Breaking News

मोहनलालगंज:मातहतों ने नये ACP रजनीश वर्मा का स्वागत कर किया राधा रमण सिंह को विदा,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज सर्किल  में हुआ विदाई समारोह का आयोजन,नवनियुक्त एसीपी रजनीश वर्मा ने गिनाई प्रथमिकतायें 

लखनऊ।मोहनलालगंज सर्किल के नए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा का मातहतो ने पुष्प गुच्छ भेटकर जोरदार स्वागत किया,वही पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर द्वारा हटाये गये सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह को शुक्रवार को मातहतो ने विदाई दी।विदाई और स्वागत समारोह में नवनियुक्त एसीपी रजनीश वर्मा समेत मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आलोक राव,निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी समेत भारी स्टॉफ मौजूद था। एसीपी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों ने स्थान्तरित एसीपी राधा रमण सिंह को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई दी। एसीपी राधा रमण सिंह कों पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर ने मोहनलालगंज सर्किल से हटाकर  विभूतिखंड सर्किल भेजा है ।विदाई और स्वागत समारोह में मौजूद थाना प्रभारी  आलोक राव व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व विवेक कुमार चौधरी ने नए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा का जोरदार स्वागत किया,इस मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ दिया ।नए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सरकार की उपलब्धिया गिनाई और मातहतों के साथ बैठक कर सरकार की मंशा के मुताबिक कार्य करने तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।

बाइक से गिरकर मजदूर की मौत

निगोहां थाना क्षेत्र के मगटंईया गांव के पास बीते गुरूवार को तेज रफ्तार  बाइक से गिरकर घायल मजदूर की शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान लोकबंधु अस्पताल में मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।
ज्ञात हो निगोहां क्षेत्र के कुशमौरा निवासी मजदूर रामनरेश (40 वर्ष) गुरुवार शाम बेनीगंज गांव में रहने वाले श्री केशन की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपनी बाइक से वापस घर लौट रहे थे,जैसे ही बाइक से वो मंगटइया गांव के पास स्थित रेड रोज स्कूल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर वो बाइक समेत गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।अन्तिम संस्कार से लौट रहे अन्य लोगो ने सड़क पर मजदूर को घायल पड़ा देख उसके परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंवे परिजन घायल मजदूर को इलाज के लिये लोकबंधु अस्पताल लेकर गये,जहां भर्ती कर इलाज के दौरान शुक्रवार को मजदूर ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज कर मामले की जाँच कर रही है ।

सदिग्धं परिस्थितियों में किशोर लापता

मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी राजू गौतम ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका 15वर्षीय बेटा सचिन बीते माह की 23 जुलाई को सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया था काफी खोजबीन के बाद भी नाबालित बेटे का कुछ भी पता नही चल सका है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी गयी है।

एसीपी के आदेश पर महिला से मारपीट कर धमकाने के आरोपी भाईयो पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी  से उनके कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत महिला विमलेश शर्मा निवासी कस्बा मोहनलालगंज ने बताया विपक्षी संदीप व उसके भाई विक्रम उर्फ विक्कू निवासीगण ग्राम निगोहां ने 30अप्रैल को उससे ढाई प्रतिशत ब्याज पर 58 हजार रूपये लिये थे लेकिन तय समय पुरा होने के बाद भी पैसे वापस नही किये,पैसे मंगाने पर आरोपियो ने उसे जान से मारने की धमकी दी,यहि नही दबंग किस्म के आरोपी उसे फोन कर धमकाते है ओर गाली-गालौज करते है यही नही आरोपी अपने साथियो संग मारपीट भी कर चुके है‌।एसीपी ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर आलोक राव को तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर दो नामजद समेत एक अज्ञात आरोपी पर पैसे हड़पने,मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

किसान की जमीन जबरन कब्जा करने का प्रयास करने वाले बिल्डर व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज के संत जुड्स चर्च निवासी टाइटस डिसूजा ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया ग्राम गौरा में उसने गांटा स०-1538 की भूमि खरीदकर उसमे कमरे बनाकर बाउड्री करा दी थी,उनकी भूमि के पीछे प्लाटिंग कर रहे बिल्डर नितिन कुमार ओबराय व अमित कुमार वर्मा निवासी अलीगंज,लखनऊ ने अपने साथियो संग मिलकर 31जुलाई को जमीन पर लगे गेट का ताला तोड़कर जेसीबी मशीन से बाउड्री तोड़कर जबरन प्लाटिंग के लिये रास्ता बनाने का प्रयास किया यहि नही आरोपी बिल्डर ने उसकी जमीन पर लगे दो हरे शीशम के पेड़ भी चोरी से काट लिये।पीड़ित ने पुलिस से बताया आरोपी बिल्डर स्थानीय गुंडो व दबंगो के साथ मिलकर उसके ऊपर जबरन जमीन बेचने का दबाब बना रहे है ओर जमीन ना देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है,बिल्डर की दबगंई से उसका पुरा परिवार दहशत में है।पीड़ित ने बिल्डर से पूरे परिवार को जान का खतरा भी बताया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर जांच के बाद बिल्डर व उसके साथी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

गरीबो के निर्माणधीन आशियाने ढहाने पहुंची राजस्व टीम ग्रामीणो के विरोध के बाद वापस लौटी

नगराम के समेसी मजरा कंचनखेड़ा गांव में बंजर भूमि पर गरीबों के नव निर्मित निर्माणाधीन आशियानों को बुलडोजर लेकर पुलिस फोर्स के साथ ढहाने पहुंची मोहनलालगंज राजस्व टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटे गई। एसडीएम मोहनलालगंज ग़रीबों के आशियानों के ढहाने की कार्रवाई से इंकार किया है। शुक्रवार को दोपहर राजस्व निरीक्षक नगराम शिवनारायण सिंह,हल्का लेखपाल समेसी आलोक कुमार गुप्ता नगराम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर कंचन खेड़ा गांव में नव निर्मित गरीब किसान रामकुमार धीमान,मैकू धीमान व खुशीराम की दीवार को ढहाने पहुंची थी इस बीच मौके पर काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया विरोध को देखकर राजस्व टीम व पुलिस मौके से बुलडोजर लेकर लौट गई वहीं कुछ देर बाद थाने से काफी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पुनः मौके पर ढहाने पहुंची राजस्व टीम पर रामकुमार धीमान, मैकू, सहित मौजूद ग्रामीणों ने आशियाना ढहाने की एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिससे राजस्व टीम को बैरंग लौटना पड़ा। राजस्व निरीक्षक नगराम शिवनारायण सिंह ने बताया कि कंचन खेड़ा स्थित भूमि गाटा संख्या 1529 रकबा 0,101 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है इस भूमि पर पूर्व में एएन एम सेंटर बना था जो निष्प्रियोज है शेष जमीन पर रामकुमार, मैकू, खुशीराम नया निर्माण करवा रहे थे जिससे समेसी निवासी संजय जायसवाल व राजू जायसवाल ने तहसील में शिकायत की थी राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पुलिस फोर्स कम होने से ढहाया नहीं जा सका है तहसील जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वहीं मैकू, रामकुमार सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी गाटा संख्या भूमि पर शिकायत कर्ताओं के मकान व शौचालय टैंक बने हैं बावजूद मिली भगत से राजस्व टीम एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। वहीं एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा का कहना है कि बुलडोजर से आशियाना ढहाने की कार्रवाई की जानकारी अबतक मुझे नहीं है ।https://aajnational.com

BY:ANUPAM MISHRA

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *