लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी समेत उपनिरीक्षको व राजस्वकर्मियो की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।पहली शिकायत महिला मंजू सिंह निवासी हरकशगंढी ने करते हुये बताया गौरा गांव में पति ने 2013 में एक प्लाट खरीदा था ओर प्लाट पर कब्जा भी ले लिया था,किसके बाद पति की मौत हो गयी। प्लाट के क्रेता संतोष कुमार,राम कुमारे,रामरती,कुसुमा,सनेही ने प्लाट पर जाने का 25फिट चौड़ा मूल रास्ता जबरन बंद कर दिया।रास्ता खोलने की बात कहने पर और पैसो की मांग कर गाली-गालौज करते है,और मेरे इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी भी देते है।एसडीएम ने पीड़िता की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत महिला सर्वेश कुमारी निवासी भैदुवा ने करते हुये बताया उसके पिता के पुराने खंडहर मकान पर विपक्षी संतोष,पप्पू,सनेही घूरा डालकर व पिलर खड़ा कर कब्जा कर लिया है ओर विरोध करने पर उक्त विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये।एसीपी रजनीश वर्मा ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।
दुकानदार पिता-पुत्र ने युवक को पीटा,मुकदमा
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कल्लीपूरब मजरा टिकरा गांव निवासी प्रदीप कुमार ने बताया बीते बुधवार की रात सवा दस बजे के करीब दुकान पर पान मसाला लेने गया था जहा पर गांव के ही रहने वाले अजीत से उसका कुछ विवाद हो गया ओर एकराय होकर दुकानदार सुधीर व उसके पिता अम्बरदास व अजीत ने गाली-गालौज करते हुये उसकी लाठी-डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी भी दी।घायल अवस्था में युवक ने परिजनो के साथ अस्पताल पहुंचकर इलाज कराने के बाद पुलिस से शिकायत कर आरोपियो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
REPORT BY:ANUPAM MISHRA
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS