-ठेकेदार की लापरवाही और पीएनसी अधिकारियों की अनदेखी से नहीं पूरा हो सका कार्य
-
REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। बंथरा में हाईवे सड़क के किनारे बन रहा नाला नौ दिन चले अढ़ाई कोस की तर्ज पर इसका कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों के लिए नाना प्रकार की परेशानियां बनी हुई है, वही सबसे अधिक समस्याओं से अगर किसी को जूझना पड़ रहा है तो वो व्यापारी वर्ग है। इस खुद पड़े हुए नाले का पूरा निर्माण कार्य न होने से आधा अधूरा रह जाने के कारण व्यवसाय काफी समय से चौपट हो रहा है। जिसको लेकर लोगों में नाले का निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार के प्रति आक्रोश भी बना हुआ है।लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य में लगी संस्था के कर्मियों की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं । हाईवे सड़क किनारे नाला निर्माण करवा रहे ठेकेदार की मनमानी पूरी तरह दिखाई दे रही है। लखनऊ कानपुर हाईवे किनारे हो रहे नाले का निर्माण कार्य बेतरतीब तरीके से किया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन हादसे भी हो रहे हैं और स्थानीय लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही है। बंथरा थाने से करीब एक किलोमीटर पहले तेल डिपो के पास लखनऊ से कानपुर जाने वाले छोर पर दीपावली के पहले नाला बनाने के लिए खुदाई हुई थी। कुछ मीटर तक नाला बनाकर उसकी छत ढाल दिया गया, लेकिन करीब बीस मीटर नाले का निर्माण आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसको सही नहीं किया गया। जहां छत की ढलाई भी हुई है वहां पर भी नाले के लिए निकाली गई मिट्टी की भराई कर उसे ठीक नहीं किया गया। जिसके चलते नाले किनारे बने गड्ढे सड़क से निकलने वालों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई लोग इस आधे अधूरे नाले में गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। लोगों ने बड़ा हादसा होने की आशंका भी व्यक्त की है। इसके अलावा लोगों ने बताया कि जहां नाला खुदाई पड़ा है वहां के लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों के व्यापार भी चौपट हैं। स्थानीय निवासियों का कहना हैं कि नाले का निर्माण पूरा कर किनारे मिट्टी की भराई करा दी जाए तो व्यापारियों का जो नुकसान हो रहा है वो बच जाए और इसके चलते जो हादसे हो रहे हैं वो भी न हो। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में ठेकेदार जो लापरवाही बरत रहा है वो ठीक नहीं है। उसे नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। ज्ञात हो कि ठेकेदार की लापरवाही की वजह से तमाम लोगों के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। जिसकी वजह से उनको आर्थिक झटका भी लगा है, लेकिन इसके बावजूद ना तो ठेकेदार अपनी जिम्मेदारी समझते हुए निर्माण कार्य में तेजी ला रहा है। जिसके चलते नाले का निर्माण कार्य कक्षम गति से चल रहा है। कंपनी के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हुए हैं इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।जिससे क्षेत्र के लोगों को कई कठिनाइयां से गुजरना पड़ रहा है।
शिक्षा शक्तिशाली हथियार जिसका उपयोग कहीं कर सकते हैं-अरुण
-क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में वार्षिक उत्सव (कारवां)का हुआ आयोजन
रविवार को सरोजनीनगर के शान्ति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में वार्षिक उत्सव (कारवां) एवं मेधावियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चेयर मैन इ० योगेंद्र सचान एवं उनकी माता जी और आये हुए अथितियों अरुण कुमार सिन्हा (सेवानिवृत्त आईएएस), डॉ० राजेश प्रजापति (आईएएस). डॉ० श्रेया प्रजापति, बी०आर० वर्मा (सेवानिवृत्त डी०आइ०जी०), आर एल निरंजन (सेवानिवृत्त डिप्टी एस०पी०), मुनीश गंगवार (सेवानिवृत्त सी जी एम् नाबार्ड) ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया और स्वयं के भविष्य को बदलने के लिए कर सकते हैं। छात्र छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। यदि अपने चुने हुए लक्ष्य को हासिल करने के लिए समर्पण, अनुशासन और पूरे दिल से करेंगे तो निश्चित ही लक्ष्य में सफलता जरूर मिलेगी। इस अवसर पर डॉ० राजेश प्रजापति (आईएएस) ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि शिक्षा जीवन को कई तरीकों से बदल देती है यह व्यक्ति के ज्ञान, समझ और अनुभव को विस्तारित करती है। कॉलेज के चेयर मैन इ० योगेंद्र सचान मेधावियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों के लिए अपने गहन और सफल करियर बनाने के समय अर्जित ज्ञान, कौशल और योग्यता का पूरा उपयोग करना आवश्यक है। विपरीत परिस्थितियों में भी छात्रों को कभी निराश नहीं होना चाहिए।
सेंस ऑफ अभियान के तहत पाक कला प्रतियोगिता आयोजित
सरोजनीनगर में रविवार को तेल विपणन कंपनियों द्वारा 5 मार्च 2024 को शुरू किए गए बुनियादी सुरक्षा जांच अभियान का उद्देश्य प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा किए गए घर-घर निरीक्षण के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक घरों को कवर करना है। एलपीजी प्रतिष्ठानों में किसी भी सुरक्षा खतरे के लिए ग्राहकों के लिए निरीक्षण निःशुल्क हैं, और पुरानी रबर ट्यूब या गैर-मानक रबर ट्यूब को रियायती मूल्य पर बदला जा रहा है। अब तक, 8 करोड़ से अधिक घरों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 3.5 करोड़ रबर ट्यूब बदली गई हैं।इस अभियान के एक हिस्से के रूप में रविवार को सरोजनीनगर क्षेत्र के कृष्णालोक कालोनी फेज -2 कानपुर रोड लखनऊ पर तेल विपणन कंपनियों द्वारा “हमारी रसोई हमारी ज़िम्मेदारी” थीम के तहत खाना पकाने की प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पाक कौशल का जश्न मनाते हुए एलपीजी हैंडलिंग और खाना पकाने में सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।प्रतियोगिता में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिसमें [प्रतिभागियों की संख्या] प्रतिभागियों ने सुरक्षित एलपीजी हैंडलिंग प्रथाओं का पालन करते हुए अपनी पाक कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ए एसी पी लखनऊ अमित कुमार नागर, एस टी एफ , राज कुमार एम नर्थ सेंट्रल जॉन एच पी सी एल व शेफ यश होटल ओर्नेट के पैनल ने एलपीजी सुरक्षा, डिश की गुणवत्ता, प्रस्तुति और स्वच्छता जैसे मानदंडों पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया गया एवं इण्डियन आयल के अमित कुमार सिंह व भारत पेट्रोलिउम से दिग्विजय एच पी सी एल से वैभव कुमार सिंह ,सुनील पालीवाल कीर्ति गैस से प्रवंधक राकेश कुमार सिंह ,राजेन्द्र सिंह सहित कई क्षेत्रीय व कालोनी के सम्मानित निवासी मौजूद रहे ।प्रतियोगिता के विजेता प्रथम स्थान: ज्योति सिंह, दूसरा स्थान मोनिका सक्सेना ,अर्चना सिंह तीसरा स्थान दलजीत कौर रहीं।