-सरोजनी नगर तहसील में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक
लखनऊ। शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सरोजनीनगर तहसील में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जो के विरुद्ध चल रही कार्यवाही के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) राधेश्याम, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ शुभी सिंह, संयुक्त सचिव (एलडीए) सुशील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।बैठक के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि सात गाँवो को पहले चरण में 70 गाटो का सर्वे करा लिया गया है। जिसके क्रम में उन्होंने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भूमि की पैमाइश के लिये बनाई गई स्पेशल टीम के द्वारा सरकारी भूमि के सर्वे में तेजी लाये। सर्वे किये गये भूमि का चिन्हाकन/सीमांकन कराते हुए संबंधित भूमि को अपने स्वामित्व में लेते हुए, उक्त भूमि पर बोर्ड व पत्थर गाड़ते हुए सरकारी भूमि को सुरक्षित किया जाये।इसके पश्चात मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के अवैध प्लाटिंग व फर्जी टाऊन शिप को चिन्हित करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने मार्गो/चकमार्गो पर जानवरो को न बाधने को लेकर प्रतिबंधित किया जाने के निर्देश दिये। सर्वे के लिए बनाई गई स्पेशल टीम के प्रभारी द्वारा नियमित रूप से की जारी कार्यवाही की मॉनिटरिंग करते रहें। नगर निगम व राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर रहते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे। पैमाइश के दौरान अवैध अतिक्रमण मिलने पर तत्काल ध्वस्तीकरण कराते रहे।
सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप बांटी गई औषधिया ,फाइलेरिया रोगियों को बताए गए बचाव के उपाय वितरण किए गए सामान
फाइलेरिया रोगियों के लिए कैंप लगाकर औषधीय वितरण की गई और फाइलेरिया से बचाव के उपाय भी बताए गए। शुक्रवार को सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया रोगियों के मारबिटी मैनेजमेंट कैंप का आयोजन किया गया कैंप में रोगियों को बाल्टी टब, मग, तौलिया , साबुन और आवश्यक औषधियां उपलब्ध कराई गई। कैंप में आए रोगियों एवं आशा बहुओं को अधीक्षक चंदन यादव ने बताया कि यह बीमारी क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है, इस बीमारी से प्रभावित व्यक्ति के अंगों में सुजन एवं पीड़ा होती हैं यदि इस बीमारी का समुचित प्रबंधन ना किया जाए तो विकलांगता भी हो सकती हैं। कार्यक्रम में डॉ चंदन यादव के साथ हरीश कुमार आकाश आनंद सर्वेश्वर प्रताप सिंह नमित शुक्ला आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
सेंध काटकर लाखों रुपए का दुकान से कापर केबिल चोरी
-27 जुलाई को आधा दर्जन दुकानों के चोरों ने तोड़े थे ताले, फिर भी पुलिस नहीं चेती
बंथरा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।पांच दिनों में सात चोरों की घटनाएं होने से लोगों में भय उत्पन्न होने लगा है।लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे एक दुकान से चोर लाखों रुपए कॉपर का केबल और रुपए चुरा ले गए। चोरों ने सेंध काटकर लाखों रुपए कीमत का कॉपर केबिल तथा हजारों रुपए की गदी उठा ले गए।चोरी की वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। विकास शुक्ला ग्राम बनी बंथरा में ऐंजल ट्रेडर्स नाम की फॉर्म जगनायक सिंह के टीन सेट बने कमरे में किराए पर लेकर संचालित कर रहे हैं। विकास शुक्ला का कहना है कि मेरी फर्म से दूरसंचार संबंधित उपकरण केबिल आदि की बिक्री की जाती है। दुकान से 31 जुलाई की रात्रि लगभग 11:15 बजे जब हमारे कर्मचारी दुकान बंद कर अपने घर चले गए तो उसके बाद मेरी दुकान में चोरों ने 10 से 12 बंडल कॉपर केबिल तथा 20000 नगदी पीछे की दीवार की ईंट हटाकर दुकान के अंदर घुसकर चोरी की। जिसकी जानकारी 1 अगस्त को जब कर्मचारियों ने दुकान खोली तथा आशंका होने पर जब अपने सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला की 31 जुलाई की रात 11:58 बजे बारी-बारी से दो चोरों ने उपरोक्त सामान चोरी किया है। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने बंथरा थाने पर चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए प्रार्थना पत्र दे दिया है। पुलिस चोरी की घटना की जांच-पड़ताल कर रही हैं। ज्ञात होगी बीती 27 जुलाई को ग्राम सभा बनी में आधा दर्जन दुकानों में का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया था। जिसमें चोरों को दो स्थानों पर सफलता भी मिली थी। चार जगहों पर केवल चोर ताला की तोड़ पाए थे। हैरानी की बात यह लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे चोरों ने आधा दर्जन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया और उसके बावजूद थाने की पुलिस इसको गंभीरता से नहीं लिया और एक बार फिर लखनऊ कानपुर हाईवे के किनारे स्थित दुकान में लाखों रुपए का केबल और नगद धनराशि चोर चोरी करने में सफल रहे।
सर्वेंद्र को सौपा गया सैफई मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज का प्रभार
बंथरा क्षेत्र की ग्राम सभा दादूपुर निवासी सर्वेंद्र सिंह चौहान को सफाई इटावा स्थित मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज का प्रभार सौंपा गया है। अभी तक सर्वेंद्र क्रीड़ा अधिकारी सुल्तानपुर के पद पर कार्यरत थे। जिन्हें शासन द्वारा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफई के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।https://aajnational.com
BY:A,K.SINGH
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS