही उस नींव का आधार हैं। उन्होंने क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य और प्रेरणादायक माहौल प्रदान करने के लिए अनेक नवाचार किए हैं।अपने इन्हीं विचारों को साकार करने के लिए, विधायक डॉ. सिंह ने वर्ष 2022 में सरोजनीनगर से विधायक बनने के बाद परिषदीय विद्यालयों में झूलों की स्थापना का कार्य शुरू किया। उनका उद्देश्य था कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आए और वे स्कूल आने के प्रति अधिक उत्साहित हों। अब तक उन्होंने सीएसआर फंड और निजी संसाधनों के माध्यम से अब-तक 61 विद्यालयों में झूले लगवाए हैं, और क्षेत्र के सभी 193 विद्यालयों में झूले लगाने का लक्ष्य रखा है। पूर्व में 55 स्कूलों में झूले लगवाए जाने के बाद फिर विधायक द्वारा प्राथमिक विद्यालय सदरौना, अमांवा, शिवदत्तखेड़ा, भटगांव, रामदासखेड़ा और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजनौर में 6 प्रकार के झूले—स्लाइडर, सीसॉ, मंकी बार, मैरी-गो-राउंड और स्विंग—स्थापित किए गए हैं। स्कूलों में झूले लगने से बच्चों में स्कूल जाने की बढ़ती अभिरुचि और उत्साह को देखते हुए 15 और प्राथमिक विद्यालयों से झूले लगवाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसकी प्रक्रिया भी डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की जा चुकी है।सिर्फ स्कूल ही नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरोजनीनगर और लोकबंधु अस्पताल में भी झूलों की व्यवस्था की गई है। यह पहल बच्चों और क्षेत्रवासियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए की गई है। इसके अतिरिक्त, ओपन-एयर जिम और सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग जैसी योजनाओं की शुरुआत भी की गई है, जो युवाओं और बच्चों को खेलकूद की ओर प्रेरित करती हैं।डॉ. सिंह ने क्षेत्र के चार प्राथमिक विद्यालयों को गोद लेकर उनका कायाकल्प किया है और सभी स्कूलों में सीएसआर के माध्यम से आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। प्राथमिक विद्यालय लतीफनगर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमौसी को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय खसरवारा में भी व्यापक कायाकल्प करके इसे एक मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित किया गया है। इन स्कूलों में जॉयफुल लर्निंग क्लास, मल्टी-प्लेस्टेशन, स्मार्ट इंटरेक्टिव पैनल, गूगल फ्यूचर क्लासरूम, STEM रोबोटिक्स लैब और साउंड सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए स्कूलों का कायाकल्प, खेलकूद की व्यवस्था और आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बच्चे हमारे भविष्य हैं, और उनके चेहरे की मुस्कान मुझे नई ऊर्जा देती है। उनके विकास से जुड़े हर संसाधन उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *