REPORT BY:A.K.SINGH|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
-बांग्लादेश मामले पर चुप रहने और गाजा की घटनाओं की मुखर निंदा करने वाले, राष्ट्र की संप्रभुता के लिए संभावित खतरा – डॉ. राजेश्वर सिंह
लखनऊ। बांग्लादेश की अशांति भारत के लिए एक चेतावनी है, सीमा सुरक्षा कड़ी होनी चाहिए, पक्षपातपूर्ण नैरेटिव की जांच होनी चाहिए, सीएए को सुदृढ़ बनाया जाना चाहिए और बहुत देर होने से पहले राष्ट्रीय अखंडता और सांप्रदायिक संतुलन की रक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने चाहिए। ये मांग उठाई है सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने।डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को बांग्लादेश की ताजा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर 9 प्रमुख बिंदु रेखांकित किए।विदेशी फंडेड पत्रकारों की जांच होनी चाहिए विधायक ने लिखा विदेशी फंडिंग और विदेशी झुकाव वाले पत्रकार अक्सर ऐसी कहानियां गढ़ते हैं जो राष्ट्रीय हितों से मेल नहीं खातीं। उदाहरण के लिए, वर्तमान बांग्लादेश संकट में, जबकि प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने हिंदू विरोधी हिंसा का समर्थन करने वाले नैरेटिव को कवर किया, लेकिन वे जबरन इस्तीफे और हिंदुओं पर हमलों पर चुप रहे। ऐसे पक्षपाती आउटलेट्स पर निगरानी की जरूरत है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने आगे लिखा बांग्लादेश में चल रहे हिंदू विरोधी नरसंहार के दौरान, प्रमुख भारतीय कथित ‘धर्मनिरपेक्ष’ आवाज़ें, एमनेस्टी इंटरनेशनल और यूएससीआईआरएफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन स्पष्ट रूप से चुप थे। इसके विपरीत, इन संस्थाओं ने गाजा में घटनाओं की मुखर रूप से निंदा कर अपने चयनात्मक दृष्टिकोण को उजागर किया। पक्षपाती और तथाकथित “भारत के स्वघोषित धर्मनिरपेक्ष लोगों” पर कड़ी नजर रखी जानी चाहिए क्योंकि वे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता के लिए संभावित खतरे है।हिंदू जनसंख्या में गिरावट निरंतर सतर्कता की आवश्यकता विधायक ने आंकड़े प्रस्तुत कर बांग्लादेश में तेजी से घटती हिंदू आबादी को भारत के लिए खतरनाक बताते हुए लिखा, बांग्लादेश में हिंदू आबादी 1951 में 22.5% से घटकर आज लगभग 7.5% रह गई है। हिंसा, भेदभाव और जबरन प्रवासन से प्रेरित जनसंख्या में भारी गिरावट लक्षित जनसांख्यिकीय क्षरण की स्पष्ट कहानी कहती है। इसी तरह की प्रवृत्ति भारत में भी दिखाई दे रही है, जहां हिंदू आबादी 1951 में 84.1% से घटकर 2011 में 79.8% हो गई है। हिंदुओं की यह गिरावट कुछ राज्यों में तो खतरनाक रुझानों को इंगित करती है।डॉ. सिंह ने राज्यों का उल्लेख करते हुए आगे जोड़ा केरल- 1951 में हिंदू जनसंख्या 61.6% थी जो 2011 में 54.7% रह गई, इसी तरह पश्चिम बंगाल में हिंदू जनसंख्या 1951 में 78.45% से 2011 में 70.5% रह गई, उत्तर प्रदेश में 1951 में हिंदू आबादी 84.8% से घटकर 2011 में 79.7% हो गई, ये जनसांख्यिकीय परिवर्तन निरंतर सतर्कता की आवश्यकता का संकेत देते हैं।जबरन इस्तीफों पर वैश्विक चुप्पी डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा कि बांग्लादेश की रिपोर्ट और वीडियो से पता चलता है कि हिंदू शिक्षकों, पुलिस अधिकारियों और अधिकारियों को केवल उनके धर्म के आधार पर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है, पीटा जा रहा है और अपमानित किया जा रहा है। इतने ज़बरदस्त उत्पीड़न के बावजूद, अंतर्राष्ट्रीय संगठन काफी हद तक चुप रहे हैं। यह उदासीनता संकेत देती है कि वैश्विक मानवाधिकार वकालत अक्सर चयनात्मक और राजनीति से प्रेरित होती है, जो सभी भारतीयों से पक्षपातपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टों से सावधान रहने का आग्रह करती है।सीमा पर चरमपंथी खतरों में वृद्धि सरोजनीनगर विधायक ने चिंता व्यक्त करते हुए आगे लिखा शेख हसीना के संभावित निष्कासन के साथ, पाकिस्तान से मजबूत संबंध वाले जमात-ए-इस्लामी जैसे चरमपंथी समूह बांग्लादेश में अपनी पकड़ बना रहे हैं। इससे बांग्लादेश के साथ भारत की 4,096 किलोमीटर लंबी खुली सीमा पर घुसपैठ और सुरक्षा खतरों का खतरा बढ़ गया है।आर्थिक संबंधों पर प्रभाव बांग्लादेश के साथ आर्थिक संबंधों पर चिंता व्यक्त करते हुए डॉ. सिंह ने आगे लिखा शेख हसीना के शासनकाल में, बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार था, जिसका द्विपक्षीय व्यापार 13 अरब डॉलर तक पहुंच गया था। सत्ता परिवर्तन और बढ़ती भारत विरोधी भावनाएँ इन आर्थिक संबंधों को खतरे में डाल सकती हैं।जलवायु शरणार्थी संकट डॉ. सिंह ने आगे लिखा जलवायु परिवर्तन के कारण 2050 तक बांग्लादेश की 11% भूमि के जलमग्न होने का खतरा है, जिससे संभावित रूप से 1.8 करोड़ लोग विस्थ…
बैंक में अपराधियों ने किया चोरी का प्रयास
बीती रात बिजनौर थाना क्षेत्र में बेखौफ शातिर बदमाशों ने एक बैंक शाखा में घूसकर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। अखिल कुमार वर्मा पुत्र भगवान शरन वर्मा ने शाखा प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बिजनौर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मंगलवार को जब बैंक परिसर को खोला गया तो पता चला कि बाहर की खिड़की की ग्रिली टूटी हुई है। शाखा को देखने के बाद मालूम हुआ कि अपराधियों ने शाखा के सेफ रुम का ताला तोड़कर सेफ को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि व्यक्ति सेंध मारी करके लगभग 4:20 बजे प्रातः बैंक के अंदर गया था।
लकडकटो पर वन विभाग की कार्यवाही, जुर्माना ठोका मुकदमा लिखाया
-काजी खेड़ा में बिना पूछे चोरी से बुजुर्ग विधवा के काटे लें गए पेड़
बीते सोमवार को बंथरा क्षेत्र में लकड़ी माफिया ने अवैध तरीके से हरे पेड़ों को काटकर बेचा गया। इससे लगभग चार दिन पहले भी प्रतिबंधित पेड़ो को काटकर लकड़ी माफिया उठा ले गए थे, जिसमें क्षेत्रीय वन विभाग की संलिप्तता थी, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इन मामलों में जब डीएफओ ने हस्तक्षेप किया उसके बाद सरोजनीनगर के वन विभाग क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी हरकत में आयें नहीं तो मामले में लीपापोती करने में लगे हुए थे। डीएफओ के संज्ञान में लेने के बाद जुर्माना एवं मुकदमा लिखवाने की कार्यवाही करने के लिए कमचारियों को विवश होना पड़ा है।बंथरा थाना क्षेत्र में लकड़ी के ठेकेदारों ने बिना किसी परमिशन के अवैध तरीके से दो गांवों में प्रतिबंधित आम सहित अन्य करीब एक दर्जन पेड़ों को काटकर उठा ले गए थे। ग्राम सभा गोदौंली और काजी खेड़ा में प्रतिबंधित हरे फलदार पेड़ों को लकड़कटे आरा चलाकर धाराशाही कर दिया था। बताया जाता है कि काजी खेड़ा में आम के पेड़ों को लकडकटों ने चोरी से काटकर बेचे लिया जिसकी जानकारी बागवान को भी नहीं थी। यह हरियाली के दुश्मन कितने शातिर है एक तो बिना परमिशन के लिए प्रतिबंधित पेड़ों को काटकर उठा ले जाते हैं, वही किसान बागवान से बिना किसी बात किए ही चोरी से पेड़ों को काटा जा रहा है।सरोजनीनगर रेंजर देवेंद्र चंद पंत बताते है कि काजी खेड़ा में एक बुजुर्ग विधवा के पेड़ थे जिन्हें चोरी से लकड़ी माफियाओं ने काटकर बेचे लिए इसकी जानकारी विधवा को भी नहीं थी चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है, गोदौंली में काटें गए पेड़ों पर जुर्माना लगाया गया है और मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी है।
एक संदिग्ध को पहरेदारों ने पकड़कर पुलिस को दिया
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनी में बदमाशों के आतंक से परेशान गांव लोग रात में पहरा दे रहे थे।इसी दौरान आधी रात में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे पहरा दे रहे लोगों ने पकड़कर पुलिस को दे दिया था।उसे थाने ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। बनी में रात लगभग 12:30 बजे लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर सई नदी पर बने नये पुल के ऊपर मोटरसाइकिल खड़ी करके रेतेश्वर मंदिर में ताक-झांक कर रहा था। पहरा दे रहे लोगों को व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में उसे मंदिर में इधर-उधर तांक-झांक करते देखा तो पहरेदारी कर रहे लोगों को शक हुआ कि कहीं मंदिर में चोरी करने आया चोर तो नहीं है। जिसे पकड़ लिया और 112 नंबर पुलिस को सूचना सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस बंथरा थाने ले गई थी। थाना प्रभारी राम सिंह ने बताया कि पकड़े व्यक्ति का नाम उमेश निषाद पुत्र ओमप्रकाश निषाद थाना बिल्हौर जनपद कानपुर का रहने वाला है इसकी क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बिल्हौर थाने से संपर्क किया गया है परंतु इसकी कोई क्राइम हिस्ट्री नहीं है यह गंजे का शौकीन है और बहुत बड़ा नशेड़ी है अपने साल की गाड़ी बिना बताए उठा कर लेकर चला आया था।
दबंगों ने छात्र के साथ मारपीट कर सिर फोड़ा
स्कूल में छुट्टी के समय घर आ रहें छात्र को बुरी तरह से मारपीट कर दबंग ने सिर फोड़ दिया और पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं।अमित कुमार पुत्र चंद्रभूषण प्रसाद रुस्तम बिहार कालोनी थाना कृष्णा नगर सरोजनीनगर थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरा पुत्र आयुष राज उम्र लगभग 16 वर्ष जो थाना क्षेत्र के रेड रोज पब्लिक स्कूल टीपीनगर के विष्णु लोक कालोनी में संचालित है। आयुष राज स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है जिसे करीब दो बजे छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर कुछ लड़कों ने पहले कुछ बातचीत की उसके बाद घेरकर लात-घूंसों से मार-पीट करने लगे। जिससे मेरे बेटे के सिर में गंभीर चोट आई है एवं चेहरे आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी हैं। अमित ने बताया कि मेरे बेटे आयुष राज के सिर काफी खून निकला है और मेरा बेटा उनमें से एक को पहचानता है जिसका नाम प्रियांशु सोनी हैं जो रेड रोज स्कूल का पूर्व छात्र हैं जिसने करीब एक वर्ष पहले ही 12 वीं की परीक्षा पास की थी। उन्होंने बताया कि प्रियांशु के साथ ही उसके साथी जो 10-12 लोग थे किसी तरह मेरे बेटे को बचाया। पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।