- REPORT BY:ANUPAM MISHRA|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क
-मोहनलालगंज पुलिस के हत्थे चढे तीन शातिर बदमाश,लुट व चोरी की चार घटनाओ का खुलासा,माल बरामद
-एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा अन्य की तलाश जारी,जल्द होगी गिरफ्तारी
लखनऊ।राजधानी के मोहनलालगंज,पीजीआई व सरोजनीनगर थाना क्षेत्रो में बीते सोमवार को 12 घंटो के अंदर चोरी व लूट की चार वारदातो को अजांम देकर फरार हुये बैखोफ बदमाशो के तीन साथियो को गुरूवार को मोहनलालगंज पुलिस ने दबोचकर उनके पास से दो बाइको समेत लूटा गया एक मोबाइल फोन व नगदी व अन्य सामान बरामद किया।पुलिस ने तीनो बदमाशो को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।वही फरार एक बदमाश की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया बीते सोमवार देर रात साढे दस बजे के करीब मोहनलालगंज के डेबरिया भरसवा गांव के पास साइकिल से घर जा रहे निजी कम्पनी के कर्मचारी प्रियांशु निवासी कुशमौरा थाना निगोहां से दो बाइक सवार चार बदमाशो ने पिटाई कर वेतन का 12हजार रूपये व मोबाइल फोन छीन कर भाग निकले थे.दूसरी घटना मगंलवार की सुबह बैखोफ बदमाशो ने अजांम देते हुये जल जीवन मिशन के अन्तर्गत गोविंदपुर में बन रही पानी की टंकी के पम्प हाउस में लगा इनवर्टर व बैट्रा चुरा ले गये थे.दोनो ही घटनाओ के पीड़ितो की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के विरूद्व लूट व चोरी की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उक्त घटनाओ के खुलासे के लिये इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमो को लगाया गया था.सर्विलांस टीम की मदद से गुरूवार की सुबह पुलिस टीमो ने मीनापुर गांव के पास से तीन शातिर बदमाशो को धर दबोचा जब कि उनका एक साथी भाग निकला,थाने लाकर कड़ाई से पुछताछ करने पर बदमाशो ने अपना नाम शिवम यादव,रोहित यादव,राहुल गौतम निवासीगण गिलशाहमऊ थाना असोहा जनपद उन्नाव व फरार साथी का नाम अनिल निवासी दीवानखेड़ा मजरा कालूखेड़ा थाना असोहा बताया।गैंग के सरगना शिवम यादव ने पुछताछ में सोमवार-मगंलवार की मध्यरात्रि मोहनलालगंज में एक लूट व चोरी की व सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालक से चार हजार रूपये व मोबाइल फोन लुटने व पीजीआई से घर के बाहर खड़ी अपाचे बाइक चुराने की घटना को अपने साथियो के साथ अजांम दिया था।पुलिस ने तीनो बदमाशो की निशानदेही पर चोरी की गयी बाइक व इनवर्टर व बैटरा व लूट गया मोबाइल फोन व 8800रूपये बरामद किये।पुलिस दबोचे गये बदमाशो के फरार साथी अनिल की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी है।एसीपी ने चारो घटनाओ का सफल अनावरण करने वाले इंस्पेक्टर आलोक राव,दारोगा साजिद अली,रजनीश कुमार,आशुतोष दीक्षित,कास्टेबल गीतम सिंह,अमित कुमार,मो०आरिफ की पीठ थपथपाकर बंधाई दी।
पांच दिन पहले ही जेल से छूटा था गैंग का सरगना शिवम…..
इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया लूट व चोरी की घटनाओ को अजांम देने वाले गैंग का सरगना शिवम यादव बीते शनिवार को ही जेल से छुटा,पीजीआई पुलिस ने उसे कुछ महीने पहले एक चोरी के मुकदमें में जेल भेजा था,जेल से छुट कर आने के बाद उसने अपने गैंग के रोहित यादव,अनिल यादव व राहुल गौतम के साथ एक ही दिन में 12घंटो के अंदर तीन थाना क्षेत्रो में लूट व चोरी की चार वारदातो को अजांम देकर भाग निकला था,गुरूवार की सुबह वो फिर अपनी गैंग के साथ चोरी की घटना को अजांम देने आया था तभी पुलिस टीमो ने सरगना समेत तीन बदमाशो को दबोच लिया।
चोरो ने पान की गुमटी का ताला तोड़कर नगदी उड़ाई
निगोहां थाना क्षेत्र के हरिवंशखेड़ा निवासी प्रेमचन्द्र ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया वो अपने गांव की मोड़ पर पान की गुमटी चलाकर उससे होने वाली कमाई से अपने परिवार के लिये रोटी का जुगाड़ करते है,बीते बुधवार की देर रात बैखोफ चोरो ने गुमटी का ताला तोड़कर 2600रूपये नगद व सामान चुरा ले गये।गुरुवार की सुबह वो गुमटी खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देख उसके होश उड़ गये.जिसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी.तब जाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
फौजी व मध्यमवर्गीय परिवारो के आशियानो को बचाने को भाकियू धर्मेन्द्र गुट आया आगे
-भाकियू धर्मेन्द्र गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलाधिकारी को सौपेगे ज्ञापन,कहा अधिग्रहण के नाम पर लोगो के आशियानो को टूटने नही देगे
अवध विहार योजना के अन्तर्गत आने वाली ग्रामसभाओ अहिमामऊ,सरसवां व हरिहरपुर गांवों में फौजी परिवारों और मध्यमवर्गीय परिवारों के बने घरों को अवैध बताकर गिराने समेत किसानो की जमीनो को कब्जे में लेने के लिये अधिग्रहण के नाम पर अवध बिहार योजना के अधिकारियो की मनमामी से नाराज भाकियू धर्मेन्द्र गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने चेतावनी देते हुये शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन देने की बात कही है।राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने कह अवध बिहार योजना के अफसर अधिग्रहण के नाम पर फौजी व मध्यमवर्गीय परिवारो के घरो को गिराने व किसानो की जमीन कब्जा करने के प्रयास में लगे है जो गलत है,जिला प्रशासन अवध बिहार योजना के अफसरो की मनमानी को समय रहते नही रोकता है तो क्षेत्रीय किसानो व मध्यमवर्गीय परिवारो के साथ वो बड़ा प्रदर्शन करने के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।वो किसी भी हालत में लोगो के सपनो के आशियानो को उजड़ने नही देगे।
जन शिक्षण संस्थान ने शिक्षको को किया सम्मानित
मोहनलालगंज में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि नवजीवन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य आर सी त्रिपाठी जी को जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के प्रबंधक सुंदरम पांडे ने फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि आर सी त्रिपाठी ने कहा कि एक शिक्षक जीवन को दिशा दिखाता है,जो अज्ञानता के अंधकार को दूर करता है। शिक्षक ही हैं जो हमें अच्छे नागरिक बनाने में मदद करते हैं,और समाज के लिए उपयोगी बनाते हैं।साक्षरता निकेतन के प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक अवधेश कुमार ने प्रशिक्षकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा ने कहा कि युवाओं को अपना समय प्रबंधन कर लग्न मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए।इस मौके पर आईपी गुप्ता,रिटायर्ड सैनिक अजीत यादव,शिवम साहू मौजूद रहें।
शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति
निगोहां के संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी विद्यालय के हेड बॉय तन्मय यादव तथा हेड गर्ल आयुषी त्रिवेदी के मार्गदर्शन में विद्यार्थी परिषद तथा समस्त विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग के साथ प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय क्रास्ता, मुख्याध्यापिका फ्लासी डिसूज़ा, शिक्षिका ट्रीज़ा, रीना तिवारी, रागिनी मिश्रा तथा संतोष कुमार के द्वारा डॉ. राधा कृष्णन सर्वपल्ली जी के चित्र पर श्रद्वासुमन अर्पित किये।विद्यालय प्रधानाचार्य के द्वारा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके योगदान तथा परिश्रम के लिए कैथोलिक एजुकेशन सोसाइटी ने धन्यवाद दिया।