- REPORT BY:ANUPAM MISHRA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के भरसंवा गांव में बुधवार को एक निजी फार्म हाउस में पिता के साथ डाले से सामान उतारते समय एचटी लाईन की चपेट मे आने से इकलौते बेटे की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के भरसवा गाँव में जय प्रकाश अपने परिवार के साथ रहते है वो एक फार्म हाउस की देखरेख करते है।पिता जय प्रकाश ने बताया फार्म हाउस मे निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे बेटा आकाश दीप(16वर्ष) हाथ बटता था,बुधवार को डाले से ट्रेडर्स का सामान आया था जिसे बेटा उनके साथ उतार रहा था.डाले से लोहे की सीढी उतारते समय वो ऊपर से गुजरी ग्यारह हजार वोल्टेज की एचटी लाईन में छू गयी जिसके बाद तेज धमाका हुआ ओर हाईवोल्टेल करने की चपेट में आकर बेटा गम्भीर रूप से झुलस गया।मरणासन्न हालत में बेटे आकाश दीप को पिता निजी वाहन से सीएचसी मोहनलालगंज लेकर पहुंचा जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद मौके पर कोहराम मच गया मां कौशल्या व पिता जय प्रकाश इकलौत बेटे के शव से लिपटकर बिलख पड़े।वही बहनो बहन काजल, नेहा, शिवी के भी आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे।मृतक आकाशदीप मोहनलालगंज कस्बे में स्थित काशीश्वर इंटर कालेज में दसवी कक्षा में पढता था।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक आकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।